CPU क्या है ?
Contents
जिस तरह मनुष्य का दिमाग पूरे शरीर को कंट्रोल करता है, उसी तरह CPU यानी “Central Processing Unit “ Computer के Operating System और Application Software से प्राप्त input को output में convert करता है,जिस तरह हमारा दिमाग हमारे हाथों को instruction देता है, की हमें खाना खाना है, दिमाग से प्राप्त input को हमारा हाथ output में convert करता है, और हम अपने हाथों के द्वारा खाना खाते हैं, इसी तरह CPU भी applcation software OR system software के द्वारा input प्रदान करता है, और output हमें print copy या letter जिसे हम keyboard के द्वारा टाइप करते हैं, जो कि एक तरह का input और output के रूप में हमें type किया हुआ, letter printed रूप में हमें प्राप्त होता है |
Computer CPU कितने प्रकार के होते हैं ?
Computer CPU 3 प्रकार के होते हैं :-
Single Core CPUs
दोस्तों अगर आप एक Process जैसे के document को type करना save करना और print करना एक बार में कर पाए ,दूसरे Process करने के लिए आपको पहले Process करने का खत्म होने का इंतजार करना पड़े ऐसे Central Processing Unit Computer को हम Single Core CPUs करते हैं |
Dual Core CPUs
दोस्तों अगर आपका multitasking जैसे कि document को print करना video देखना आदि एक ही समय पर कर पाए | ऐसी को हम dual-core CPU कहते हैं | यह CPU SMT (simultaneous multi-threading technology) पर काम करते हैं |
Quad Core CPUs
दोस्तों अगर आप video game खेलना पसंद करते हैं,या आप software engineer है,जिसके लिए आपको advanced cpu की आवश्यकता है,जिसमें आपके software आसानी से run कर सकें इसके लिए आपको Quad Core CPUs आवश्यकता होगी | जो कि multitasking को support करता है |
Components of CPU
CPU has the following three components.
Memory or Storage Unit
दोस्तों जैसे हम computer में कोई file save करते हैं, या videos वे सभी file और videos cpu के जिस भाग में जाकर save होते हैं,उसे हम Memory or Storage Unit कहते हैं | इसे हम Internal storage unit ,main memory or the primary storage or Random Access Memory (RAM) कहते हैं,सभी input और output transmission Memory से ही control होते हैं , Memory की capacity जितनी अधिक होगी उतनी ज्यादा files और videos को हम अपनी CPU में save करके रख सकते हैं |
Control Unit.
Memory or Storage Unit का काम जैसे data को save करना होता है, उसी तरह Central Processing Unit Computer में एक और unit होती है, जिसे Control Unit. कहते हैं, Control Unit. का कार्य data को व्यवस्थित करना होता है, जैसे कि हम कोई print command देते हैं,Control Unit उसे printer के पास print के लिए भेज देता है,उसी तरह Control Unit input और output devices के मध्य mediator का कार्य करता है |
ALU(Arithmetic Logic Unit)
दोस्तों क्या आपको पता है,कि जब आप computer के द्वारा addition, subtraction, multiplication, and division आदि calculation करते हैं ,वे सभी calculation Arithmetic Logic Unit द्वारा किया जाता है | जो कि Central Processing Unit Computer का ही एक part है,जिसका work complex operations करना होता है |
सीपीयू का इतिहास ( History of CPU )
दोस्तों first Central Processing Unit Computer 15 नवंबर 1971 Ted Hoff and Masatoshi Shima द्वारा develop किया गया जो कि एक Single chip CPU था | जिसकी storage capacity 4kb थी |
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों Central Processing Unit Computer का एक महत्वपूर्ण part है,इसके बिना हम computer की कल्पना नहीं कर सकते,जिस तरह हमारा दिमाग काम करना बंद कर दें, तो हम मरे हुए के समान है |उसी तरह computer में भी CPU mind का काम करता है |जो पूरे process को control करता हैं | भविष्य में हम देखेंगे की Central Processing Unit का आकार छोटा होता जाएगा,और उसकी functionality और speed बढ़ती जाएगी |
Nice post
Nice Hindi post 👌