January 5, 2025

5G टेक्नोलॉजी हमारी दुनिया को कैसे बदल के रख देगी |How 5G Technology Will Change Our World in hindi

क्या बता सकते हैं? कि आपके  लाइफ स्टाइल में पिछले 10 साल में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव आप क्या देखते हैं, आपका पहला जवाब मोबाइल टेक्नोलॉजी होगा जिसने लोगों के सोचने समझने की  शक्ति को कई गुना बढ़ा दिया है, जो मुमकिन हो पाया है, स्मार्ट मोबाइल के द्वारा जो आपको पता ही होगा इंटरनेट के माध्यम से चलता है, जिसकी स्पीड में पिछले दशक में बहुत बदलाव हुआ है, आज हम #4G technologyका यूज कर रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप  अनगिनत काम अपने घर बैठे ही कर पा रहे हैं, जरा सोचिए 5G टेक्नोलॉजी आ जाने से कितने बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, आइए जानते हैं, इस पोस्ट के माध्यम से #5G technology आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेगी और रोजगार के क्षेत्र में क्या बहुत बड़े बदलाव होंगे |

5G टेक्नोलॉजी क्या है  |  What is 5G technology

Contents

5 G technology
5 generation

10 साल पहले तक ज्यादातर लोग कीपैड मोबाइल का यूज करते थे, जिसमें इंटरनेट फैसिलिटी नहीं थी इसके लिए आपको इंटरनेट कैफे ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपके घर पर है तब आप अपने घर पर भी इंटरनेट का यूज कर पाते थे जो कि काफी महंगा हुआ करता था| जबसे टेक्नोलॉजी क्षेत्र में बदलाव होने शुरू हुई है, पहले 1Gफिर 2G ,3G और अभी 4G नेटवर्क काम कर रहा है, 4G में जी का मतलब जनरेशन से है, जो कि एक मोबाइल स्टैंड है, जिसे ग्लोबल  वायरलेस स्टैंडर्ड ही कह सकते हैं, जिसका उपयोग मशीन ऑब्जेक्ट या कहे डिवाइस को वर्चुअल मोड में आपस में कनेक्ट करने का है उसी तरफ   5G एक फिफ्थ जेनरेशन वायरलेस स्टेंडर है, जिसमें इंटरनेट स्पीड (10 Gbps) 4G की तुलना में काफी ज्यादा है |

5G कैसे कार्य करता है  |  How 5G works

आपने अपने  घर के आस-पास मोबाइल टावर तो लगा हुआ देखा ही होगा जो कि भारी भरकम बिजली यह तो जनरेटर के द्वारा संचालित होते हैं, जिसकी टावर की ऊंचाई काफी ऊंची होती है, जिससे नेटवर्क कवरेज एरिया ज्यादा दूर तक कवर कर पाए इसके विपरीत 5G टेक्नोलॉजी मिनिमम बिजली खपत और इनके टावर की ऊंचाई भी पहले की तुलना में कम होती है, जो कई तरह के बैंड से मिलकर बने होते हैं, जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड अधिक हो पाए, 5G टेक्नोलॉजी छोटे रूप में माइक्रो सेल का उपयोग करती है, जिससे वेब स्पेक्ट्रम क्रिएट होता है, जो हाई स्पीड के लिए जिम्मेदार होता है |

मोबाइल स्पीड के लिए जिम्मेदार bandwidth क्या है | What is the bandwidth responsible for mobile speed

आपका कोई फ्रेंड आपको फोन करता है,और बोलता है, कि कल का नोट्स कृपया मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप कर दो  आप उस नोट्स को अपने मोबाइल के द्वारा अपने फ्रेंड्स को व्हाट्सएप कर देते हैं, आपकी फाइल को आपके  फ्रेंड्स के मोबाइल तक पहुंचने में जितना समय लगता है, जिसे हम कंप्यूटर की भाषा में bandwidth कहते हैं जिसे बीट पर सेकंड के द्वारा मेजरड किया जाता है, जिसकी बैंडविथ जितनी अच्छी होगी इंटरनेट स्पीड इतनी अच्छी होगी |

5G तकनीक की अधिकतम गति क्या है |  What is the maximum speed of 5g technology

5 generation टेक्नोलॉजी में मोबाइल की स्पीडी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, अगर आप किसी मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं, जिसका साइज तीन से चार जीबी है, अगर आप 5G टेक्नोलॉजी यूज कर रहे हैं, तब इस मूवी को डाउनलोड होने में कुछ सेकंड ही लगेंगे अगर 5G की स्पीड की बात करें तो इसकी स्पीड 50 मेगाबाइट पर सेकंड है 5G टेक्नोलॉजी में सबसे अधिकतम स्पीड को mmWave के नाम से जाना जाता है, #mmWave की अधिकतम स्पीड 1.8 Gbit/s  है |

5G टेक्नोलॉजी का किन-किन क्षेत्रों पर क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा चलिए जानते हैं | What are the effects of 5G technology, let’s know

5 generation टेक्नोलॉजी का प्रभाव एजुकेशन सेक्टर से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तक अभूतपूर्व रूप से  पड़ने वाला है जिससे इन क्षेत्रों की दिशा और दशा बदलने वाली है 

शिक्षा क्षेत्र में 5 जी का प्रभाव | Effect of 5g in education sector

क्या आप बता सकते हैं? ऐसा कौन सा धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता है, इसका जवाब है, शिक्षा, शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है आप बोलचाल से लेकर आपके बॉडी लैंग्वेज में शिक्षा का प्रभाव देखा जा सकता है, 5G टेक्नोलॉजी के द्वारा हम घर बैठे हैं, फॉरेन यूनिवर्सिटी के कोर्स या अपने देश के टॉप शिक्षकों की ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सस्ती और हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी 5G टेक्नोलॉजी इस कमी को आसानी से पूरा कर देगी दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन सुविधाएं हाई स्पीड में पहुंचाई जा सकेगी जो कि इस टेक्नोलॉजी का सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव होगा |

कृषि क्षेत्र में 5 जी का प्रभाव       |  Effect of 5g in agriculture sector

अगर सोचिए 5G टेक्नोलॉजी आ गए तब क्या इनके जीवन में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा 5G टेक्नोलॉजी में इंटरनेट की स्पीड अभूतपूर्व रूप से  बढ़ जाएगी, जिसका उपयोग करके किसान अपने गांव में अपने घर में बैठे हुए कृषि वैज्ञानिक जो कि कहीं और बड़े शहर में बैठा हुआ है आसानी से अपनी फसल के बारे में चर्चा कर पाएंगे और अपनी फसल को अधिक पैदावार वाली फसल बना पाएंगे दूसरी तरफ ऑनलाइन मंडी का उपयोग करके किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर देंगे जिसे दूर कहीं और बैठा हुआ खरीदार देख लेगा जिसकी संख्या आपकी सोच से ज्यादा भी हो सकती है, और वे ऑनलाइन बैठे ही उनकी फसलों का निरीक्षण करके सही भाव में फसल को खरीद पाएगा, जिसके लिए उसे आपके गांव में आने की जरूरत नहीं है, यह सभी चीजें 5G टेक्नोलॉजी के आने के बाद आसान हो जाएंगी | 

परिवहन क्षेत्र में 5 जी का प्रभाव  |  Effect of 5g in Transportation sector

परिवहन क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रभाव  अचानक से काफी बढ़ गया है जिसका मुख्य कारण परिवहन में आने वाली कुछ कमियां हैं, जैसे कि टोल टैक्स वसूली में आने वाली दिक्कतें जिसके कारण सरकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,  टेक्नोलॉजी का उपयोग करके टोल टैक्स का कंसेप्ट की पूरी तरह से खत्म हो गया है, अब फास्टट्रैक के द्वारा टोल टैक्स की वसूली हो रही है, जिसके  लिए  फास्ट टैग आपके वाहन पर लगा दिया जाता है, जब आपका वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, आपका टैक्स ऑटोमेटिक सरकार के खाते में चला जाता है| इसी तरह अन्य क्षेत्र भी ले लीजिए जैसे सिक्योरिटी कैमरा वह भी टेक्नोलॉजी पर ही आधारित है, जिसका उपयोग करके वाहन नियंत्रित हो रहे हैं और क्राइम में भी बहुत कमी आई है |

स्वास्थ्य सेवा उद्योग क्षेत्र में 5G का प्रभाव  |  Effect of 5g in healthcare industry sector

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स आ जाने से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र बहुत बदल गया है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके रोबोट मशीनें मनुष्य की बीमारी को आसानी से दूर कर पा रही हैं एआई का उपयोग करके हमें बीमार होने के पहले ही बीमारी के बारे में पता चल जाता है जिसका निदान पहले ही हो जाता है जिससे बीमारी  जड़ से खत्म हो रही है उसी तरह इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करके हमारे शरीर में होने वाली गतिविधियों का रिकॉर्ड हमारे डॉक्टर के पास आसानी से पहुंच जाता है, जिससे उन्हें निर्णय लेने में आसानी हो रही है |

रोजगार क्षेत्र में  5जी का प्रभाव   | Effect  of 5G in Job sector

लोगों की धारणा है , कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र की वृद्धि के साथी जॉब मार्केट अचानक से कम हो जाएगा  जबकि टेक्नोलॉजी क्षेत्र के उन्नत होने से  जॉब के नए क्षेत्र खुल रहे हैं,  जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग आ जाने से नए नए सॉफ्टवेयर डेवलप हो रहे हैं, जो क्लाउड बेस्ड हैं, उनके लिए नए क्लाउड प्रोफेशनल की जरूरत पड़ रही है, जिसका क्षेत्र असीमित है, उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने से स्पेशलिस्ट की जरूरत पड़ रही है यह सभी क्षेत्र तभी आगे बढ़ पाएंगे जब हमारी टेक्नोलॉजी एडवांस हो जैसे 5G टेक्नोलॉजी की बैंडविथ अधिक होती है, जिसका उपयोग AI इनेबल मशीनें और क्लाउड कंप्यूटिंग में होगा वर्चुअल रियलिटी  का मार्केट असीमित है, जिसके लिए हाई बैंडविथ इंटरनेट की हमें आवश्यकता होगी जो हमें 5G टेक्नोलॉजी प्रोवाइड कर सकती है |

5G टेक्नोलॉजी बनाने वाली प्रमुख तीन अंतरराष्ट्रीय कंपनियां | Top three international companies making 5G technology

1- Samsung

सैमसंग ने 2011 से ही 5G टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया था जिसका नतीजा यह निकला कि 2016 आते-आते सैमसंग में सबसे पहला mmWave  मल्टीपल हैंडोवर का निर्माण कर लिया जिसका उपयोग कारों में होने लगा है |

2- Huawei

Huawei  ने 2017 से पहले ही 5G टेक्नोलॉजी फॉर रिसर्च करना शुरू कर दिया था आज 5G पेटेंट के मामले में 10 परसेंट पर इसका अधिकार है, यह चाइनीस कंपनी है जिसने 2017 के पहले तक 12 बिलियन डॉलर इस टेक्नोलॉजी पर इन्वेस्ट किया है |

3- LG

अगर टॉप फाइव 5G कंपनीक्यों के बारे में बात करें तो LG  क्षेत्र की महत्वपूर्ण 5G कंपनी है, जो ना केवल 5G टेक्नोलॉजी के इंस्ट्रूमेंट बनाती है, बल्कि यह मोबाइल क्षेत्र में भी अग्रणी कंपनी है, जिसमें 5G टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है |

प्रश्न उत्तर अनुभाग  |  Question Ans  Section

प्रश्न – 5G टेक्नोलॉजी किस सन में प्रारंभ हुई ?

उत्तर-  2019

प्रश्न – सबसे तेज 5G को किस नाम से जाना जाता है  ?

उत्तर – mmWave

प्रश्न – 5G टेक्नोलॉजी की टॉप स्पीड कितनी है ?  

उत्तर – 1.8 Gbit/s

प्रश्न –  किस देश ने सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी लांच की ?

उत्तर – साउथ कोरिया

5 जी तकनीक का लाभ और नुकसान | Advantage and Disadvantages of 5g technology

लाभ | Advantage

तकनीकी के विकास में मानव जीवन को सरल बना दिया है 5G टेक्नोलॉजी आने से वर्चुअल रियलिटी का मार्केट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है जिससे इस क्षेत्र में अनगिनत जॉब पैदा होने वाले हैं उसी तरह क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी 5G टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंट होते हैं इससे संबंधित रोजगार का सृजन होने वाला है जिसके लिए अभी बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड हो रहे हैं जिसे आप घर बैठे ज्वाइन कर सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनेट की स्पीड अच्छी चाहिए , जो 5G टेक्नोलॉजी आपको देने में सक्षम है उसी तरह क्लाउड कंप्यूटिंग का भी क्षेत्र रोजगार चाहने वालों के लिए स्वर्णिम क्षेत्र जिसमें रोजगार की असीम संभावनाएं हैं जिस से संबंधित कोर्स को आप अपने घर बैठे ही ज्वाइन करके सीख सकते हैं |

नुकसान | Disadvantages

5G टेक्नोलॉजी आपको देने में सक्षम में किसी भी टेक्नोलॉजी  के दो पहलू होते हैं एडवांटेज और डिसएडवांटेज डाटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी डाटा चोरी होना आजकल आम बात हो गई है साइबर क्राइम करने वालों की आजकल कमी नहीं है जो आपके बैंक के पासवर्ड मोबाइल या अन्य माध्यमों से चुरा लेते हैं और उसका उपयोग पैसे को  आपके अकाउंट से डेबिट करने में करते हैं लेकिन सिक्योरिटी फ्यूचर यूज करके आप इस चोरी को रोक सकते हैं |

भारत में 5G टेक्नोलॉजी कब तक आएगी 

भारत एक युवा देश है, यहां पर इंटरनेट की खपत विश्व में सबसे ज्यादा है, जब से 4जी नेटवर्क रिलायंस जिओ का  प्रसार भारत के शहर शहर में फैल गया है, लेकिन अभी भी 4G नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों और छोटी जगहों पर उपलब्ध नहीं है, 5G टेक्नोलॉजी स्पेक्ट्रम रिलायंस जिओ द्वारा खरीदा गया है, इसको देखते हुए हम का सकते हैं, कि जल्दी भारत में 5G टेक्नोलॉजी लांच होने वाली है |

निष्कर्ष | conclusion

मोबाइल क्रांति आने से लोगों का जीवन आसान हो गया है इंटरनेट का  उपयोग करके आजकल ज्यादातर लोग अपने काम आसानी से मोबाइल के द्वारा कर पा रहे हैं उसी कड़ी में 5G टेक्नोलॉजी के आ जाने से रोजगार क्षेत्र में भी बहुत बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों के जीवन पर पड़ेगा |आज की पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स को भी फॉरवर्ड कीजिए |

धन्यवाद 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →