UPI क्या है ? इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,आप अपने फोन से अपने दोस्त से बात करते हैं, जो कि कहीं दूर स्थित है, आपकी और आपके दोस्त के बीच फोन इंटरमीडिएट का कार्य करता है, उसी तरह यूपीआई जिसे हम Unified Payments Interface के नाम से जानते हैं, एक तरह का पेमेंट सिस्टम जिसका उपयोग कर आप तुरंत अपने दोस्त के अकाउंट में मोबाइल के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,आज के पोस्ट में हम जानेंगे यह कैसे कार्य करता है और इसकी क्या विशेषताएं हैं ?
UPI क्या है ? What is UPI
Contents
क्या आपको पता है ? गूगल पर या अन्य मोबाइल ऐप जैसे कि paytm,google pay द्वारा आप किसी दूसरे को मोबाइल के माध्यम से तुरंत कैसे फंड ट्रांसफर कर पाते हैं, कुछ समय पहले तक तो यह कार्य करने में आपका बहुत सारा समय बर्बाद होता था | लेकिन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डिवेलप UPI पेमेंट सिस्टम का उपयोग कर ही आप किसी को भी रियल टाइम पर फंड ट्रांसफर कर पाते हैं, इससे आप तो समझ ही गए होंगे यूपीआई एक तरह का instant real-time payment system हैं, इसे केवल मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए ही बनाया गया है |
NPCI क्या है ?
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने दिसंबर 2008 में NPCI का गठन किया जिसे हम National Payments Corporation of India के नाम से जानते हैं, रिटेल पेमेंट और मोबाइल से लेनदेन को बढ़ाने के लिए इसका गठन किया गया |
KYC क्या है ?
बैंक अकाउंट खोलते समय आपसे KYC फॉर्म भरने के लिए बोला जाता है, क्या आप जानते हैं, कि KYC क्या है ? केवाईसी जिस का फुल फॉर्म Know Your Customer हैं,जो किसी अकाउंट को खोलते समय बैंक द्वारा भरवाया जाता है, KYC डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं, KYC डॉक्यूमेंट हर साल कुछ समय बाद आपको बैंक में जमा करना पड़ता है |
History UPI
Black money , corruption के प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए भारत सरकार ने मार्च 2011 को आरबीआई के नेतृत्व में National Payment Corporation of India का गठन किया जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था इसी कड़ी में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने 11 अप्रैल 2016 को UPI यानी Unified Payments Interface को लांच किया कुछ ही सालों में यह भारत में इतना पॉपुलर हुआ कि google ने US Federal Reserve Boar को यूपीआई से मिलता जुलता Fed Now रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को लांच करने का सुझाव दिया |
What is Functionality of the UPI system in Hindi | UPI सिस्टम की कार्यक्षमता क्या है हिंदी में
किसी भी system or software की कार्य क्षमता को आप इस पैमाने पर नाप सकते हैं, कि वह कितना यूजर फ्रेंडली और उपयोग करने में आसान है, UPI पेमेंट सिस्टम इस पर खरा उतरता है,क्योंकि यूपीआई का उपयोग करते समय केवल आपको UPI ID और PIN की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंकिंग सिस्टम में रजिस्टर्ड होना चाहिए साथी आपके KYC से लिंक होना चाहिए सभी जरूरतें पूरे होने पर आप अपनी UPI ID और PIN क्रिएट कर किसी भी यूपीआई इनेबल बैंकिंग सिस्टम में पैसा भेज सकते हैं, साथ में अपने अकाउंट में मंगा सकते हैं |
UPI system कैसे कार्य करता है ? आसान शब्दों में समझाएं ?
अगर आपसे कोई पूछे कि बताओ UPI जिसके द्वारा आप पैसे को बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर कर सकते हैं, कैसे कार्य करता है ? आप उसे बहुत ही आसानी से समझा सकते हैं, दोस्त अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपने अकाउंट से लिंक कराया हुआ है, आपका KYC फॉर्म भरा हुआ है, तब आपको केवल किसी भी मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म जैसे कि PAYTM या google Pay पर जाकर सबसे पहले अपनी UPI ID क्रिएट करनी है, जिसके लिए आपको ना तो आपको अपने बैंक का account number, account type , IFSC ,bank name की जरूरत नहीं है, मोबाइल नंबर डालते ही पूरी डिटेल सिस्टम में दर्ज हो जाएगी और आपको अपना UPI ID क्रिएट करना है UPI ID क्रिएट होते ही आप किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |
UPI की TOP 3 विशेषताओं के बारे में बताइए ?
इसकी महत्वपूर्ण विशेषताएं नीचे बताई जा रही है :-
Instant payment
अगर आपको किसी दोस्त को तुरंत पैसे ट्रांसफर करने हैं आपके पास केवल उसका मोबाइल नंबर ही है तब आप यूपीआई इनेबल ऐप का उपयोग कर अपने दोस्त को कुछ ही सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यूपीआई सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है |
Best for small fund transfer
किराना दुकान से लेकर दूध की दुकान में पैसे देते समय अगर आपके पास खुल्ले पैसे नहीं हो तब आप बहुत ही दिक्कत का सामना करते हैं लेकिन यूपीआई इनेबल एप्स जैसे कि पेटीएम या गूगल एप आ जाने से यह सारी समस्या समाप्त हो गई है आप इसका उपयोग कर आप छोटे भुगतान कर सकते हैं |
Security
भारत सरकार के अनुसार जनवरी 2022 तक टोटल डिजिटल ट्रांजैक्शन 8 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है जिसमें UPI का बहुत बड़ा हाथ है, इस डिजिटल ट्रांजैक्शन को देखकर आप समझ सकते हैं, कि लोगों का भरोसा यूपीआई सिस्टम पर कितना बड़ा है,जो इसके सिक्योरिटी फीचर्स जिसे पहले से अधिक सुरक्षित कर दिया गया है, कारण ही मुमकिन हुआ है |
What is difference between UPI , NEFT and RTGS in Hindi
UPI
यूपीआई का उपयोग करते समय आपको अपने bank account details या UTR नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ती है, अगर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक है, तब आप रियल समय पर किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में केवल मोबाइल नंबर का उपयोग कर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं |
NEFT
NEFT जिसे National Electronic Funds Transfer के नाम से जाना जाता है, जिसके लिए आपको उस व्यक्ति के अकाउंट को अपने अकाउंट में ऐड करना पड़ेगा NEFT का उपयोग आप बैंकिंग ओवर में ही कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आपके अमाउंट के अनुसार भुगतान करना पड़ेगा |
RTGS
RTGS जिसे रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट करते हैं, जिसकी ट्रांसफर लिमिट 200000 है, इसमें पैसे का लेन देन आप कभी भी कर सकते हैं |
UPI द्वारा एक बार में कितना फंड ट्रांसफर किया जा सकता है ?
NPCI द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट को पर ट्रांजैक्शन Rs.2 Lakhs फिक्स किया गया है, इसका मतलब यह हुआ कि आप एक बार में Rs.2 Lakhs ट्रांसफर कर सकते हैं |
Conclusion | निष्कर्ष
यूपीआई सिस्टम लांच होने से भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन कई गुना बढ़ गया है, यूजर फ्रेंडली और उपयोग में आसान होने के कारण कम पढ़े लिखे लोग भी barcode scanner से स्कैन कर अपना भुगतान कर पा रहे हैं, आज के पोस्ट में हमने यूपीआई क्या है ? और इसकी क्या-क्या खूबी है, के बारे में जाना अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |