Bitcoin एक तरह की digital currency है,जिसे cryptocurrency के नाम से भी जानते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, कि अगर आपने 2011 में $1 बिटकॉइन में लगाएं हैं,तब आज के डेट में वह $ 63230.00 में बदल गया होगा इससे आप समझ ही सकते हैं,कि इसकी कीमत सोने चांदी से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है,आज के post में हम जानेंगे bitcoin kay hai ? और how buy and sell digital currency in India ?
डिजिटल मुद्रा क्या है ? What is digital currency ?
Contents
दोस्तों अगर मैं आपसे पूछूं की मुझे ₹100000 चाहिए ? तब आपका जवाब होगा पैसे चेक से चाहिए या या कैश पेमेंट कर कर दो लेकिन आपको अगर bitcoin चाहिए तब इस currency के लिए ना ही कैश काम करेगा ना ही चेक क्योंकि यह virtual mode में online उपलब्ध है , इसे आप ना तो हाथ में ले सकते हैं, ना ही इसका कोई चेक जारी हो सकता है,जो भी लेनदेन होगा internet के माध्यम से ही किया जाएगा इसलिए इस currency को हम digital currency कहते हैं |
बिटकॉइन क्या है ? What is Bitcoin in hindi
बिना banking system के online माध्यम का उपयोग कर उपयोग में लाई जाने वाली digital currency को bitcoin के नाम से जाना जाता है, Coin transaction का record digital ledger के माध्यम से होता है, इसके लिए जिस technology का उपयोग किया जाता है,उसे Blockchain technology कहते हैं |
बिटकॉइन का इतिहास | History of Bitcoin
इसके इतिहास को आप आसान शब्दों में नीचे समझ सकते हैं :-
- 2008 से पहले digital currency के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था 18 अगस्त 2008 को bitcoin.org domain name registered हुआ | जिसका open-source code सभी के लिए open था और यह जनवरी 2009 में रिलीज हुआ |
- इस digital currency को खोजने वाले ग्रुप के लोग थे जिन्होंने अपनी आइडेंटिटी छुपा कर रखी और अपने आप को Satoshi Nakamoto के नाम से प्रचलित किया |
- Bitcoin के फाउंडर्स ने बिटकॉइन को लोगों के बीच handover करने से पहले one million bitcoins को अधिग्रहित कर लिया था |
- बिटकॉइन की शुरुआती कीमत $1 के करीब थी ,लेकिन 2013 के आते-आते इसकी कीमत $13 के करीब हो गए | लेकिन 1 जनवरी 2014 को इसकी कीमत $770 पहुंच गए |
Bitcoin mining क्या है ? What is bitcoin mining in Hindi ?
जिस तरह नए डायमंड को खोजने के लिए diamond mining करनी पड़ती है, उसी तरह नए बिटकॉइन को generate करने और रखने के process को bitcoin mining कहते हैं, किसी भी तरह की cryptocurrency के लिए यह प्रोसेस करना पड़ता है |
शुरुआती समय में miners GPU का उपयोग कर mining process करते थे | लेकिन समय के साथ इसकी जगह high-performance mining hardware ने ले ली जो कि काफी खर्चीले हैं |
Digital currency किस तकनीक का उपयोग करते है ? Which Technology Digital currency use in Hindi
अगर आप banking system से पैसे का लेनदेन करते हैं,तब उसका record banking software में update होता रहता है,जो एक तरह का centralized software है,उसी तरह decentralized currency में भी bitcoin या अन्य cryptocurrency का buy sell रखने के लिए decentralized, distributed ledger का उपयोग किया जाता है ,जिसे हम blockchain technology के नाम से जानते हैं |
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है,कि जैसे ही आप किसी digital currency को खरीदते हैं,तब उसका एक block generate हो जाता है,और उसकी detail अपने से connected सभी blocks में दर्ज हो जाती है, Buy sell में किसी तरह का update होने पर उसकी details भी group में connected सभी blocks में update हो जाती है |
Decentralized digital currency क्या है ? What is Decentralized digital currency in Hindi ?
अगर आप banking system मान लीजिए state bank का उपयोग कर पैसे का लेन देन करते हैं,तब आपके और जिसको आप पैसा भेजते हैं,उसके बीच में state bank मौजूद हैं,जिसे हम centralized banking system के नाम से जानते हैं |
लेकिन Decentralized digital currency और cryptocurrency के मामले में इससे विपरीत है,क्यों कि इसमें middle ware में कोई भी bank नहीं होता है,जिसके कारण इसे Decentralized digital currency कहते हैं |
Digital currency कैसे खरीदें और बेचें ? How buy,sell and holding digital currency in India
Digital currency या cryptocurrency को buy , sell और hold करने की process नीचे step by step बताई जा रही है :-
Step 1
आपने Share trading तो देखा ही होगा उसी तरह digital currency का trading करने के लिए crypto exchange उपयोग किया जाता है,इसके लिए सबसे पहले आपको अपना User ID ,Password Email के माध्यम से अपना account create करना पड़ेगा साथ में आपका मोबाइल नंबर भी वेरीफाई होगा तब जाकर आप crypto exchange कर सकते हैं | crypto exchange का उपयोग केवल trading के लिए करना चाहिए |
Step 2
अगर आप digital currency को लंबे समय तक अपने पास रखना चाहते हैं, तब आप तीन process का उपयोग कर सकते हैं, Paper wallets, Hardware wallets और अंत में Software wallets जैसे आप अपना पैसा अपने wallets जिसे आप अपना पर्स कहते हैं, रखते हैं, उसी तरह cryptocurrency भी wallets में रहती है,और उसी के द्वारा आपके पास दोबारा पहुंचती है |
1- Paper wallets
Cryptocurrency खरीदते समय आपके wallets में crypto code generate होता है,जिसमें private, public , address रहता है, यदि आप इस code को paper पर नोट डाउन कर ले |और इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर अपने लेनदेन में करें तब ऐसे wallets को Paper wallets कहा जाता है |
Wallets code को manage करना थोड़ा कठिन है, लेकिन इसे सबसे सुरक्षित cryptocurrency wallets माना जाता है, इसका उपयोग उस समय करना चाहिए जब आप अपने cryptocurrency को लंबे समय तक रखना चाहते हैं |
2- Hardware wallets
अगर आपके wallets का data computer hardware में जैसे कि hard disc आदि में जाकर सुरक्षित रहता हूं,तब ऐसे wallets को Hardware wallets कहा जाता है, इसमें hardware crash होने पर data lose होने का खतरा बना रहता है |
3- Software wallets
ऐसे wallets जिनमें cryptocurrency data software के माध्यम से insert और save होता है, Software wallets कहे जाते हैं,यह सबसे easy wallets में से एक है,आप कोई भी pattern or password भूल जाते हैं, इससे आपका wallets ओपन होता है,तब आपकी क्रिप्टो करेंसी हमेशा के लिए आपसे दूर हो जाएगी या आपको loss हो जाएगा |
Step 3
इस Step में आपको अपना digital currency wallet chooses करना पड़ेगा यह एक तरह का internet tool होता है,जिसका उपयोग आपके money को stores करने के लिए होता है |
Step 4
इस Step में आपको registered , authorized crypto exchang प्लेटफार्म को choose करना है |
Step 5
Registered App को choose करने के बाद आपको इसे Download करके install कर लेना है |
Step 6
Digital currency app को Registered करने के लिए basic details email address ,basic personal and bank details मांगी जाती है,जिसे डाल कर आप account create कर सकते हैं |
Step 7
जिस तरह banking system में transactions को कंप्लीट करने के लिए transaction password की आवश्यकता होती है, उसी तरह cryptocurrency wallets में transaction को कंप्लीट करने के लिए 2FA authentication code की जरूरत पड़ती है, जिसे आप generate कर save कर लेना चाहिए |
Step 8
इन सभी steps को complete करने के बाद आप digital currency या cryptocurrency wallets का उपयोग कर trading या cryptocurrency को buy , sell या store करके रख सकते हैं |
Top 3 Popular Cryptocurrency Exchanges ऐप कौन-कौन से हैं ?
वैसे तो भारत में रोज एक नया app मार्केट में आ रहे हैं,लेकिन नीचे आपको Top 3 Popular Cryptocurrency Exchanges App के बारे में बताया जा रहा है, जो अभी सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जा रहे हैं :-
1- WazirX India
यह App Make in India App हैं,जिसे भारतीय कस्टमर को देखते हुए बनाया गया है, जिसकी payment भारतीय रुपए में कर सकते हैं,इसका ट्रांजैक्शन आप किसी भी लोकेशन से कर सकते हैं, आज के डेट में 140 से अधिक digital currency इसमें available है |
2-Giottus
Giottus top rated india का digital currency app है,जिसमें आप bitcoin से लेकर Bitcoin Cash, Ethereum का trading और buy और sell कर सकते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, कि आप ₹100 से भी इसमें trading start कर सकते हैं, simple KYC form भी इसका बेस्ट फ्यूचर है |
3-Binance India
इस App का उपयोग कर आप low fee में भी अपने digital coin को स्टोर कर सकते हैं, अगर आप अपने account में cryptocurrency को ज्यादा समय तक store करके रखते हैं,तब आपको इसका interest भी मिलता है,इसमें कई advanced फ्यूचर्स जैसे कि margin trading , trading pairs को शामिल किया गया है |
आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा
दोस्तों digital currency feature की currency है,जिसके duplicate होने की संभावना ना के बराबर है,साथ ही साथ इसकी सिक्योरिटी भी हाई लेवल की है,आज की पोस्ट में हमने जाना डिजिटल करेंसी क्या है ? और इसकी trading और buy, sell हम कैसे कर सकते हैं ?
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स को जरूर फॉरवर्ड करें |
धन्यवाद !