IP Address क्या है(What is IP Address)यह जानना बहुत आसान है,अगर आप मोबाइल यूज करते हैं,तो आपका एक मोबाइल नंबर होता है,जोकि 10 नंबर का होता है,यूनिक होता है,उसी तरह आईपी एड्रेस भी प्रत्येक कंप्यूटर का होता है,जोकि static और dynamic होता है, static ip address फिक्स होता है,या कहे तो परमानेंट होता है,उसी तरह dynamic ip address नेटवर्क पर डिपेंड करता है या जो Software आप यूज़ करते हैं उसके फ्यूचर पर डिपेंड करता है, चलिए जानते हैं कि #ip address kya hota hai है,और अपने कंप्यूटर का या मोबाइल का IP Address आप कैसे जान सकते हैं |
आईपी एड्रेस क्या होता है |
Contents
अगर आपका कंप्यूटर एक से अधिक कंप्यूटर से network के माध्यम से जुड़ा हुआ है,और internet protocol का पालन करता है,तब आपके कंप्यूटर को एक numeric id प्रदान की जाती है जो कि या तो स्टैटिक (fixed) हो सकती है, या डायनेमिक (change) हो सकती है,इस numeric id को हम आईपी एड्रेस कहते हैं |
Internet Protocol चार प्रकार के होते हैं :-
1 ) Static
2) Dynamic
3) Public
4) Private
चलिए जानते हैं, इनके बारे में
1)Static आईपी एड्रेस क्या होता है
अगर आप अपने कंप्यूटर का आईपी एड्रेस स्वयं डिफाइन करें जिसे बदल ना सके static ip address कहते हैं,आप इस Static IP को जरूरत पड़ने पर बदल भी सकते हैं लेकिन प्रत्येक कंप्यूटर का जो आपस में नेटवर्क से जुड़े हुए है अलग-अलग ip address होगा |सामान आईपी एड्रेस होने पर ip configuration का मैसेज आएगा और आपके कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट नहीं रह पाएंगे |
2)Dynamic IP Address क्या होता है
Dynamic IP Address जैसे ही आप अपने कंप्यूटर को ऑन करते हैं Dynamically अपने आप आईपी एड्रेस बन जाती है,जिसके लिए आपको कुछ नया करने की जरूरत नहीं है, उसी तरह अन्य कंप्यूटरों में भी जो नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं Dynamic आईपी एड्रेस क्रिएट हो जाती है |
3)Public IP Address क्या होता है
अगर आप अपने कंप्यूटर में या मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं,तब इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनी आपको एक आईपी एड्रेस प्रदान करती है जिसे Public आईपी एड्रेस कहते हैं,इसे कोई भी आसानी से देख सकता है |
4)Private IP Address क्या होता है (What is Private IP Address)
Private आईपी एड्रेस का इंटरनेट से कोई कनेक्शन नहीं होता है,इसका उपयोग केवल लोकल एरिया नेटवर्क में कम्युनिकेशन के लिए होता है, जिसे आप आसानी से देख नहीं सकते हैं |
आईपी एड्रेस कितने Bit के होते हैं
आईपी एड्रेस की साइज को अंतरराष्ट्रीय संस्था Internet Assigned Numbers Authority (IANA) manage करती है,अभी वर्तमान में आईपी एड्रेस को 32-bit नंबर और 128-bit नंबर में बांटा जाता है,जिसे क्रमशः IPv4 और IPv6 के नाम से जाना जाता है |चलिए जानते हैं कि IPv4 और IPv6 क्या होता है |
IPv4 क्या होता है ( What is IPV4 )
Internet Protocol version 4 जिसे हम ipv4 भी कहते हैं जिसे 1998 में 32-bit आईपी एड्रेस को डिफाइन करने के लिए बनाया गया था जो आईपी एड्रेस को डेसिमल नोटेशन में प्रस्तुत करता है,और इसके 2 भाग होते हैं network prefix और host number अगर आपके नेटवर्क में बहुत सारे कंप्यूटर हैं, उनका network prefix से same और host number अलग अलग होगा |
डिफाइन करते समय इसका नंबर 0 से लेकर 255 के बीच में होना चाहिए उदाहरण के तौर पर ले
Common format – X.X.X.X
X= 0 से लेकर 255
For example, 152.0. 1.166 तो यही सही IPv4 Address हैं |
IPv6 क्या होता है (What is IPv6 )
जैसे-जैसे इंटरनेट और कंप्यूटरओं की संख्या बढ़ती जा रही है,जिसके लिए हमें नई तरह की ip-address की जरूरत पड़ेगी उसी को देखते हुए IPv6 जो कि 128-bit length का है, का निर्माण किया गया इसमें hexadecimal number का उपयोग होता है,जो colon के द्वारा 8 ग्रुपों में divided रहता है, उदाहरण के तौर पर देखें तो Example
2001:db8:0000:1234:0000:567:834:3456
IANA क्या होता है (What is IANA)
IANA जिसे Internet Assigned Numbers Authority के नाम से भी जाना जाता है,एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है,जो ip के साइज को मैनेज करती है,IPv4 और IPv6का निर्माण IANA द्वारा ही किया गया है|
आईपी एड्रेस कैसे पता करें (How to find IPAddress)
इंटरनेट के जमाने में अपने कंप्यूटर या मोबाइल का Address जानना बिल्कुल आसान है,आप केवल Googel में सर्च करके देखें ‘what is my ip address’ गूगल आपको आपका Address बता देगा नीचे दिए गए तरीकों से भी आप अपने कंप्यूटर का Address जान सकते हैं|
CMD Command का उपयोग करके ( Using CMD Command)
STEP1 – शॉर्टकट Key Windows + X keyboard का उपयोग करके Run box को ओपन करें |
STEP2 – Run box में CMD Type करें |
STEP3 – CMD command टाइप करते हैं, आपके पास command prompt Windows आ जाएगी |
STEP4 – Command prompt Windows में आपको ipconfig टाइप करना है, ipconfig टाइप करते ही आपके कंप्यूटर का Address कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा |
Windows 10 में कैसे पता करें (How to find out in Windows 10)
आइए देखते हैं, कि Windows 10 में हम अपने कंप्यूटर के Address को कैसे पता करें
STEP1 –सबसे पहले task bar में WiFi or Ethernet को आप को सेलेक्ट करना है |
STEP2 –इसके बाद जिस नेटवर्क ओ आप यूज़ कर रहे हैं उसको आपको सेलेक्ट करना है |
STEP3-Properties सेक्शन को आप को सेलेक्ट करना है |
STEP4 – Properties सेक्शन को सेलेक्ट करते ही लिस्टेड आईपी एड्रेस आपके सामने प्रस्तुत होगी |
एंड्रॉइड फोन और टैबलेट में कैसे पता करें (How to find out in Android phone and tablet)
अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल का आईपी एड्रेस जानना चाहते हैं, नीचे दिए गए step का उपयोग करके आप पता लगा सकते हैं :-
STEP 1 – सबसे पहले आपको अपने WiFi network को क्लिक करना है |
STEP 2 – WiFi network क्लिक करते ही आपके सामने आपका आईपी एड्रेस दिखाई देगा |
अगर आपके मोबाइल में internet connectivity नहीं है, तो आईपी एड्रेस नहीं दिखाई देगा |
आईपी एड्रेस क्यों महत्वपूर्ण है
जिस तरह सभी लोगों का मोबाइल नंबर यूनिक होता है, जिसका उपयोग करके हम एक दूसरे से बात करते हैं,उसी तरह प्रत्येक कंप्यूटर जो नेटवर्क में जुड़े रहते हैं, या फिर वह कंप्यूटर जो एक दूसरे से ग्लोबली जुड़े रहते हैं,और आपस में कम्युनिकेट करते हैं, उनका आईपी एड्रेस भी यूनिक होना चाहिए क्योंकि इसके बिना वे अपने इंफॉर्मेशन को सही कंप्यूटर में sent and received नहीं कर पाएंगे साथ ही यूनिक एड्रेस के कारण हम यूजर का लोकेशन भी पता कर सकते हैं |
आईपी एड्रेस का इतिहास
ARPANET में सबसे पहले Internet Protocol 1983 में लागू किया जो Internet Protocol version 4 (IPv4) था |
निष्कर्ष ( Conclusion)
जिस तरह से साइबर क्राइम और अन्य तरह के फ्रॉड बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए हम कह सकते हैं, कि आईपी एड्रेस इन सभी क्राइम को रोकने में काफी हद तक सफल साबित हुआ है| जिसका मुख्य कारण इसका यूनिक नेशन हैं, जो नेटवर्क में या ग्लोबली जितने भी कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं, उनका आईपी एड्रेस यूनिक रहता है और आईपी एड्रेस का उपयोग करके हम यूजर के लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं, इन सभी चीजों को देखते हुए हम कह सकते हैं, कि भविष्य में आईपी ऐड्रेस इंटरनेट क्रांति में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा |