(#android kay hai)Mobile को यूजर फ्रेंडली बनाने में #Android का बहुत बड़ा हाथ है ,क्या आपको पता है, यह एक operating system है, जिस तरह हमारा दिमाग हमारे शरीर को कंट्रोल करता है, उसी तरह यह हमारे मोबाइल की गतिविधियों को नियंत्रित करता है आज की पोस्ट में हम जानते हैं इसी के बारे में
Android क्या है?
कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग कीपैड मोबाइल का यूज़ करते थे, जिसके लिए हमें किसी तरह के software की आवश्यकता नहीं थी,लेकिन जब से screen touch mobile आ गए हैं कीपैड मोबाइल अचानक मार्केट से गायब हो गए हैं| क्या आपको पता है, जिस screen touch mobile का यूज कर रहे हैं वह एक तरह के system software पर चल रहा है, जिसे हम operating system के नाम से जानते हैं | उसी तरह हमारा android भी एक तरह का system software है,जिसे हम mobile operating system कहते हैं| जिसे केवल स्मार्टफोन के लिए ही बनाया गया है, जो कि एक free open source software है,जिसे Android Open Source Project (AOSP) group द्वारा manage किया जाता है,और google software company इस काम को manage करती है | आज मार्केट में जो भी मोबाइल हैं ,उनमें से 70% में Android operating system काम रहा है |
एंड्राइड की विशेषताएं (Features in Android operating system)
Contents
एंड्राइड मोबाइल अपने यूजर फ्रेंडली डिजाइन और इंटरफेस के कारण ज्यादा फेमस हुए हैं इनके कुछ यूजर फ्रेंडली फ्यूचर्स निम्न है :-
इंटरफेस(Interface)
क्या आपको पता है, कि आजकल के मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत क्या है, और जिसके कारण आजकल के मोबाइल ज्यादा यूजर फ्रेंडली हो गए हैं,वह चीज है ,मोबाइल का टच स्क्रीन जिसके बारे में आज से 10 साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था, कि हम टच स्क्रीन मोबाइल का यूज करेंगे और कीपैड मोबाइल गुजरे जमाने की बात हो जाएगी टच स्क्रीन मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत इसका वर्चुअल कीबोर्ड हैं, जिसकी मदद से आप गेम, यूट्यूब वीडियो आदि चीजों को आसानी से देख सकते हैं |
होम स्क्रीन(Home Screen)
जब आप अपने टीवी को इलेक्ट्रिक स्विच के माध्यम से स्टार्ट करते हैं,और रिमोट के माध्यम से आप अपने टीवी को कंट्रोल करते हैं, टीवी के मॉनिटर को स्क्रीन कहते हैं, जहां पर आप अपने मनपसंद टीवी सीरियल , न्यूज़ को देख पाते हैं,उसी तरह स्मार्ट मोबाइल के स्क्रीन को home screen कहा जाता है, जो कि operating system के माध्यम से रन करता है, जिसमें इनबिल्ट फ्यूचर जैसे कि गूगल प्ले स्टोर जहां से आप विभिन्न तरह के app को download कर सकते हैं, या कहें तो आप facebook app email box आदि आपको OS के home screen पर देखने को मिल जाएंगे |
स्टेटस बार(Status Bar)
Android की एक और खासियत उसका status bar हैं, जिसका यूज आप नॉर्मल ही करते हैं, लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं है, कि यह क्या चीज है, जिसे आप डेली बेसिस पर swiped down कर के operating system update न्यूज़ अपडेट आदि गतिविधियां करते हैं |
ऐप सूची(App Lists)
App lists जिसमें बहुत सारे App inbuilt operating system के साथ ही आते हैं, जिसमें की मुख्य Gmail, facebook, Google Play जिसे आप drag द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपने सुविधा के अनुसार व्यवस्थित कर सकते हैं |
मोबाइल बंद होने पर भी चार्जिंग की सुविधा(Charging While Powered Off)
अगर आपके पास एंड्रॉयड बेस्ट मोबाइल फोन है, आपने नॉर्मल ही देखा ही होगा मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए आप मोबाइल को shut down कर देते हैं जिससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाता है, यह भी एक इंपॉर्टेंट Features है |
आवाज आधारित विशेषताएं(Voice Based Features)
नॉर्मल ही आपको यदि कोई चीज search करना है ,तब आप voice search के द्वारा आसानी से बिना टाइप किए ही चीजों के बारे में पता लगा सकते हैं |
मल्टी टच(Multi Touch)
कभी आपने अपने मोबाइल में वर्चुअल कीबोर्ड के माध्यम से कोई भी चीज को टाइप करते हैं, जिसमें पॉइंट ऑफ कांटेक्ट एक से ज्यादा हो इस functionality को multi touch करते हैं, जो कि Android OS में मौजूद है, जिसका उपयोग कभी भी आप finger print lock में करते हैं |
टीवी रिकॉर्डिंग(Tv Recording)
Tv Recording, जिसके द्वारा आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के मॉनिटर से वीडियो या टीवी कार्यक्रम का आसानी से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ,इसके लिए आपको एंड्राइड इनेबल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसके माध्यम से आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |
Android सिस्टम आर्किटेक्चर(Android system architecture)
जिस तरह घर बनाने के लिए हमें उसकी डिजाइन ड्राइंग और आर्किटेक्ट बनाना पड़ता है, उसी तरह किसी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए उसका आर्किटेक्ट डिजाइन करना पड़ता है, आप जानते हैं, कि एंड्राइड का आर्किटेक्ट किन-किन लेयर से मिलकर बना है, चलिए जानते हैं एंड्रॉयड के layers के बारे में और इन की क्या-क्या विशेषताएं होती हैं :-
लिनक्स कर्नेल(Linux Kernel)
किसी भी सिस्टम के लिए उसकी सिक्योरिटी सबसे इंपोर्टेंट पार्ट होती है, Kernel लेयर open source linux ऑपरेटिंग सिस्टम है ,जिसकी सिक्योरिटी एप्लीकेशन और सिस्टम के बीच मेडिएटर का काम करती है और नेटवर्क को सिक्योर रखती है |
पुस्तकालयों Android रन टाइम(Libraries Android Runtime)
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की लाइब्रेरी उसके आर्किटेक्ट में बहुत ही इंपॉर्टेंट पार्ट रोल करती है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम को सिक्योरिटी प्रदान करती है, जिस के मुख्य भाग Open GL(graphics library),WebKit, Secure Socket Layer है | Lower level functionality हैंडल करने के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम JVM(java virtual machine) जैसे कि एक सिस्टम जिसे Delvik VM कहते हैं, उपयोग करती है, जिससे operating system कि मेमोरी मैनेजमेंट में कोई प्रॉब्लम ना आए |
Application Framework
Application framework कुछ लाइब्रेरी से मिलकर बना होता है, जिसके मुख्य part है, एक्टिव मैनेजर जो कि एप्लीकेशन की लाइफ line को कंट्रोल करता है, टेलीफोन मैनेजर का कार्य सब्सक्राइबर इंफॉर्मेशन को सुरक्षित रखना होता है ,उसी तरह लोकेशन मैनेजर डिवाइस की लोकेशन को ट्रेस करता है, जैसे कि आपका मोबाइल चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है तब लोकेशन मैनेजर का कार्य आपकी डिवाइस की लोकेशन की इंफॉर्मेशन कंट्रोल रूम तक पहुंचाना होता है |
Operating system Application
जो हमें अपने मोबाइल के स्क्रीन पर दिखता है,वह एप्लीकेशन लेयर है, जो यूजर को मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देती है, जिसमें गेम , मैसेज बॉक्स फेसबुक एप आदि चीजें शामिल होती हैं |
Android का संस्करण इतिहास(Version history of Android)
इतिहास(History)
एंड्राइड शब्द की खोज इसके फाउंडर Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears, and Chris White द्वारा की गई थी | इसको पहले कैमरे के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया | लेकिन उन्होंने देखा कि फ्यूचर में इसकी ज्यादा Reliability नहीं है, तब उन्होंने इसे मोबाइल के लिए डिवेलप करने के बारे में निर्णय लिया कुछ समय तक इस पर काम करने के बाद उन्हें पैसे की कमी महसूस हुई ,जिस को दूर करने के लिए इन्होंने इसे गूगल को $50 million में जुलाई 2005 को बेच दिया| इनके फाउंडर भी गूगल के साथ कार्य करने का निर्णय लिया अभी जो भी वर्जन एंड्रॉयड के आ रहे हैं ,उसे googel की टीम द्वारा डेवलप किया जा रहा है |
स्मृति प्रबंधन(Memory Management)
आपने हमेशा देखा ही होगा कि जैसे ही आप अपने मोबाइल को यूज नहीं करते हैं, मोबाइल अपने आप ही स्लीप मॉड में चला जाता है, जिससे आपकी बैटरी बैकअप बनी रहती है, जिसका उपयोग आप आगे भी कर सकते हैं | यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम functionality है,जिसके द्वारा स्लीप मोड में आते ही मोबाइल का सीपीयू ऑफ हो जाता है जिससे मेमोरी की बचत होती है |
हार्डवेयर(Hardware)
Android Operating system minimum ram requirements 1GB है, इसका मुख्य हार्डवेयर x86 and x86-64 architectures पर काम करता है|
लाइसेंसिंग(Licensing)
लाइसेंस की बात करें तो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एक फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, इसका मतलब यह हुआ इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा |ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम open source नहीं होने के कारण इसके आप को पेमेंट करना पड़ता है |
निष्कर्ष(Conclusion)
टच स्क्रीन मोबाइल को फेमस करने में एंड्रॉयड का बड़ा योगदान हैं,इसके यूजर फ्रेंडली डिजाइन के कारण लोग इसे आसानी से ऑपरेट कर पा रहे हैं, आज की पोस्ट में आपने एंड्राइड के बारे में जाना और इस की क्या-क्या विशेषताएं होती हैं ,और इसके आर्किटेक्ट में कौन-कौन से layers होते हैं |अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक कीजिए अगर आपने अभी तक इसको अपने फ्रेंड्स को फॉरवर्ड नहीं किया तो प्लीज इसे फॉरवर्ड कीजिए | थैंक्स
👍nice post👍