January 7, 2025

श्री कमलनाथ जीवन परिचय ~ Biography Of kamal Nath In Hindi

Biography Of kamal Nath In Hindi

अगर आप छिंदवाड़ा गए हैं तब आप वहां के कांग्रेस के गद्दार नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री kamal nath जी के बारे में तो जानते ही होंगे आज के बायोग्राफी क्षेत्र में हम जानेंगे उनका जीवन परिचय और उन्होंने कौन से कार्य किए जीतने के कारण वे इतने सफल राजनेता बने

प्रारंभिक जीवन | Early life

इनका जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था इनके पिता का नाम श्री महेंद्र नाथ और माता जी का नाम श्रीमती लीला नाथ है,इनका विवाह श्रीमती अलका नाथ से हुआ इनके दो पुत्र हैं,इन्होंने अपनी शिक्षा सेंट जेवियर कॉलेज. कोलकाता से बीकॉम  करके पूरी की |

राजनीतिक कैरियर | Political career

उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बात करें तो गांधी परिवार से निकटतम संबंध होने के कारण इन्हें अन्य नेताओं की तरह ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी एक तो यह काफी समृद्धि परिवार से नाता रखते थे इन्होंने सबसे पहले 1980 में छिंदवाड़ा लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता यह सिलसिला जब से शुरू हुआ जो अभी तक जारी है,उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता |

                                      राजनीतिक कैरियर | Political career  details  
                                DetailsYears
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता प्राप्त की1968
उत्तर प्रदेश के युवा कांग्रेस का प्रभार मिला1976
लोकसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए1980
दोबारा से लोकसभा के लिए चुने गए1985
एक बार फिर लोकसभा सदस्य बने1989
कांग्रेस की कमिटी की महासचिव की पद पर रहें2000-18
केंद्रीय वन और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)1991-95
केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)1995-96
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री2004-08
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री2012-14
पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद परआसीन हुए (भूतपूर्व)2018
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी की कमिटी के अध्यक्ष2023
kamal nath Political career  details  

श्री कमलनाथ जी द्वारा किए गए विकास के कार्य | Development works done by Shri Kamalnath ji

इनका परिवार पहले से ही उद्योग में जुड़ा हुआ था जिसका लाभ में आगे चलकर मिला आईए जानते हैं, उनके द्वारा विकास के कार्य जिसके कारण वह इतने  प्रसिद्ध हुए

छिंदवाड़ा विकास मॉडल

जब यह पहली बार इस संसदीय क्षेत्र से चुने गए तब छिंदवाड़ा एक आदिवासी इलाका था,इन्होंने अपने  दूर दृष्टि से इसका विकास किया,सबसे पहले इन्होंने. सड़कों का जाल बिछाया जो रिंग रोड नेशनल हाईवे कनेक्टिविटी सीधे दिल्ली से थी रोड़ों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के कारण यहां पर अनेक उद्योग धंधे आए जिससे लोगों को रोजगार मिला. छिंदवाड़ा से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं,और सीधी रेल सेवा दिल्ली के लिए है,छिंदवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज,पॉलिटेक्निक कॉलेज,फुटवियर डिजाइन सेंटर और 6 केंद्रीय विद्यालय भी यहां पर स्थित है,जिससे यहां के लोगों को सहूलियत है,और छिंदवाड़ा मॉडल देश में प्रसिद्ध हुआ | उनके द्वारा किए गए. अनेक विकास कार्य जिनके कारण छिंदवाड़ा की अलग पहचान बनी |

कमलनाथ जी को कौन-कौन से सम्मान प्राप्त हुए | Which honors did Kamalnath ji receive?

                                     
  YearsDetails
2012एशियन बिज़नस लीडरशिप से एवीएलएफ से सम्मानित
2008इकोनोमिक टाइम्स द्वारा “रिफार्म ऑफ़ द ईयर”से सम्मानित किया गया
2007एफडीआई मैगजिन और फाइनेंशियल टाइम्स बिजनेस का “पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया गया
1999ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन द्वारा आमंत्रण व्याख्यान
1991पृथ्वी सम्मेलन, रियो डी जेनेरियो में भारत का कुशल प्रतिनिधित्व करने के लिए संसद द्वारा कमल नाथ को प्रशस्ति पत्र दिया गया था
1972बांग्लादेश की आजादी में योगदान के लिए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर्रहमान द्वारा प्रशस्ति पत्र कमल नाथ को दिया गया था
2006एशियन बिज़नस लीडरशिप से एवीएलएफ से सम्मानित
Kamal nath

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने कमलनाथ जी  की बायोग्राफी के बारे में जानकारी प्राप्त   अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें

                                                       धन्यवाद. !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →