January 5, 2025

कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड क्या होता है | What is Graphics card in computer know in Hindi

Computer में video card  OR  graphics card   क्या होता है  ?

दोस्तों  जिस तरह computer में मदरबोर्ड, सीपीयू ,माउस ,की बोर्ड होता है, उसी तरह graphics card   भी computer का महत्वपूर्ण भाग होता है इसके बिना कंप्यूटर की कल्पना करना संभव नहीं है, इसके बारे में मैंने  कुछ नोट्स तैयार की है, जिसे पढ़कर आप इसकी उपयोगिता के बारे में जानेंगे अगर आपको कोई डाउट हो, आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो  लाइक और फॉलो करना ना भूलें  |

 वीडियो कार्ड कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है, जिस प्रकार हमारा मस्तिष्क चीजों को एनालाइज और आकार में परिवर्तित करके हमारी आंखों  द्वारा उसे चित्र के रूप में  दिखाता है ,उसी तरह ग्राफिक कार्ड या वीडियो कार्ड डाटा को सिग्नल में परिवर्तित करके उसे मॉनिटर  पर दिखाता है,ग्राफिक्स कार्ड का ज्यादातर उपयोग high-resolution वाले वीडियो गेम्स को देखने में होता है ,ग्रैफिक्स कार्ड मदरबोर्ड के साथ जुड़ा रहता है ग्राफिक्स कार्ड में  अन्य उपकरण भी होते हैं , एक प्रोसेसिंग यूनिट, मेमोरी, एक कूलिंग मैकेनिज्म और डिस्प्ले डिवाइस से कनेक्शन शामिल हैं|

ग्राफिक्स कार्ड के प्रकार

Integrated graphics card

ऐसे ग्राफिक कार्ड जो मदरबोर्ड के साथ असेंबल होते हैं ,और उन्हें आसानी से निकाला नहीं जा सकता Integrated  graphics card   कहे जाते हैं| आमतौर पर घर में यूज होने वाले कंप्यूटर जीने केवल नेट सर्फिंग दस्तावेज बनाने और पिक्चर देखने के लिए, और फिल्में देखने में यूज होते हैं एकीकृत ग्राफिक्स कार्ड की श्रेणी में आते हैं  |

Discrete graphics card

 ऐसे ग्राफिक्स कार्ड जिन्हें आसानी से  बदला और अपग्रेड किया जा सके discrete  graphics card  कहा जाता है | इस तरह के graphics card  का उपयोग  उच्च कोटि के वीडियो  गेम्स को खेलने में किया जाता है | दोस्तों मान लीजिए कि अगर आपको अच्छी क्वालिटी और हाई रेजोल्यूशन की पिक्चर देखनी है, तो आप  असतत [Discrete] ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग करना चाहिए ,एकीकृत ग्राफिक्स कार्ड के मुकाबले  इनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए आप इनकी लिमिट बढ़ाने का ऑप्शन आपके पास रहता है |

What Is a GPU ? और  इसका  graphics card  में क्या उपयोगिता है ?

दोस्तों जैसे आपको पता ही है, जिस तरह कंप्यूटर का दिमाग CPU  होता है, उसी तरह ग्राफिक्स कार्ड का दिमाग GPU होता है,GPU का मुख्य काम CPU  से आने वाले डाटा को इमेज में बदलना है | यह एक तरह से graphics card  का मस्तिक  है | GPU  का फुल फॉर्म Graphics Processing Units होता है | जिस प्रकार उच्च क्वालिटी और अधिक क्षमता वाले कंप्यूटर के लिए CPU महत्वपूर्ण होता है उसी तरह जटिल दृश्य और उच्च परिभाषित खेलों के लिए हमें अधिक क्षमता वाले GPU की आवश्यकता होती है |

Importance of graphics card  in computer

ऊपर दिए गए विवरणों से हमें पता ही चल गया हैं, कि कंप्यूटर में ग्राफिक्स कार्ड का महत्वपूर्ण योगदान होता है |आधुनिक कंप्यूटर में ग्राफिक्स कार्ड को शामिल किया  जाता है, ग्राफिक्स कार्ड  के द्वारा हम उच्च क्वालिटी के सॉफ्टवेयर चलाने में सक्षम होते हैं,जैसे फोटोशॉप |  ग्राफिक्स कार्ड का हाई रेजोल्यूशन इमेज प्राप्त करने में भी उपयोग होता है, इसीलिए आधुनिक कंप्यूटर में जिस तरह सीपीयू का योगदान है, उसी तरह ग्राफिक्स कार्ड का महत्वपूर्ण योगदान है |

दोस्तों अगर आपको  अच्छे ग्राफिक्स कार्ड  के निर्माताओं के नाम जानना है, तो उनमें से कुछ का नाम मैं आपको बता देता हूं —

AMD , Nvidia, Asus , MSI, Gigabyte, Zotac  इनके बारे में और डिटेल आप इनकी वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →