Blockchain वह टेक्नोलॉजी है,जिस पर सबसे पॉपुलर cryptocurrency bitcoin कार्य करती है,आज के पोस्ट में हम जानेंगे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में और यह कैसे कार्य करती है ?
ब्लॉकचेन क्या है ? What is Blockchain
Contents
जिस तरह से आपके रुपए का लेखा-जोखा बैंक के माध्यम से होता है,जहां आप की ट्रांजैक्शन की डिटेल सुरक्षित रहती है,उसी तरह आभासी मुद्रा जिसे क्रिप्टो करेंसी के नाम से जानते हैं,अपने लेन-देन के रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए decentralized टेक्नोलॉजी Blockchain का उपयोग करती है,इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है,कि आप इस करेंसी की डुप्लीकेट नहीं बना सकते |
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कैसे कार्य करती है ? How Blockchain Technology Works
ब्लॉकचेन कैसे काम करती हैं, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,जैसे कि आप कोई क्रिप्टो करेंसी जैसे कि bitcoin purchase करते हैं, परचेज करते ही आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन का एक block generate हो जाता है,जोकि क्रिप्टोग्राफी तकनीक द्वारा decrepit किया हुआ होता है, जिसका duplicate नहीं बनाया जा सकता अगर आप अपने बिटकॉइन को बेचना चाहते हैं,तब आप का रिकॉर्ड और नए यूजर का रिकॉर्ड दूसरे ब्लॉक में सुरक्षित रहता है,इन सब ट्रांजैक्शन का एक चैन बनता जाता है,जिसके कारण इसे ब्लॉकचेन के नाम से जाना जाता है |
ब्लॉकचेन इतिहास | Blockchain History
बिटकॉइन को आज कौन नहीं जानता इसको interduce करने वाले developer का नाम Satoshi Nakamoto था जो कि कुछ लोगों का ग्रुप था जिन्होंने बिटकॉइन को 2008 में लांच किया | बिटकॉइन जिस टेक्नोलॉजी पर कार्य करती थी, वाह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी थी बिटकॉइन के कारण ही ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी फेमस हुई और आज अनगिनत क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर नई नई डिजिटल करेंसी लॉन्च हो रही है |
Blockchain decentralized system से आप क्या समझते हैं ?
फेसबुक एक तरह का centralized server पर कार्य करता है,इससे अलग बिटकॉइन जो कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है, Decentralized computing फॉलो करती है,अगर आप कोई भी बिटकॉइन खरीदते हैं,तब उसका रिकॉर्ड नेटवर्क में कनेक्टेड कई कंप्यूटरों में सुरक्षित होता रहता है, नेटवर्क में कनेक्टेड एक सिस्टम अगर बंद भी हो गया तो बिटकॉइन के लेनदेन में कोई असर नहीं पड़ेगा इसी के कारण इस सिस्टम को decentralized blockchain technology कहते हैं |
Blockchain Networks कितने प्रकार के होते हैं ?
जिस तरह से कंप्यूटर नेटवर्क कई तरह के होते हैं,उसी तरह Blockchain Networks को भी चार भागों में बांटा जा सकता है, आइए जानते हैं, इनके बारे में :-
Public Blockchain
जिस तरह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं,उसी तरह पब्लिक ब्लॉकचेन नेटवर्क का उपयोग आप इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट होकर बिटकॉइन जो कि एक तरह का Public blockchain Network है, जहां पर आप बिटकॉइन को purchase और sell कर सकते हैं |
Private Blockchains
बिना network administrators के permission के private blockchain का उपयोग आप नहीं कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर से परमिशन लेना पड़ेगा तब आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते हैं |
Hybrid Blockchains
अगर कोई क्रिप्टो करेंसी centralized और decentralized दोनों सिस्टम को फॉलो करती है,तब उसे हाइब्रिड ब्लॉकचेन कहते हैं |
Sidechains
प्राइमरी ब्लॉकचेन नेटवर्क के सपोर्ट के लिए एक और नेटवर्क का उपयोग किया जाता है, जिसे sidechain नेटवर्क कहते हैं, इसका उपयोग करने से ब्लॉकचेन नेटवर्क की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है |
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के क्या Advantage है ?
आप पैसा निकालने के लिए बैंकिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं, जिसके लिए आपको कुछ ट्रांजैक्शन फीस और चार्जेस भी pay करने पड़ते हैं,लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी मिडिल मैन बैंक को हटाकर डायरेक्ट कंजूमर से इंस्ट्रक्शन होता है,जिससे आपके बिजनेस को फायदा होता है,साथ ही साथ ट्रांसपेरेंसी ,सिक्योरिटी और ट्रस्ट भी बढ़ता है |
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के क्या Disadvantage है ?
अगर आप किसी banking system का यूजर आईडी पासवर्ड भूल जाते हैं,तब आप इसे रिकवर कर सकते हैं,लेकिन blockchain technology का उपयोग कर क्रिप्टो करेंसी बनती है, उसमें एक बार अगर आप यूज़र आईडी पासवर्ड भूल गए तब आपका पैसा आपके हाथ से चला जाएगा साथी साथी इसे जनरेट करने में काफी एनर्जी बेस्ट होती है |