Program kya hai ? इसे समझना बिल्कुल आसान है,उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी से कोई काम करवाना है,तब उसे आपको instructions देना पड़ेगा उसी तरह computer या machine को भी किसी काम को करने के लिए instructions देना पड़ता है,जिसे program कहते हैं,आज के post में हम जानेंगे program क्या है ? और यह क्या क्या काम कर सकते हैं ?
Program क्या है ? What is program in Hindi
Contents
Instructions जिससे कंप्यूटर और मशीनें चलती हैं, Program कहां जाता है,क्योंकि कंप्यूटर या मशीन का अपना कोई दिमाग नहीं होता इन्हें काम करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम जिसे आप कंप्यूटर की भाषा में code कहते हैं,की जरूरत होती है,इन codes or program को लिखने का कार्य programmer करते हैं,इन्हीं computer codes को Program कहते हैं |
History of program in Hindi
सबसे पहले Z3 computer नमक कंप्यूटर की खोज Konrad Zuse जिसने ने 1941 के करीब किया ,इस कंप्यूटर की सबसे बड़ी खासियत यह थी, कि यह सबसे पहला डिजिटल कंप्यूटर था,जिसे प्रोग्रामिंग द्वारा चलाया जा सकता था | 1944 के करीब Harvard Mark ने IBM कंपनी के लिए डिजिटल कंप्यूटर जो की प्रोग्रामिंग द्वारा चले का निर्माण किया |
Program के प्रकार | Types of Program
प्रोग्राम जिसका उपयोग कर software जैसे कि facebook ,whatsapp आदि चलते हैं,यह प्रोग्राम दो तरह के होते हैं,आइए जानते हैं,इनके बारे में :-
Application Programs
Business में उपयोग आने वाले software या mobile apps को बनाने में जिस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है Application Programs कहे जाते हैं, आपने facebook , whatsapp , banking software का उपयोग तो किया ही होगा यह सभी Application Programs की श्रेणी में आते हैं |
Systems Programs
ऐसे प्रोग्राम जो system जैसे कि आपके कंप्यूटर को चलाने में उपयोग में लाए जाते हैं, system programs कहे जाते हैं,आपने operating system का तो नाम सुना ही होगा यह एक तरह का system program है, जो आपके मोबाइल और कंप्यूटर को चलाता है, इसको आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं, Android जो Google कंपनी द्वारा develop किया गया एक तरह का system program है |
Program की कार्यक्षमता | Functionality of Program
किसी भी object की functionality उस सिस्टम पर निर्भर करती है, जैसे कि train को ही ले लीजिए train पर एक बार में हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह तक यात्रा कर सकते हैं, जबकि मोटरसाइकिल पर सीमित मात्रा में दो से तीन लोग यात्रा कर सकते हैं,उसी तरह कंप्यूटर के क्षेत्र में भी computer program जिस सिस्टम के लिए लिखे जाते हैं,वह उस सिस्टम की कार्य क्षमता को दर्शाते हैं,नीचे two example से आप प्रोग्राम की कार्य क्षमता को समझ सकते हैं :-
Web Browser
Web browser को कौन नहीं जानता यह एक तरह का application software है,जिसे हम एप्लीकेशन प्रोग्राम के नाम से भी जानते हैं इसकी कार्यक्षमता किसी भी web address को search करने और उसके रिजल्ट को आपके सामने प्रस्तुत करने में होती है, आप चाह कर भी वेब ब्राउज़र का उपयोग एंट्री फॉर्म fill करने में नहीं कर सकते क्योंकि यह इसकी कार्यक्षमता के बाहर की बात है |
Operating system
Operating system एक तरह का system software है, जिसे system program के नाम से भी जाना जाता है, इसका उपयोग आपके कंप्यूटर , मोबाइल को run करने में होता है, अगर ऑपरेटिंग सिस्टम से बोला जाए कि web address को सर्च करके दिखाओ तब वह या work नहीं कर सकता क्योंकि इसकी funcanality कंप्यूटर या मोबाइल को operate करने की है ना कि वह एड्रेस सर्च करने की |
प्रोग्राम कैसे काम करता है ? How program works ?
प्रोग्राम जो किसी machine या computer या mobile को रन करने के लिए बनाए जाते हैं, जिन का सबसे पहला कार्य आपके कंप्यूटर के CPU को input प्रदान करना है, input से मतलब यह है, कि जैसे ही आप अपने कंप्यूटर को on करते हैं, वह एक तरह का input है, और जैसे ही आपका computer monitor चालू हो जाता है,और आप इस पर windows या अन्य operating system के icon देखते हैं,आपके सामने output के रूप में प्रस्तुत होता है, इस तरह प्रोग्राम input को output में convert कर work करता है |
प्रोग्राम के क्या क्या फायदे हैं ? What are the advantages of program ?
प्रोग्राम मनुष्य जीवन को आसान बनाने के लिए बनाया गया है, क्योंकि program का उपयोग पर ही software का निर्माण होता है, यही सॉफ्टवेयर जिसे आप व्हाट्सएप, फेसबुक या बैंकिंग सॉफ्टवेयर के नाम से जानते हैं, यह सभी कंप्यूटर प्रोग्राम से ही बने हैं |
प्रोग्राम के क्या क्या नुकसान हैं ? What are the disadvantages of program ?
प्रोग्राम के disadvantages की बात करें तो प्रोग्राम का उपयोग कर mobile application बनते है,और इन mobile app से लोगों से गलत जानकारी देकर या ज्यादा पैसे का लालच देकर investment कराया जाता है,और पैसा आने के बाद यह लोग मोबाइल एप की सर्विस को बंद कर देते हैं, यह कुछ program के disadvantages है, हमें ऐसे लोगों या मोबाइल ऐप का उपयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए |
निष्कर्ष | Conclusion
Program जिसकी वजह से हम computer चला पाते हैं,और मोबाइल का उपयोग कर पाते हैं,आज के पोस्ट में हमने प्रोग्राम के बारे में जाना कितने प्रकार के होते हैं ? और इनकी कार्य क्षमता क्या है ? अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा इसे फॉरवर्ड करें |