January 5, 2025

अपने पैसे को ऑनलाइन साइबर फ्रॉड से कैसे बचाएं | How to protect your money from online cyber fraud

 इंटरनेट क्रांति के साथ Online cyber fraud की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,जो कि एक चिंता का  विषय है,क्योंकि इसका उपयोग करके Cyber hacker ग्राहक जो जरूरी नहीं हो कि संपन्न हो वह निम्न मध्यम वर्ग ,गरीब भी हो सकता है जिसके लिए पैसा जिसे वह रात दिन मेहनत करके कमाता है वह कुछ ही मिनटों में cyber crime का शिकार हो जाते हैं उसकी गाड़ी कमाई चली जाती है इसलिए यह जरूरी हो गया है कि हमें कुछ छोटी-छोटी बातों  को ध्यान दें तो हम online cyber fraud  से बचा सकते हैं चली हम जानते हैं इस post के माध्यम से हम अपने पैसे को कैसे online cyber fraud  से बचा सकते हैं |

Online cyber fraud  क्या होता है ,और यह कितने प्रकार के होते हैं 

किसी भी बीमारी का इलाज करने के पहले हमें यह जानना जरूरी होता है,कि यह बीमारी क्यों होती है,उसी तरह यह जानना जरूरी है online cyber fraud क्या होता है ? और cyber hacker online cyber fraud किन-किन तरीकों से करते हैं आजकल ज्यादातर घरों में समान  E commerce website के माध्यम  से पैसे का भुगतान करके मंगाई जाती है अगर E commerce company पैसा पेमेंट करने के बाद भी समान आपको नहीं देती है  तब यह fraud  Online cyber fraud  की श्रेणी में आएगा उसी तरह अगर आपके ATM से पैसा बिना आपके permission से  निकल जाएं  तब भी  यह  fraud  Online कहां जाएगा चलिए जानते हैं, कि Online cyber fraud कितने प्रकार के होते हैं :

Phishing and Spoofing

अगर कोई phone call ,online survey के बहाने आपकी personal details और financial details  को मांगता है, या online  के माध्यम से आप किसी website पर इस डिटेल को save करते हैं save करने के कारण अगर आप financially आपको पैसे की हानि होती है तब इस तरह की Online cyber fraud को हम Phishing and Spoofing कहते हैं इस तरह के fraud में आपसे email id , password और financial details   जैसे कि ATM CARD NO और PIN मांगा जाता है |

Spyware and viruses

Spyware और viruses का उपयोग करके भी Online cyber fraud  किया  जाता है,Spyware  एक तरह का software होता है जो email attachment open  करते समय  pop up window के माध्यम से या किसी software को install  करते समय आपके compuer में आ जाता है और आपका financial details  और user id password  को आपके compuer से निकाल कर थर्ड पार्टी को भेज देता है उसी तरह viruses भी  movie download file open को open करते समय आपके compuer में inert करता है, और आपकी महत्वपूर्ण जानकारी को थर्ड पार्टी कंपनी को भेज देता है |

Fraudulent “Pop-up Windows”

Online work  करते हुए कभी-कभी आपके सामने  अचानक Pop-up Windows open होती है,जिसके द्वारा आप से personal details या survey form की request की जाती है एक तरह का Online cyber fraud  है, जिसके माध्यम से आपकी डिटेल को थर्ड पार्टी कंपनियों द्वारा फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग किया जाता है और कभी-कभी survey purpose  से भी इसका उपयोग किया जाता है, advertising agency इसका  उपयोग अपने product को बेचने के लिए करती हैं |

Credit card fraud

ज्यादातर लोग अपनी सहूलियत के लिए credit card  का उपयोग करते हैं लेकिन कभी-कभी वे Online cyber fraud  का शिकार हो जाते हैं,cyber hack bonus points  का लालच  देकर credit card details जैसे कि कार्ड नंबर आदि की जानकारी यूजर से online services , bones form भरवाने  के बहाने निकाल लेते हैं, और उसका उपयोग online transaction के माध्यम से user के account से पैसे को निकालने के लिए करते हैं |

How to protect your money from online cyber fraud

Rich result on Google's when searching   'online cyber fraud'
Online Cyber Fraud

चलिए जानते हैं कि online cyber fraud से अपने पैसे को कैसे बचाएं नीचे दिए गए कुछ आसान steps का उपयोग कर आप अपने पैसे को सुरक्षित कर सकते हैं :-

Online cyber fraud के बारे में जानकारी रखें

दोस्तों बहुत लोग सही जानकारी नहीं होने के कारण online fraud  का शिकार हो जाते हैं, हमें अपनी क्रेडिट कार्ड पर्सनल डिटेल जैसे कि अकाउंट नंबर ईमेल आईडी फोन नंबर आदि की जानकारी किसी को चाहे फोन के माध्यम से हो या ऑनलाइन फॉर्म भारतीय समय नहीं देनी चाहिए अगर आप इसकी जानकारी दें भी रहे हैं तो सिक्योर माध्यम से ही जानकारी देनी चाहिए बहुत सारे लोग gift voucher आदि के लालच में आकर  account details की  जानकारी दे देते हैं, और online ठगी का शिकार हो जाते हैं |

Pop-up window blocker सॉफ्टवेयर का उपयोग करें 

अगर आप से पूछा जाए (what is pop up window ) इसका आसान जवाब है, जब  आप  कोई website  को open करते हैं, इसके लिए आपको कोई URL यह website address को type करना पड़ता है, लेकिन pop-up window  के मामले में ऐसा नहीं होता अपने आप ही user  के permission के बिना ही ओपन हो जाता है, जिसमें ज्यादातर  company’s  के add and advertising होती है, कभी-कभी या viruses  या अन्य Spyware  को भी साथ में लेकर आता है,और आपकी personal  details को hack कर लेता है,online cyber fraud से बचने के लिए हमें किसी भी तरह के pop-up window  को click  नहीं  करना चाहिए  इसके  लिए  आप  web browser में की setting section में जाकर  pop-up window blocker को  activate कर सकते हैं,आप  third party software का भी use करके इसे block कर सकते हैं |

अपने कंप्यूटर को antivirus software  से समय-समय पर स्कैन करें 

जिस तरह virus compuer को नुकसान पहुंचाता है,उसी तरह antivirus virus से compuer की रक्षा करता है हमें अपने कंप्यूटर में किसी भी कंपनी का क्यों नहीं हो  antivirus  install  करके रखना चाहिए  क्योंकि  यह हमारे computer  की रक्षा virus  से करता है, और हमारे कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है साथ ही हमें अपने  ड्राइवर को समय – समय पर  antivirus scan करते  रहना  चाहिए  क्योंकि  बहुत सारे  virus  compuer  की s peed  को  slow करते हैं और files  को corrupt  करते रहते हैं |  virus की हमारे computer की निजी जानकारी जैसे कि bank account transaction details ,  email id password  आदि जानकारी हमारे  computer  से लेकर  third party hacker  को भेज देती है |

बिना सोचे समझे unknown sources से program download ना करें

 जब आप किसी software  को अपने computer  में install  करते हैं, software  अपने  साथ  virus   को भी लेकर आता है, जो आपके computer की जानकारी को जैसे कि आपका  personal details और email id  password या अन्य  गोपनीय जानकारी जैसे bank account transaction details  को  third party hacker   को भेजता है, जिसका उपयोग करके वे online fraud  को अंजाम देते हैं, इसलिए हमें ऐसे software  को  install करने से बचना चाहिए और इसकी  authenticity की जानकारी ले लेना चाहिए |

Operating system  और  Internet browser  को हमेशा update  करते रहें

Operating system computer  का महत्वपूर्ण भाग होता है,आपके computer  की बाहर से आने वाले virus Spyware  से सुरक्षा करता है, इसलिए हमें हमेशा अपने  Operating system  को  update  करते रहना चाहिए और web browser  को भी update  करते रहना चाहिए जिससे आप है, Online cyber fraud  से  बच जाए  |

Antivirus software  को update  करते रहें

जब आप antivirus software purchase करते हैं, तो antivirus आपको updated  मिलता  है,लेकिन  समय-समय पर आपको antivirus software  को update करते रहना चाहिए क्योंकि company’s  antivirus software में नए-नए  features add  करती रहती हैं, जो नए virus  से लड़ने  में हमारी मदद करती है |

किसी भी तरह के password  को किसी को मत बताएं

चाहे ATM  password  हो या bank account password  या email id password,  password  को हमेशा गोपनीय रखना चाहिए और  किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए |

Cyber crime का विश्व की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव जानने के लिए The Center for Strategic and International Studies (CSIS)  और  Antivirus software  बनाने वाली कंपनी McAfee सर्वे किया इस सर्वे का यह निष्कर्ष निकला  की विश्व की अर्थव्यवस्था सकल घरेलू उत्पाद  लगभग 1% जो कि 600 अरब डालर के ऊपर बैठते हैं, Cyber crime के कारण नुकसान हुआ |

काम होने के बाद computer  को shut down कर दें

Computer  का use  होने के बाद हमें अपने computer  को shut down कर देना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने computer  को start  में करते हैं, तब अगर आपका computer internet  से जुड़ा हुआ है, तो hacker   की नजर आपके computer  पर रहती है, और वे गोपनीय जानकारी आपके computer  से निकाल सकते हैं |

Free gift  और  bonus point  के लालच में ना आए  

Free gift और bonus point  के  लालच में ना आए आजकल जैसे ही आप  किसी भी  company की website खोलते हैं, तरह-तरह के लालच दी जाती है ,जैसे कि आप यह  product purchase कर लीजिए  आपको  अलग से  gift voucher  मिलेगा  जिसका उपयोग आप दूसरे product खरीदने में कर सकते हैं ,इस तरह  के लालच  में नहीं आना चाहिए | यह नया उदाहरण है, जिसके द्वारा hacker  आपकी details  का उपयोग आपके account से पैसा debit  करने में करते हैं, इसलिए हमें इन सब से बचना चाहिए |

किसी भी तरह के password  को  कुछ समय के बाद बदलते रहना चाहिए

अगर आप  net banking  का उपयोग करते हैं, तो आपके पास कुछ अंतराल के बाद यह message  आता रहता है, कि आप अपने password  को बदल ले  उसी तरह आप अगर कोई payment app जैसे   paytm या googel pay  पर use  करते हैं , तो  उसका भी   password  को आप को  बदलते  रहना  चाहिए  जिससे आपका  पैसा  सुरक्षित रहें  क्योंकि  hacker  की  नजर  आपके  password औरuser id  पर  रहती  है   , जिसका उपयोग करके  hacker Online cyber fraud   को अंजाम देते हैं |

Question  Answer  Section

Question  – if don’t receive OTP then bank fraud has happened?

Answer   – अगर आप थर्ड पार्टी को अपना card number और CVV दे रखें है, जैसे कि किसी online transaction  में अगर hacker के पास details  पहुंच गए तब आपके ATM PIN   को  reset करके आपका पैसा आसानी से निकाल सकते हैं, बहुत सारी point of sale (PoS) machines में OTP  की जरूरत नहीं होती है, केवल card number से ही  सामान खरीद सकते हैं , इसलिए अपना card number और CVV बताने के पहले company  के बारे में अच्छे से पड़ताल कर ले |

Question  –  How to secure your bank account password from hackers?

Answer  –   Secured password  बनाना बिल्कुल आसान है, आपको long password   चुनना चाहिए आपके password  में upper और lowercase letters   का मिश्रण होना चाहिए  साथ ही special characters जैसे कि @ आदि को सम्मिलित करना चाहिए अपना name  या date of birth  को इसमें सम्मिलित नहीं करना चाहिए सामान्य नंबर जैसे 23456  का उपयोग नहीं करना चाहिए |

निष्कर्ष | conclusion

Online cyber fraud से बचना कोई मुश्किल काम नहीं है, छोटी-छोटी सावधानियों   का उपयोग करके आप Online cyber fraud से बच सकते हैं, आजकल online  समान और E payment का प्रचलन बढ़ गया है, इसको देखते हुए  हमें अधिक सावधानियां बरतनी होंगी क्योंकि अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे तो आपकी गाड़ी कमाई Online hacker  चुरा लेंगे मेरी बताएं points  का उपयोग करके आप इससे बच सकते हैं |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →