January 5, 2025

पिन कोड क्या है?अपने शहर का कैसे पता करें | What is Pin Code? How to find your city

Pin Code इसके बारे में कौन नहीं जानता कोई भी लेटर अपने परिजनों को भेजना है, य ऑफिशियल लेटर भेजना है, तब उस स्थान का पिन कोड जानना जरूरी होता है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में पिन कोड इस तरह से बने होते हैं, जिसके कारण वह अपने गंतव्य स्थान पर कम समय में पहुंच जाए आज के पोस्ट में हम जानते हैं, #pin code kay hai और अपने शहर का पिन कोड कैसे पता करें ?  

What is Pin Code ? How to find your city pin code in hindi
pin code

पिन कोड क्या है ? What is Pin Code in Hindi

Pin Code kay hai  यह समझना बिल्कुल आसान है, इस का full form  Postal Index Number (PIN) है ,जिसके अंको की संख्या  6 होती है, जिसका उपयोग indian post किसी डाक को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में करता है |

भारत में पिन कोड  6 अंकों का क्यों होता है  ? Why pin code is 6 digit in India.

जिस तरह से आप का  mobile number 10 digit का होता है, जिसमें उसे अलग-अलग  जोन और सेक्शन  में बांटा गया है, जिनके अलग-अलग यूनिक आईडी होती हैं,उसी तरह postal code  जिसे pin code कहते हैं, 6 digit  में बांटा गया है, जिनका अलग-अलग महत्त्व है, इनको इस तरह रखा गया है, की आपके पत्र को कम समय में #shortest path तय कर आपके पास पहुंचाया जा सके और डाक छाटनें में आसानी हो |

पिन कोड का इतिहास |History of Pin code

पिन कोड जिसे सबसे पहले 15 अगस्त 1972 में भारत में लागू किया गया था जो अभी भारत में मौजूद डेढ़ लाख पोस्ट ऑफिसों में गवर्नमेंट लेटर, पार्सल और आपके निजी पत्र गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में उपयोग में लाया जाता है, जिसे श्रीराम भीकाजी वेलंकर ने क्रिएट किया था | इसको बनाने का मुख्य कारण एक से अधिक जिलों का एक ही नाम होना है, जैसे आपके जिला का नाम  सतना है, जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है, उसी तरह अगर महाराष्ट्र में भी किसी जिले का नाम सतना हुआ तब  पत्र सही जगह पर नहीं पहुंच पाएगा इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए पिन कोड का निर्माण हुआ , और डाक छाटनें में आसानी हो जिसमें प्रत्येक जिले का पिन कोड यूनिक होता है | 

अपने शहर का पिन कोड कैसे पता करें ? How to find pin code of your city

भारत में अपने शहर का पिन कोड पता करना बिल्कुल आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक है, कृपया मुझे क्लिक करिए  इसके बाद नीचे दिए गए  स्टेप से आसानी से पिन कोड जान सकते हैं :-

स्टेप1

लिंक को क्लिक करते ही आप इंडियन पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट जिसके ऊपर लिखा रहेगा ‘Find Pin Code’ आप पहुंच जाएंगे 

स्टेप2

step2 में आपको सामने जो web form दिख रहा है, उसमें पहला ऑप्शन जिसमें लिखा हुआ है #State / Union Territory’  के सामने के dropdown control  से आप जिस स्टेट से बिलॉन्ग करते हैं, जैसे मैं मध्यप्रदेश से बिलॉन्ग करता हूं उसे सेलेक्ट करना है |

स्टेप3

‘State / Union Territory’  सेलेक्ट करते ही  स्टेप3 में आपको केवल dropdown  में आए हुए #City / District जिससे आप बिलॉन्ग करते हैं,जैसे मैं मध्य प्रदेश के रीवा शहर का रहने वाला हूं,रीवा District  को सेलेक्ट करते हैं,अगर आप किसी और District  से हैं, तो अपनी City / District को सेलेक्ट करिए  |

स्टेप4

स्टेप4  में अगर आपको अपनी City / District का नाम नहीं पता है, तब आप #Post Office Name  भी लिख कर पिन कोड को जान सकते हैं| इस स्टेप में आपको यह ध्यान देना है, कि आप केवल एक ऑप्शन ही सेलेक्ट कर सकते हैं, या तो आप City / District ड्रॉपडाउन सिलेक्ट करें या अपनी #Post Office Name  लिखें  |

स्टेप5

इन सभी स्टेप्स को कंप्लीट करने के बाद फाइनल स्टेट में आपको ‘Enter characters as displayed in image’ बॉक्स को फिल करना है, बॉक्स को फील करते ही आपको #search button‘ को क्लिक करना है, ‘search button’ क्लिक करते ही आपके #City / District  की जितनी पोस्ट ऑफिसेज  हैं, आपके सामने नीचे data grid में दिखने लगेंगे जिसके सामने उसका पिन कोड रहेगा |

स्टेप6

अगर कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करने में गलती हो गई है तब आप #reset button दबाकर फिर से सर्चिंग शुरू कर सकते हैं |

पिन कोड के 6 अंकों का क्या मतलब है ? What is the meaning of 6 digits of pin code ?

भारतीय post office  के pin code  जिनमें 6 डिजिट होते हैं, उन्हें चार भागों में बांटा गया है जिनके नाम  निम्न है :-

Zone

Sub-zone

Sorting district

post offices 

Zone

आपके पिनकोड का पहला नंबर Zone होता है,भारत में पोस्ट ऑफिस के अनुसार 9 पोस्टल zones में इन्हें बांटा गया है,जिनमें से 1  zone  को आर्मी के लिए सुरक्षित रखा गया है, जिसका नंबर 9 है | रीवा मध्य प्रदेश का पिन कोड 486001 तब Zone  =  4  [first digit] रिप्रेजेंट करता है |

Code Zone

1,2 – North region

3,4 West region –

5,6 South region

7,8 East region

9 Army postal service

Sub-zone

पिन कोड का दूसरा नंबर Sub-zone को सूचित करता है,पोस्टल नियम के अनुसार भारत को 8:00 रीजनल  Sub-zone में बांटा गया है |रीवा मध्य प्रदेश का पिन कोड 486001 तब Sub – zone  = 48  (combination of firat two digit) रिप्रेजेंट करता है |

Code Sub-zone

11 – Delhi

12 – 13 – Haryana

14 – 16 – Punjab

17 – Himachal Pradesh

18 – 19 – Jammu & Kashmir

20 – 28 – Uttar Pradesh and Uttaranchal

30 – 34 – Rajasthan

36 – 39 – Gujarat

40 – 44 – Maharashtra

45 -49 – Madhya Pradesh and Chattisgarh

50 – 53 – Andhra Pradesh

56 – 59 – Karnataka

60 – 64 – Tamil Nadu

67 – 69 – Kerala

70 – 74 – West Bengal

75 – 77 – Orissa

78 – Assam

79 – North Eastern

80 – 85 – Bihar and Jharkand

90 – 99 – Army Postal Service (APS)

Sorting district

पिन कोड में 3 नंबर  पार्टिकुलर रीजन में स्थित sorting district को indicate करता है, रीवा मध्य प्रदेश का पिन कोड 486001 तब Sorting district code = 6 है |

Post offices 

पिन कोड में लास्ट के 3 डिजिट उस जिले के पोस्ट ऑफिस को इंडिकेट करते हैं, रीवा मध्य प्रदेश का पिन कोड 486001 तब Post offices code = 001 उस जिले के पोस्ट ऑफिस को रिप्रेजेंट करता है |

पिन कोड की सहायता से पत्र हमारे घर कैसे पहुंचता है ? How the letter reaches our home with the help of pin code

भारत में अभी  एक से डेढ़ लाख पोस्ट ऑफिस जो  ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र और कस्बों में पोस्ट ऑफिस की सुविधा प्रदान करते हैं, क्या आपको लगता है, कि प्रत्येक पोस्ट ऑफिस का अपना पोस्टल कोड होगा ऐसा नहीं है, आप एक उदाहरण के समझ सकते हैं, अगर आप किस शहर का पिन कोड 486001 तब आपके तहसील क्षेत्र छोटा कस्बा भी पिन कोड वही रहेगा क्योंकि किसी एक हेड ऑफिस से आपका पोस्ट ऑफिस ग्रामीण या कस्बों में स्थित है मैप रहेगा कोई भी पत्र सबसे पहले जिला क्षेत्र के किसी हेड पोस्ट ऑफिस में आएगा वहां से उसका डिस्ट्रीब्यूशन ग्रामीण या तहसील क्षेत्रों में होगा इस तरह सिस्टम कार्य करता है |

क्या भविष्य में पिन कोड नंबर बदलेगा ? Will the pin code number change in future ?

पिन कोड का सिस्टम 1972 में आया जबकि उसके बाद से अनेकों जिले और तहसीलों का गठन हो चुका है, लेकिन पिन कोड अभी भी 6 digit  का बना हुआ है, क्योंकि इसे ऐसे डिजाइन किया गया है, की जिले या तहसील  के गठन से  इसके डिजिट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसको देखते हुए हम कह सकते हैं, कि आने वाले समय में इसके बदलने की संभावना नहीं है |

निष्कर्ष | conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले हमने जाना की #pin code kay hai ?अगले सेक्शन में हमने जाना भारत में पिन कोड 6 अंकों का क्यों होता है, इसके बाद पिनकोड का इतिहास और अपने शहर का पिन कोड हम कैसे पता करें ? हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना अंत में हमने जाना कि पिन कोड के जो 6 डिजिट हैं उनका क्या मतलब है इस पोस्ट  को पढ़कर पिन कोड के बारे में जितनी भी जानकारियां हैं आपको पता हो गई होंगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने फ्रेंड को फॉरवर्ड करिए  |

धन्यवाद  !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →