(Microsoft windows kay hai )अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं,तब आपके कंप्यूटर को चलाने के लिए जिस software का उपयोग किया जाता है,उसे ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं,जो कि एक तरह का system software है,ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को बनाने वाली गिनी चुनी कंपनियां है, जिनमें से Microsoft एक है, जिसके ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम #windows operating system है,जिसका उपयोग पर्सनल कंप्यूटर को चलाने में होता है,आज मार्केट में 90% personal computer विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलते हैं, इसलिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है microsoft windows kay hai ? और यह कैसे कार्य करता है ? आज की पोस्ट में हम जानेंगे |
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ क्या हैं ? What are Microsoft Windows in Hindi ?
Contents
Microsoft windows एक तरह का operating system है,जिसका कार्य desktop computer के hardware को instruction देना है,जिसके कारण इसे system software कहा जाता है,इसे माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया था इसलिए इसका नाम Microsoft Windows पड़ा |
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इतिहास ? History of Microsoft Windows
माइक्रोसॉफ्ट ने windows पर काम करना 1981 से शुरू कर दिया था इसकी शुरुआत एक छोटे से प्रोग्राम जिसका नाम “Interface Manager” था ,शुरू किया लेकिन इसका नाम windows सन 1985 में पड़ा जब माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 1.0 लॉन्च किया लेकिन इस को ज्यादा ख्याति नहीं मिली क्योंकि windows MS-DOS के ही जैसा दिखता था | विंडो 2.0 की शुरुआत सन 1987 में हुई , windows 1.0 से ज्यादा पॉपुलर हुआ क्योंकि इसका user interface , memory management पहले के मुकाबले अच्छा था | इसके बाद तो कुछ अंतराल के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नए नए विंडो लॉन्च किए अभी माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11 लॉन्च किया है, जो इस का सबसे लेटेस्ट वर्जन है |
Architecture of Windows
Windows Architecture दो भागों से मिलकर बना होता है, पहला User Mode और दूसरा Kernel Mode कहा जाता है पहले जो ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट ने बनाएं वे 32-bit पर कार्य करते थे जबकि अभी जो ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग में आ रहे हैं, उनमें 64- bit वर्जन का उपयोग किया जा रहा है, आइए जानते हैं, कि कर्नल मॉडल क्या कार्य करता है :-
Kernel Mode
इस भाग में ऑपरेटिंग सिस्टम hardware और system data का उपयोग करता है,और सिस्टम में जितने भी रिसोर्ट होते हैं का उपयोग किया जाता है, कर्नल मॉडल input output(I/O) डिवाइस के मध्य ब्रिज का काम करता है,साथ ही इसका कार्य memory management भी है |
User Mode
कर्नल मॉडल के विपरीत User Mode सॉफ्टवेयर हार्डवेयर से डायरेक्ट कांटेक्ट नहीं करता है,इसका कार्य windows service को नियंत्रण करना और user application जैसे MS-DOS और win32 को नियंत्रण करना है | यह डायनेमिक लिंक लाइब्रेरी जिसे DLL के नाम से भी जानते हैं को मैनेज करती है |
विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है ? How windows operating system works
Microsoft windows ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है?आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं, मान लीजिए आपका शरीर एक कंप्यूटर है, और आपका दिमाग इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है,अगर आपको कोई भी सामान खरीदना होता है, सबसे पहले उसका ख्याल आपके दिमाग में आता है, आपका दिमाग आपको इंस्ट्रक्शन देता है, उसी के मुताबिक आप काम करते हैं, विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को इंस्ट्रक्शन देता है, जिसके द्वारा इनपुट प्राप्त होता है, फिर उसके अगेंस्ट में आउटपुट मिलता है, यह कार्य आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है, साथ ही साथ आपके कंप्यूटर में एक समय में बहुत सारे program रन करते हैं,इनको मैनेज करना भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य है |
विंडोज़ संस्करण और इसकी विशेषताएं | Windows version and its features
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 1.0 से लेकर अभी Windows 11 लॉन्च कर दिया है,आइए जानते हैं इनके बारे में :-
Windows1.0
विंडो 1.0 जो 1985 के लगभग मार्केट में आया ज्यादा फेमस नहीं हो पाया क्यों यह ms dos के जैसा ही था केवल इसमें user interface, graphic design MS DOS अलग थे |
Windows2.0
विंडो 2.0 सन 1987 के लगभग आया जो 16-bit ग्राफिकल यूजर इंटरफेस उपयोग करता था | जिसमें अपना कंट्रोल पैनल और सबसे पहले MS Word और Excel को इंट्रोड्यूस किया गया |
Windows3.0
विंडोज 3.0 जो सबसे पहले 1990 के करीब रिलीज हुआ जिसमें माइक्रोप्रोसेसर 8086 का उपयोग किया गया जिसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी का प्रयोग किया गया और मेमोरी स्टोरेज भी अन्य विंडोज वर्जन से अच्छे थे |
Windows95
विंडोज 95 जिसे सबसे पहला ऑफिशियल ऑपरेटिंग सिस्टम कहां जाता है, सन 1995 के करीब मार्केट में लॉन्च हुआ इस वर्जन में MS DOS और windows products को आपस में मर्ज कर दिया गया अभी जो स्टार्ट मेनू आप विंडोज में देखते हैं, विंडो 95 से ही चालू हुआ |
Windows98
विंडोज 98 जो 16-bit से लेकर 32-bit का उपयोग करता था MS DOS बेस्ट था | इसमें सबसे पहले internet explorer 4.01 का उपयोग किया गया जो यूएसबी और अन्य तरह के स्टोरेज डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता था |
Windows2000
विंडो 2000 जो अन्य वर्जन के मुकाबले ज्यादा सिक्योर थे सन 2000 के करीब मार्केट में लॉन्च हुआ जिसमें local disk manager का उपयोग किया गया ,सबसे खास बात यह है, कि यह वर्जन Multilingual User Interface को सपोर्ट करता था |
WindowsXP
विंडो एक्सपी जो मार्केट में 2001 के करीब आया जिसकी स्टार्टअप स्पीड अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले अच्छी थी इसमें यूजर इंटरफेस जो उपयोग में लाया गया था अन्य के मुकाबले बेहतर था इसमें वायरलेस सपोर्ट भी मौजूद था जो ऑटोमेटिक वायरलेस कनेक्शन मौजूद होने पर कनेक्ट हो जाते थे |
Windows Vista
Windows Vista जिसमें सबसे पहले DVD –ROM का उपयोग किया गया 2007 के करीब मार्केट में लांच हुआ इस ऑपरेटिंग सिस्टम में जो Graphical User Interface उपयोग किया गया लेटेस्ट वर्जन का था |
Windows7
Windows 7 में कई नए फीचर ऐड किए गए जिनमें से मुख्य नई डिजाइन लिए हुए windows sell और update taskbar पहले से काफी सुधरे हुए थे लांच किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम 2009 के करीब मार्केट में लॉन्च हुआ |
Windows8
Windows 8 में कई new features जैसे touch-based operating system लैपटॉप , मोबाइल और टेबलेट में उपयोग आने वाले फ्यूचर को इसमें ऐड किया गया साथी cloud based technology भी इसमें इंटीग्रेट की गई जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप टाइम इंटरवल के बाद अपडेट होता रहे इसमें कुछ नए सिक्योरिटी फ्यूचर भी ऐड किए गए जो इसे वायरस के खतरे से जा सके windows का यह ऑपरेटिंग सिस्टम 2012 के करीब मार्केट में लॉन्च हुआ |
Windows10
विंडोज 10 सन 2015 के करीब मार्केट में लॉन्च हुआ जिसकी मुख्य खासियत यह फाइलों को ऑटोमेटिक कंप्रेस कर सकता है, जब स्पेस की कमी पड़े साथ ही साथ इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आप विंडो स्टोर ऐप को आसानी से डेक्सटॉप पर भी रन कर सकते हैं |
Windows11
Windows 11 जो अभी 2021 में लांच हुआ है,जिसके बारे में जानकारी इस ब्लॉग में बताई गई है,नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर आप इसके बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :-
Microsoft Windows Control panel क्या है ?
Control panel Microsoft Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का एक component है,जिसमें आपको बहुत सारे आईकॉन बने हुए दिखाई देते हैं,जहां जाकर आप किसी प्रोग्राम को अपडेट या रिमूव कर सकते हैं,साथ ही साथ यहां पर जाकर आप system setting और network setting को भी चेंज कर सकते हैं |
Microsoft Windows Firewall क्या है ?
Windows Firewall विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक firewall component है,जो कंप्यूटर की computer worm और अन्य तरह के नेटवर्क रिलेटेड वायरस से कंप्यूटर की रक्षा करता है,इसे सबसे पहले Windows XP में introduce किया गया था,जो कंप्यूटर की वायरस से रक्षा करता है,साथ ही साथ unknown ip address जो कंप्यूटर से कनेक्ट होना चाहते हैं,उसे रोकता है,जब आप windows अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं,तब यह by default disabled रहता है,आपको इसे enable करना पड़ता है |
Device Manager क्या है ?
Device manager माइक्रोसॉफ्ट विंडो का important Component है,जो कंप्यूटर से अटैच जितने भी hardware हैं,उनके बारे में जानकारी देता है, साथी यह बताता है,कि कौन-कौन से drivers कंप्यूटर से अटैच है |
निष्कर्ष | conclusion
आज की पोस्ट में हमने पहले भाग में जाना की #microsoft windows kay hai ? साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि यह कैसे कार्य करता है ? संक्षिप्त में हमने इसके आर्किटेक्ट के बारे में भी जानकारी ली अंत में हमने इसके वर्जन जो अभी तक लांच हुए हैं उनके बारे में जानकारी ली अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर फॉरवर्ड करें |