आपको आधार कार्ड प्रिंट करवाना है, या विद्यार्थियों को अपना मार्कशीट प्राप्त करना है, बिना printer के यह पॉसिबल नहीं है, प्रिंटर एक output डिवाइस जिसके द्वारा हम किसी डॉक्यूमेंट को हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त करते हैं ,प्रिंटर कई प्रकार के होते हैं, आज की पोस्ट में हम जानते हैं, कि प्रिंटर क्या होते हैं, और कितने प्रकार के होते हैं, और हमारे नॉर्मल लाइफ में इसका इंपोर्टेंस क्यों है |
Printer क्या है ?
दोस्तों अगर आप कोई world files को अपने computer में create करते हैं, world software एक तरह का input device है, जिसके द्वारा हम document को बनाते हैं, उस document को hard copy के रूप में प्राप्त करने के लिए हमें एक Hardware या तो कहें printing devices की आवश्यकता होगी | इसी printing device को हम Printer कहते हैं, जो कि एक output device हैं ,जिसके द्वारा हम किसी भी document को hard copy के रूप में प्राप्त करते हैं | Printer के द्वारा हम text copy और photo प्राप्त करते हैं |
Printer कितने प्रकार के होते हैं ?
Contents
Modern print कई तरीके के होते हैं , जिनमें से मुख्य
Toner-based printers
दोस्तों कभी आप photocopy Shop में Photocopy कराने गए होंगे , तो दुकानदार ने आपसे बोला होगा अभी Toner बदलना होगा तभी print हो पाएगा आपने कभी सोचा होगा है, कि यह Toner क्या है, Toner एक तरह का powder-based print medium होता है, जो कि granulated plastics से बना होता है , जो कि print medium के रूप में कार्य करता है, अगर हमारा toner खत्म हो गया है, तो print धुंधला आएगा या तो कभी कभी नहीं भी आता है | इस तरह के printer जिनमें Toner print medium के रूप में use होता है, Toner based printer कह जाते हैं |
Toner print medium को दो भागों में बांटा जा सकता है : –
a)Laser printer
जब आप भी photocopy Shop में photocopy कराने जाते हैं, आपने देखा होगा printing process के समय printing machine में light जलती है, जो कि एक तरह की laser beam होती है, जो xerographic printing process के तहत काम करती है, जिसमें laser beam print document के ऊपर से गुजरती है, और हमारी photo copy complete हो जाती है, इस तरह की printing को Laser printer कहते हैं |
b)Led printer
जब आप भी photocopy Shop में photocopy कराने जाते हैं, आपने देखा होगा printing process के समय printing machine में light जलती है, जो कि एक तरह की laser beam होती है, जो xerographic printing process के तहत काम करती है, जिसमें laser beam print document के ऊपर से गुजरती है, और हमारी photo copy complete हो जाती है, इस तरह की printing को Laser printer कहते हैं |
b)Led printer
अगर इस process को हम जैसा कि laser beam printing process में हुआ है , Led(light-emitting diode ) के द्वारा करें तो इसे Led printer कहते हैं | यह भी एक तरह का toner based printer है , जिसमें Toner as a powder-based print medium होता है |
Liquid Inkjet Printers
दोस्तों inkjet printers के बारे में बात करें ,तो inkjet printers में paper और plastic substrates पर स्याही की बूंदों को फैलाकर digital image को पुनः बनाया जाता है तब जाकर printing process complete होता है आज के समय में Liquid inkjet printers सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले printer हैं, इस printer की लागत की बात करें तो यह प्रिंटर महंगे और सस्ते मॉडल में भी उपलब्ध हैं | और पेशेवर मशीनें भी इसमें शामिल है, जिसके द्वारा आप बड़े-बड़े प्लास्टिक सब्सटेंस या बैनर को भी प्रिंट कर सकते हैं |
Solid Ink Printers
अगर आपको किसी भी सतह पर print करना है , Solid Ink Printers आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है | Solid Ink Printers एक प्रकार का Colour Printer होता है | जो एक प्रकार का रंगीन प्रिंटर जो मोम आधारित स्याही को पिघलाकर और फिर कागज पर छिड़काव करके काम करता है। सॉलिड इंक- जेट प्रिंटर बहुत ज्वलंत रंग पैदा करते हैं, और लगभग किसी भी सतह पर प्रिंट कर सकते हैं। सॉलिड इंक-जेट प्रिंटर के शुरुआती मॉडल काफी धीमे और महंगे थे।आज हालांकि आप Rs. 10000 मूल्य रेंज में 24 कलर पेजर प्रति मिनट (पीपीएम) के उत्पादन के साथ और उसके आसपास रंग कार्यालय ठोस स्याही-जेट प्रिंटर खरीद सकते हैं। Solid Ink Printers को Phase Change Printer भी कहा जाता है ।
Printer को Computer से कैसे Connect करें
Printer को Computer से Connect किए बिना आप Printout नहीं ले सकते हैं | आजकल Printer को Computer से Connect करने के सबसे प्रचलित साधन USB cable है या WiFi है , आइए जानते हैं ,और कौन से मीडिया हैं ,जिससे आप computer और printer को connect कर सकते हैं |
a)Cat 5
अगर आप एक से अधिक computer को network से connect करना चाहते हैं , Cat5 cable का use किया जाता है| इसी LAN cable भी कहा जाता है, cat 5 cable का उपयोग घर में और business networks में बहुत अधिक उपयोग होता है | इसकी speed 100 mb पर second होती है, और अधिकतम आप उसका उपयोग 100 meters के दायरे में कर सकते हैं | अगर इसकी दूरी अधिक होगी तो network issues आ सकते हैं और data loss हो सकता है |
b)USB
Universal Serial Bus को USB के नाम से जाना जाता है, Moblie Charger हो या Printer को CPU से connect करना हो USB cable का आज का हर जगह use हो रहा है, इसका सबसे पहले उपयोग जनवरी 1996 में हुआ था | अगर आपको अपने pandrive को laptop से connect करना हो तो USB poart ही काम आती है | इसका सबसे पहले use करने वाली कंपनियों में Intel, Compaq, Microsoft सबसे अग्रणी थी | USB poart का उपयोग डेस्कटॉप लैपटॉप टेबलेट और स्मार्टफोन में आजकल हो रहा है |
Wi-Fi
अगर आपके mobile में data समाप्त हो जाते हैं, तब आप अपने दोस्त की Wi-Fi को enable करके अपने moble को कनेक्ट कर लेते हैं और इंटरनेट का यूज बहुत ही आसान तरीके से कर पाते हैं | क्या आप जानते हैं, Wi-Fi wireless network है, जो IEEE 802.11 wireless standards पर कार्य करता है ,अगर आपके computer या laptops में Wi-Fi attached नहीं है, तो आप PCI Desktop , Laptop PC Card और USB Wi-Fi का use करके Wi-Fi का use कर सकते हैं |
Pages Per Minute क्या है ?
दोस्तों अगर आप अपने Printer की printing speed जानना चाहते हैं, कि आपका Printer पर Per Minute में कितना page को print कर सकता है | इसी printing speed को हम Pages Per Minute करते हैं, speed से आप अनुमान लगा सकते हैं, कि आपका Printer Per Minute में कितना page print कर सकता है | color printer में यह 10 से 15 page per minute है ,और black & Wight Printer में इसकी speed 15 से 20 page per minute हो सकती है |
Cost of Printers
आज मार्केट मैं बहुत तरह के Printer आते हैं,अगर आप पहली बार Printer Purchase करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों पर आपको ध्यान देना चाहिए | जैसे कि आपकी Requirement क्या है, अगर आप कम Quantity में Print आप की Requirement है , तो आपके लिए Toner printer है | इसमें आपको केवल toner, ink or ribbon की आवश्यकता होगी | जिसकी लागत बहुत ही कम आती है | अगर inkjet printers की बात करें तो इसकी cost अधिक आती है, लेकिन बहुत लंबे समय तक आपको maintenance की जरूरत नहीं पड़ती है | दोस्तों अगर आप की Requirement color print out है, तो Laser printers आपके लिए अच्छा option हो सकता है, क्योंकि इसकी quality अच्छी होती है , अगर आप की Requirement black and Wight print out है , तो Laser printers आपके लिए महंगा साबित हो सकता है |
आज के Normal Life में Printer क्यों इतने Important हैं ?
अगर आप Letter Type करते हैं,उसका print नहीं ले पा रहे हैं , तो letter आपके लिए किसी काम का नहीं है | इसी तरह आधार कार्ड या मार्कशीट सभी print printer के द्वारा ही किए जा सकते हैं ,जो कि हमें output के रूप में प्राप्त होता है| इस तरह हम कर सकते हैं, कि printer एक महत्वपूर्ण output device हैं, जिसका उपयोग हम किसी भी तरह के document हो या banner हो या फिर हमारी marksheet ही क्यों ना हो का print लेने के लिए उपयोग में आता है |