शहरों के विकास के साथ नए-नए विकास के कार्य जैसे फ्लाईओवर, ब्रिज, गवर्नमेंट बिल्डिंग्स और नगर की रोड बनाने का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है |क्या आप जानते हैं यह सभी विकास के कार्य e tender process के द्वारा contractors को आवंटित किया जाते हैं, जिसके लिए online software का उपयोग किया जाता है| आज के पोस्ट में हम जानते हैं, टेंडर्स क्या है, और tendering process कैसे complete होती है |
Tender क्या है (What is Tender in Hindi)
Contents
Government या बड़ी companies किसी भी काम को ,या वह supply हो सकता है, या किसी भवन का निर्माण हो सकता है, या वह ब्रिज निर्माण भी हो सकता है, को करने के लिए बोलियां आमंत्रित करती हैं, जिसे एक समय सीमा में पूर्ण करना होता है ,इस प्रक्रिया को tender या निविदा कहते हैं |और इस प्रक्रिया को tendering process कहां जाता है, जिसमें tender processing, tender publicationआदि चीजें शामिल होती |
Tendering process क्या है (What is tendering process)
Work Requirements या जरूरी सामान की आवश्यकता के साथ ही tendering process शुरू हो जाती है | उदाहरण के तौर पर अगर आपको घर के सामने road बनाना है,आप अपना आवेदन अपने वार्ड के पार्षद के पास लिखित रूप में दे देते हैं, पार्षद आपका आवेदन नगर निगम के सक्षम अधिकारी के पास प्रेषित कर देता है , आपके आवेदन के अनुसार नगर निगम का सक्षम इंजीनियर आकर साइट का विजिट करता है, या परीक्षण करता है उपयुक्त design drawing के साथ DPR बनाता है ,जिसमें कुल लागत रोड की लंबाई चौड़ाई अंकित होती है ,पूरी document तैयार होने के बाद उसका नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सत्यापन होता है, और उसे प्रकाशित करने के लिए tender publishing authority के पास submit कर दिया जाता है |
Tender published कैसे होता है ( How the tender is published)
Tender publishing authority के पास DPR और tender document submit होने के बाद उसका निरीक्षण किया जाता है | अनुमानित लागत डिजाइन ड्राइंग का पुनः सत्यापन होता है,इसके बाद DPR और tender डॉक्युमेंट ई गवर्नेंस पोर्टल पर upload करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को या सक्षम अधिकारी को दे दिया जाता है |सक्षम अधिकारी द्वारा टेंडर बीड ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी जाती है | जिसमें टेंडर टाइटल , टेंडर डेट ,टेंडर ओपनिंग डेट, टेंडर डॉक्युमेंट होता है अगर निविदा में कोई एक्सपीरियंस हो तो उसका प्रमाण पत्र निविदा कार द्वारा अपलोड करना आवश्यक होता है | टेंडर एक्सपायर डेट के बाद किसी भी तरह निविदा को नहीं खरीदा जा सकता है |
निविदाएं मुख्य रूप से 3 प्रकार की होती हैं :-
a) Open Tender
Tender process में open tender मुख्य रूप से सामान्य सभी प्रकार के निविदा करो के लिए होती हैं, ज्यादातर ओपन टेंडर कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियों में उपयोग में लाई जाती है कोई भी पाबंदी नहीं होती है, कोई भी इस तरह की निविदा में भाग ले सकता है इस तरह की निविदाओं में कंपटीशन अधिक होता है |
b) Selective Tender
Selective tender ऐसे contractors के लिए होता है,जिन्हें कार्य करने का पूर्वक अनुभव हो ,उदाहरण के तौर पर यदि कोई कार्य भवन निर्माण के संबंध में निकला हो और selective tender हो तो यह कार्य करने की योग्यता उन्हीं निविदा कारों की होगी जो इस तरह के भवन निर्माण करने की योग्यता रखते हो और पहले भी इस तरह का कार्य कर चुके हो इस तरह के निविदा में भाग लेने की अनुमति होती है,इसीलिए इस तरह के निविदा को selective tender कहते हैं |
c) Negotiated Tender
इस तरह के कार्य ज्यादातर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज में होते हैं, और अति आवश्यक होते हैं, उदाहरण के तौर पर यदि कोई निविदा में केवल एक निविदा कार आया है , और उसका रेट अधिक है और वह कार्य करना अति आवश्यक है तब गवर्नमेंट या प्राइवेट एजेंसियों द्वारा उस निविदा कार से नेगोशिएशन किया जाता है कि वह शासन द्वारा फिक्स रेट पर उस कार्य को संपादित करें ,इस तरह के tender को Negotiated Tender कहते हैं |
Conclusion
आज की post में आपने जाना tender क्या होता है, कितने प्रकार के होते हैं, Tendering Process क्या है ,Next post में हम जानेंगे कि tender को online कैसे submit करें |