आपने अपने आसपास क्षेत्र में park तो देखा ही होगा जिसमें पेड़ पौधे और बच्चों के खेलने के लिए instrument लगे रहते हैं,अब कहीं कहीं एक्सरसाइज के लिए भी instrument की व्यवस्था की गई है,क्या आप जानते हैं,कि eco park kay hai ,पर इसके क्या लाभ हैं,आज की पोस्ट में हम जानेंगे उसी के बारे में :-
eco park क्या है ? what is eco park in hindi
Contents
चारों तरफ से प्राकृतिक रूप से जैसे कि पेड़ पौधे और वन्य जीव वाले क्षेत्र को eco park कहते हैं,अन्य पार्क की तुलना में यहां पर आपको natural wildlife जैसे कि नदी बहते हुए झरने देखने को मिलेंगे |
इको पार्क के क्या-क्या लाभ हैं ? what are eco park amazing benefits
जैसे जैसे शहरों में. जनसंख्या बढ़ती जा रही है,और वाइल्डलाइफ और ओपन स्पेस की हर जगह कमी बनी हुई है साथ ही पर्यावरण नुकसान भी गाड़ियों के वायु प्रदूषण के कारण बढ़ता जा रहा है, इसको देखते हुए इको पार्क की सख्त जरूरत है | आइए जानते हैं कि इसके क्या क्या लाभ हो सकते हैं |
लोगों को वाइल्ड लाइफ का अनुभव | People experience wild life
पक्के मकानों में रहते हुए लोग वाइल्डलाइफ का अनुभव नहीं ले पाते है,मकानों में भी जगह सीमित रहती है,इको पार्क में आप वाइल्डलाइफ के साथ-साथ प्राकृतिक झरनों और पशु पक्षियों को भी देख पाते हैं,जो के घर के समीप स्थित पार्क में संभव नहीं है |
वायु प्रदूषण से मुक्त जगह | place free from air pollution
शहरों में गाड़ी और भारी वाहनों के आवागमन के कारण काफी air pollution होता है,जबकि इको पार्क में यह ना के बराबर होता है,अगर आप इको पार्क में भ्रमण करें तो आपको वाइल्डलाइफ देखने को मिलेगी साथी वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी जिससे कारण आपके स्वास्थ्य में अच्छा प्रभाव पड़ेगा |
बच्चों के मानसिकऔर शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि | Increase in mental and physical health of children
जैसे-जैसे कंप्यूटर और मोबाइल का अत्याधिक उपयोग बढ़ता जा रहा है,जिसके कारण बच्चों के दिमाग पर इसका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ रहा है, आप इको पार्क में जाएं तो आपको और आपके बच्चों के स्वास्थ्य में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी साथ ही कुछ समय के लिए मोबाइल और कंप्यूटर से वह दूर रह पाएंगे |
पर्यावरण के प्रति रुझान का बढ़ना | Increasing inclination towards environment
घर में रहने से बच्चों और अन्य सदस्यों का पर्यावरण के प्रति रुझान कम होता जा रहा है,जिससे उनको पेड़ पौधों के बारे में जानकारी सीमित हो गई है,अगर आप बच्चों को इको पार्क में ले जाते हैं तो उन्हें वहां पर तरह – तरह के पेड़ पौधों के बारे में जानकारी बढ़ेगी और पर्यावरण के प्रति रुझान भी बढ़ेगा |
इन सभी को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इको पार्क किसी शहर के लिए वरदान साबित होगा जिससे उस शहर का विकास सर्वव्यापी होगा जिसमें लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा हो पाए और उन्हें natural वातावरण मिले |
प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा इसको पार्क कहां स्थित है ?
उत्तर – भारत का सबसे बड़ा इको पार्क कोलकाता में स्थित है |
प्रश्न – रीवा मध्य प्रदेश में इको पार्क कहां स्थित है ?
उत्तर -रीवा में इको पार्क रानीगंज के पास स्थित है, वहां चारों तरफ से पानी मार्ग से धीरे हुए
टापू पर इको पार्क स्थित है |
प्रश्न – एशिया का सबसे बड़ा इको पार्क कहां बन रहा है ?
उत्तर – एशिया का सबसे बड़ा इको पार्क दिल्ली में बन रहा है, जिसका कुल बजट 450 करोड़ है |
आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा
दोस्तों आज के पोस्ट में हमने इको पार्क क्या है और इसके क्या लाभ है, के बारे में जानकारी प्राप्त की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |
धन्यवाद |
One thought on “eco park क्या है ? और इसके क्या लाभ है ? What is eco park ? and what are its amazing benefits?”
Comments are closed.