Jio Meet क्या है | What is JioMeet how to use JioMeet in easy Hindi
Contents
(What is JioMeet how to use it ) JioMeet Make In India video calling app है, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों से video calling द्वारा बात कर सकते हैं, इसके द्वारा आप video conferencing द्वारा 100 लोगों से बातचीत कर सकते हैं, जैसे आप whatsapp या अन्य app के द्वारा one-on-one meeting करते थे ,उसी तरह Jio Meet के द्वारा भी आप group video conferencing कर सकते हैं, बात करने की अधिकतम सीमा 24 घंटे हैं |
Jio Meet अन्य video conferencing app से कैसे अलग है ?
जिओ मीट पूरी तरह से free mobile app है | जिओ मीट के द्वारा आप लगातार 24 घंटे meeting कर सकते हैं,जिसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा किसी भी software के लिए privacy बहुत ही important point है, Jio Meet में प्रत्येक meeting password protected रहती है, जिसके कारण कोई और लोग meeting को join नहीं कर सकते, जिओ मीट में एक और खूबी है,आप अपने screen को share कर सकते हैं, screen share करने से मतलब है, कि अगर कोई meeting में भाग नहीं ले रहा है, तब भी आप दूसरी user को अपने screen के द्वारा meeting के बारे में projection दिखा सकते हैं जिओ मीट में एक यह भी खूबी है, कि आप Safe Driving Mode में जाकर meeting को attend कर सकते हैं, या video conferencing में भाग ले सकते हैं, जबकि meeting में उपस्थित ना होकर driving कर रहे हो, अगर आप अपने mobile device को meeting के दौरान भी change करना चाहते हैं, तो जिओ मीट में यह भी सुविधा उपलब्ध है, आप meeting के दौरान भी किसी और mobile device से login हो सकते हैं, जब कि आपकी meeting चल रही हो | Jio Meet 5 devices support कर सकते हैं, इसका मतलब यह है, कि आप इस दौरान 5 मोबाइल्स को change कर सकते हैं |
Jio Meet कैसे ज्वाइन करें ?
JioMeet में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है, अगर आपने जिओ मीट App download कर लिया है, जो कि googel play store या apple play store से download किया जा सकता है, जैसे ही आप Jio Meet app को ओपन करते हैं, जिओ मीट software द्वारा आपसे meeting ID पूछी जाती है, meeting ID डालते ही है, आप virtual meeting or video conferencing में connect हो जाते हैं, अगर आपके पास Account create नहीं है, तब भी आप Jio में call को use कर सकते हैं |
पहली बार Jio Meet Call कैसे use करें ?
दोस्तों Jio में call use करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको jio meet app में registration कराना पड़ेगा या तो आप अपनी Gmail ID या EmailID या phone number से registration process को complete कर सकते हैं | इसके दौरान आपके पास otp आएगा जिसको app में डालने के बाद आप jio meet में connect हो जाएंगे अगर आप अपने दोस्तों के साथ meeting या video calling करना चाहते हैं |जिओ मीट में अगर आपको अपने दोस्तों या Business Delegates से meeting करनी है, उसके लिए आपको निम्न steps follow करने पड़ेंगे जैसे ही आप jio meeting app के dashboard में आएंगे आपके पास third option आएगा Plan a Meeting , Plan a Meeting tab को आपको click करना है |Plan Meeting Tab को click करने के बाद आपके पास एक नई windows खुलेगी जिसमें Date जब आपको meeting planning करनी है, और time duration आपको डालना है, और दिए गए कुछ option को आपको click करके done button पर click कर देना है | done button click करने के बाद आपके पास एक new windows open हो जाएगी | जिसमें meeting का time date अगर आपने कोई meeting topics दिया है, तो Topics Details, Meeting ID , Duration और Password आपके सामने दिखाई देगा | अगर आप किसी और दोस्त को इस meeting में Invitees करना चाहते हैं, तो Add Invitees option को click करके आप whatsapp, twitter और अन्य माध्यम से अपने ग्रुप में और लोगों को जोड़ सकते हैं |
Jio Meet का use करते हुए दूसरे user से screen कैसे शेयर करें ?
जिओ मीट का उपयोग करते हुए Share Screen करने के लिए सबसे पहले आपको Jio Meet App को open करना है| जिओ मीट App open करते ही आप Dashboard पर आ जाएंगे| आपको Share Screen Button को click करना है | Screen Tab को click करते ही आपके पास एक नई windows आ जाएगी जिसमें आपको अपनी meeting ID को डालना है, meeting ID डालते ही आपकी स्क्रीन शेयर हो जाएगी |
Jio Meet हमें क्यों यूज़ करना चाहिए ?
दोस्तों JioMeet एक Make IN India App है, इसमें वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है, जो और moble App या Video Calling App में होती है |