Gmail kay hai ? यह समझाना बहुत ही आसान है,पहले के जमाने में आप अपने बारे में जानकारी पत्र के माध्यम से अपने परिजनों को कहीं दूर देते थे, लेकिन internet evaluation के आने के बाद Email का invention हुआ जिसकी सहायता से आप अपने बारे में जानकारी या employment biodata या government letter email के माध्यम से seconds में send कर सकते हैं,जीमेल की बात करें तो यह google का cloud computing software हैं,जिसकी मदद से आप जानकारी को Email के माध्यम से भेज सकते हैं,आज की post में हम जानेंगे कि what is gmail in hindi ?और Nai Gmail ID kaise banaye ?
Email क्या है ? What is Email in Hindi
Contents
Electronic mail जी से short form में हम Email कहते हैं,जिसका उपयोग दो व्यक्तियों के बीच जो electronic devices के द्वारा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं,साथ ही साथ internet connectivity भी मौजूद है, messages exchanging करने का एक माध्यम है |
सही Email-format क्या है ? Valid Email address format in Hindi ?
कोई भी Email Address दो तत्वों से मिलकर बना होता है,पहला Email prefix और दूसरा Email domain
Email prefix – किसी भी Email में Email prefix left साइड में होता है,जैसे कि मेरा Email ID xyz@gmail.com है,जिसमें left email prefix xyz है,जो अलग-अलग Email के लिए बदल सकता है |
Email domain – किसी भी Email ID का Email domain right side में belong करता है,जो particular domain providers के लिए same रहता है,उदाहरण के तौर पर मेरे email id का domain gmail.com है,जो gmail का उपयोग करने वाले सभी user के लिए समान रहेगा |
Valid Email Address – log.kd@gmail.com , log@kd@gmail.com
Invalid Email Address – log.kd-@gmail.com , .logkd@gmail.com
Gmail क्या है ? What is Gmail In hindi
Googel द्वारा free email service provide करने के लिए cloud based application develop किया गया जिसे हम Gmail के नाम से जानते हैं | जिसे आप web browser या Gmail Mobile App का उपयोग कर Email भेज सकते हैं |
जीमेल का इतिहास ? History of gmail
Gmail को develop करने का idea सबसे पहले Paul Buchheit को आया जिन्होंने इस project का नाम Caribou रखा |अपने development के शुरुआती चरण में googel company द्वारा इस project को secret रखा | जैसे-जैसे project improve होता गया इससे पहले 2004 में इसे google company के employees के लिए accessible बनाया गया आम लोगों के लिए गूगल ने सबसे पहले नवंबर 2006 में इसे mobile phone के लिए लॉन्च किया गया | इसको बनाने में java based technology का उपयोग किया गया आज के समय में ज्यादातर लो जीमेल का ही उपयोग कर रहे हैं |
What are the top 5 hidden features of gmail ?
Email filtering
अगर आप Email का उपयोग करते हैं,आपके Inbox में हजारों Email ID रहती है,Gmail की सबसे बड़ी खासियत यह होती है,कि आप इसे category-wise filter कर सकते हैं,साथ ही साथ आप किसी और की ईमेल आईडी को search box में जाकर search कर सकते हैं,जिसके कारण आपका बहुत सारा समय बच जाता है |
Storage
Email का उपयोग करते समय आप बहुत सारे data को किसी दूसरे Email ID में send करते हैं,जिसमें कुछ attach files है,जैसे की image files ,document files videos हो सकती हैं,जो Cloud based gmail server में जाकर save रहते हैं,जिसकी limit per user 2004 में one gigabyte (GB) the जो 2018 में बढ़कर 2 terabytes per user हो गई है,इसको देखते हुए हम कह सकते हैं,कि जीमेल में storage की कोई समस्या नहीं है,यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है |
Email Drag facility
Gmail का उपयोग करते समय आपने देखा होगा email drafting करते समय आप अपने panel को सुविधा अनुसार drag करके computer screen में कहीं भी रख सकते हैं |
Gmail search
Google search का तो आपने उपयोग किया ही होगा,जिसका उपयोग कर आप किसी भी तरह के questions मिनटों में ढूंढ लेते हैं,उसी तरह Gmail में भी एक search features होता है,जिसका उपयोग कर आप आपके द्वारा भेजी गई या रिसीव की गई email contact world को आसानी से search कर सकते हैं,जिसकी जानकारी आपके पास सेकंडो में मिल जाती है |
Gmail offline
ऐसा जरूरी नहीं है,कि हमेशा आप online में है, Gmail ने एक विशेष tool लॉन्च किया है,जिसका उपयोग कर आप offline होते हुए भी अपने mail Read, respond और search कर सकते हैं,लेकिन इसका उपयोग आप Chrome browser window में कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको setting में जाकर offline फ्यूचर को enable करना पड़ेगा |
नई Gmail ID कैसे बनाये ? How to create new gmail id in hindi
नई Gmail ID बनाना बिल्कुल आसान है,इसके लिए आपको निम्न स्टेप का उपयोग कर नई जीमेल आईडी बना सकते हैं :-
Step 1
First step में google search का उपयोग कर आपको ‘new gmail Account create’ सर्च करना है, सर्च करते ही आपको तीसरे ऑप्शन में ‘create new gmail account search’ दिखाई देगा जिसके link को आप को click करना है |
Step2
Step 2 में आपको First name , Last name , Username और password define करना है,इसे आप एक उदाहरण से ऐसे समझ सकते हैं :-
By Exemple
First name – Manish
Last name – Tiwari
Username – Manish1983@gmail.com
Password – Mostlike@2321
मैंने आप को समझाने के लिए उदाहरण के तौर पर यह exemple प्रस्तुत किया है,इसी तरह आप भी अपना Email ID form create कर सकते हैं,Password define करते समय आपको uppercase letter,special characters का उपयोग करना चाहिए | जिससे आपका password strong बन जाए | यह सब data fill करने के बाद आपको Next पर click करना है |
Step 3
Step 3 आपके mobile number verification करने के लिए है,इसमें आप अपना mobile number डालकर अपने नंबर को verify कर सकते हैं, मोबाइल नंबर डालते ही आपके पास OTP(One-time password) आएगा जिसे आपको submit करना है, Submit कर Next बटन को click कर देना है |
Step 4
Step 4 में आपको अपना Recovery Email ID कोई हो तो डालना है,यह optional है,इसके बाद आपको अपना Birthday fill करना है,और अपने Gender को select करना है, Next पर क्लिक कर देना है |
Step 5
अगर आप अपना password भूल गए हैं,तब इस option को select करते ही आप मोबाइल के द्वारा recovery password प्राप्त कर सकते हैं,जो बिल्कुल आसान है,और अपना new password बना सकते हैं |
Step 6
किसी भी कंपनी की अपनी privacy policy होती है,जिसे उस company के product को use करने वालों को मानना पड़ता है, इस option को click करने के बाद आप Next option में जाएंगे |
Step 7
पूरे step complete होने के बाद finally gmail id create हो जाएगा |
आज की पोस्ट में आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के post में हमने GMail क्या होती है ? Gmail में Email ID को कैसे बनाएं और इसकी features के बारे में जाना |
आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स को जरूर फॉरवर्ड करें |
धन्यवाद !