January 5, 2025

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैं | What are input and output devices in Hindi

Input और Output device क्या है,यह समझने के लिए सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि Input और Output क्या होता है,जैसे कि अगर आप किसी दवाई की दुकान में दवाई खरीदने जाते हैं, तब दुकान वाला आपकी रिक्वायरमेंट को कंप्यूटर में एंट्री करता है,और आपको आप की दवा के साथ उसकी डिटेल आपको प्रिंटआउट में देता है,इस कन्वर्जन में आपके द्वारा बताया गया डिटेल Input और जो  बिल जो दुकान वाला आपको देता है वह Output है | यह तो है, साधारण भाषा में input और output क्या होता है | चलिए जानते हैं, कि कंप्यूटर की भाषा में Input और Output किसे कहते हैं |

input /output

इनपुट  डिवाइस क्या है (What is Input  Devices  in Hindi )

What is Input  Devices  in Hindi यह समझना बिल्कुल आसान है,आजकल कंप्यूटर और मोबाइल का भी उपयोग ज्यादातर लोग करते ही हैं अगर आप कंप्यूटर में keyboard or mouse का उपयोग करके कुछ type करते हैं,या फाइलों को एक जगह से दूसरी जगह move करते हैं, तो keyboard और mouse  input device  कहे जाएंगे | उसी तरह अगर आप मोबाइल के टचस्क्रीन का उपयोग मेल या लेटर को टाइप करने के लिए करते हैं तब आपका touch screen  input device   कहां जाएगा  input से मतलब है,कि कोई भी data आप कंप्यूटर या मोबाइल में इंटर कर रहे हैं |

इनपुट  डिवाइस के उदाहरण ( Examples of input devices in Hindi)

Examples of input devices in Hindi इसके examples आपको अगर आप कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग करते हैं,तो आपके आस-पास ही मिल जाएंगे जैसे कि अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं keyboar,mouse input devices के उदाहरण है, उसी तरह आप अगर scanner  का उपयोग करते हैं जिसका उपयोग document को scan करने के लिए किया जाता है input device कहे जाते हैं |

Output  डिवाइस क्या है ( What is Output Devices in Hindi)  

What is  Output  Devices  in Hindi इसका उत्तर बहुत ही आसान है, अगर आप कोई भी  letter keyboard के माध्यम से टाइप करती हैं,आपका keyboard  input  device कहां जाता है, क्योंकि keyboard के माध्यम से input कंप्यूटर के मेमोरी में save होता है, वही input  डॉक्यूमेंट  के रूप में printer machine से बाहर निकलती है, यही प्रिंटिंग डिवाइस output device कहां जाता है, और जो डॉक्यूमेंट आपको प्राप्त होता है वह output कहा जाता है |

Output Devices के उदाहरण ( Examples of Output devices in Hindi)

आप जो printer use करते हैं वाह Output Device है उसी तरह आपके कंप्यूटर का monitor जिस का यूज करके आप कोई भी चीज को देखते हैं और यूट्यूब वीडियो भी monitor का उपयोग करके आप देखते हैं,उसी तरह speaker भी output device का उदाहरण जिसका उपयोग आप म्यूजिक और ऑडियो को सुनने में करते हैं |

Input/Output Device क्या है (What is Input /Output Devices in Hindi)

ऐसी Device जो data को receive करने और उसी data को दूसरे Device में भेजने में सक्षम हो Input /Output device कहते हैं,आपकी pen drive Input /Output device  का अच्छा उदाहरण है, क्योंकि यह कंप्यूटर से data को receive करती है,और किसी दूसरे कंप्यूटर में उसी data को भेजने में भी सक्षम होती है |

Input/Output Device दोनों के उदाहरण ( Examples of  Both Input /Output Devices  in Hindi)

Input/output Devices का सबसे अच्छा उदाहरण मोबाइल का टच स्क्रीन या कंप्यूटर का टच स्क्रीन जो Input/output दोनों का कार्य करता है, जैसे ही आप स्क्रीन पर कुछ लिखते हैं, तो input होता है और उसका output आप स्क्रीन पर देख सकते हैं, उसी तरह USB Drive और Modems भी Input /Output Devices के उदाहरण हैं,जो Input /Output Devices दोनों  का  कार्य  करते हैं |

पांच महत्वपूर्ण input  Devices( Five important input  Devices in Hindi in hindi)

  • Keyboard  ::Keyboard के बारे में कौन नहीं जानता जिसका उपयोग आप कंप्यूटर में डाटा एंट्री करने के लिए करते हैं उसी तरह मोबाइल के टच स्क्रीन का उपयोग किया जाता है, मुख्य input deviceहै |
  • Mouse ::Mouse का उपयोग  cursor को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने और कॉपी पेस्ट करने में किया जाता है | जो कि एक तरह का input device  है |
  • Scanner  ::Scanner का कार्य डॉक्यूमेंट को स्कैन करना होता है जो input device  की श्रेणी में आता है |
  • Microphone::माइक्रोफोन भी एक तरह का input device है,जिसका उपयोग करके आप मोबाइल से बात करते हैं |
  • Joystick  ::Joystick का उपयोग मॉनिटर या अन्य टचस्क्रीन डिवाइस में डॉक्यूमेंट या अन्य चीजों को एक जगह से दूसरी जगह तक  move करने में होता है |

पांच महत्वपूर्ण  Output Devices ( Five important Output Devices in Hindi)

  • Monitor ::Computer Monitor एक जाना पहचाना  output device हैं,जिसमें  आप  कंप्यूटर फाइल या अन्य तरह के डॉक्यूमेंट को देख पाते हैं आप education video भी  monitor में देखते हैं |
  • Printer ::जब कोई command computer द्वारा फायर करते हैं, रिजल्ट के रूप में डॉक्यूमेंट या अन्य फाइलें प्रिंटर के द्वारा ही निकलती हैं,जो हमें output के रूप में प्राप्त होती हैं इसलिए इसे output device कहा जाता है |
  • Headphones::Headphones का उपयोग कान में लगाकर गाने सुनने ,वीडियो कि वॉइस  सुनने में उपयोग में आता है जो कि एक output device है |  
  • Computer Speakers::Computer Speakers का उपयोग साउंड को सुनने में उपयोग में लाया जाता है,जोकि  output device है |  
  • Projector::आपने कभी देखा ही होगा कि projector का उपयोग किसी भी चीज को बड़े रूप में देखने के लिए उपयोग में लाया जाता है,जो कि monitor का ही बड़ा रूप है, इसलिए  यह output device कि श्रेणी में आता है |

Question (Answer )

Question – भविष्य में संभावित input device  कौन सी  होंगी  ?

Ans-भविष्य की  input device  की बात करें तो artificial intelligence आ जाने से software industry पूरी तरह से बदल गई है, अभी voice command  के साथ कुछ भी टाइप कर सकते हैं इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि कीबोर्ड पुराने जमाने की बात होगी voice technology   ही कीबोर्ड की जगह ले लेगी |

Question -भविष्य में संभावित output device  कौन सी  होंगी  ?

Ans- 5G technology आने के बाद इंटरनेट की स्पीड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, Visual output devices भविष्य में हमारे  समझने की शक्ति को बढ़ा देगी आप अपने घर में बैठे हैं आभासी रूप में दूसरे जगह उपस्थित हो सकते हैं यही Visual output devices की सबसे बड़ी खासियत है |

निष्कर्ष ( Conclusion)

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी उन्नत होती जा रही है input और output device भी बदलती जा रही हैं, भविष्य में हम देखेंगे keyboard  के जगह voice command के द्वारा हम typing  करते दिखेंगे उसी तरह मॉनिटर का स्थान google lens जैसी टेक्नोलॉजी ले लेंगे इसलिए जरूरी हो गया है, कि हम अपने आप को टेक्नोलॉजी  के हिसाब से बदलते रहे तभी हम भविष्य में टिक पाएंगे |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →