जब से डाटा के रेट भारत में कम हुऐ हैं , मोबाइल का यूज अचानक से बढ़ गया है , किसी वर्ग के लोग इससे अछूते नहीं हैं , इसी को देखते हुए मोबाइल सॉफ्टवेयर कंपनियां नई खूबियों के साथ अपने operating system को लॉन्च कर रही है , उसी कड़ी में googel कंपनी द्वारा डिवेलप किया जा रहा android operating system जिसे Open Handset Alliance जिसे गूगल कंपनी मैनेज करती है ,ने 8 सितंबर 2020 को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया जिसे एंड्रॉयड 11 के नाम से जाना जाता है |आज की पोस्ट में हम जानते हैं , Best features in Android 11
एंड्राइड 11 की मुख्य विशेषताएं | Man features in android 11
Contents
वॉयस एक्सेस एक्सेसिबिलिटी | Voice Access accessibility
इस नए फ्यूचर का उपयोग करके हम voice command के द्वारा facebook account को बिना टाइप किए ही ओपन कर सकते हैं, और message भी भेज सकते हैं | यही new features android 11 में ऐड किया गया है, जिसे हम Voice Access accessibility के नाम से जानते हैं,एक बात की और हमें जानकारी होनी चाहिए Voice Access एंड्राइड 11 में स्टॉल नहीं रहता है, इसे हम google play store द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं | हमें केवल गूगल प्ले स्टोर में Voice Access टाइप करना है , टाइप करते ही हमारे पास Voice Access ऐप आ जाएगा जिसे हमें इनस्टॉल करना है | Voice Access ऐसे लोगों के लिए वरदान जिनकी दोनों हाथ ना हो या उन्हें किसी तरह की शारीरिक अक्षमता हो |
मंच | Platform
एंड्राइड 11 में भी बहुत सारे APIs लाए गए हैं , जो इसे 5G technology को adopt करने में सहायक होंगे एंड्राइड के कुछ APIs उसे फ्यूचर फोन जैसे पोर्टेबल स्मार्टफोन के डिस्प्ले में सहायक होंगे उसी तरह इसमें एक और फ्यूचर है , जो डिवाइस के temperature को एडजेस्ट करेगा जिससे उसका temperature ज्यादा ना हो सके गूगल ने यह बताया है, कि यह ऐप पिछले एंड्राइड वर्शन से तेज होंगे जिससे मोबाइल के RAM की खपत भी ज्यादा नहीं होगी |
स्क्रीन अभिलेखी | Screen recorder
Android 11 में एक इनबिल्ट फैसिलिटी को ऐड किया गया है , जिसको हम Screen recorder के लिए यूज कर सकते हैं, इसके लिए हमें कोई भी अलग से ऐप को download नहीं करना पड़ता है , इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है , कि यह आपके मोबाइल में मौजूद ऑडियो को भी एक्सेस कर सकता है | इसके लिए हमें सिस्टम में मॉडिफिकेशन नहीं करना पड़ता है , अगर आपको यह ऐप नहीं मिल रहा हो :—
Step 1 – Quick Settings में जाकर Screen recorder टाइटल को सर्च करना है |
Step 2- अगर आपको यह अपने मोबाइल में नहीं मिल रहा है, तब आपको Quick Settings edit button में जाकर drag करके हिडन ऑप्शन से बाहर निकालना है, जैसे यह आपको दिखने लगे आप इसका उपयोग रिकॉर्डिंग के लिए कर सकते हैं |
मीडिया नियंत्रण | Media Controls
एंड्राइड 11 में Media Controls नाम का एक नए features को android 11 ऐड किया गया है , जिसे आप MediaSession और MediaRouter2 APIs के द्वारा मैनेज कर सकते हैं , इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है , कि अगर आप किसी मीडिया कंट्रोल को बीच में गलती से बंद कर देते हैं , तब आप इसको उसी टाइम पीरियड में फिर से यूज कर सकते हैं , नहीं तो पहले ऐप में आपको फिर से शुरू से मीडिया को चालू करना पड़ता था | मीडिया से मतलब है, कि अगर आप कोई म्यूजिक ऐप वीडियो ऐप को देख रहे हो तब यह media controls के क्षेत्र में आते हैं , अगर आप मीडिया कंट्रोल को नहीं लोकेट कर पा रहे हो तब आप
Step 1- Quick Settings में जाकर media controls टाइटल को सर्च करना है |
Step 2- सर्च में मिलने के बाद आप इसे इनेबल करके इसका यूज कर सकते हैं |
पावर बटन मेनू | Power Button Menu
Power button के बारे में आप तो जानते ही होंगे इसके द्वारा आप operating system को बंद करने Restart करने और emerjancy call करने के लिए यूज में लाते हैं , गूगल द्वारा इसमें कई नए फीचर ऐड किए हैं , जैसे ही आपके सामने फॉर्म ओपन होता है , आप उसमें घर की स्थिति के बारे में कितनी लाइट जल रही हैं कौन से कमरे में कितनी लाइटे हैं , की जानकारी एक सिंगल क्लिक से प्राप्त कर सकते हैं | अगर आप कोई पेमेंट एप को ऐड करना चाहते हैं , सिंगल क्लिक पर आप इसको ऐड कर सकते हैं |
इमोजी | Emoji
अगर आपको कोई message type नहीं करना है , तो उसके जगह पर आप Emoji का use कर सकते हैं , जैसे आपको किसी को थैंक यू कहना है , आप थैंक्यू इमोजी का यूज कर सकते हैं | जिससे आप के समय की बचत होती है , और सामने वाले को भी समझ में आ जाता है | इसी तरह एंड्राइड 11 में भी बहुत सारे इमोजी को add किया गया है | जिसका उपयोग दूसरे के साथ कम्युनिकेशन में कर सकते हैं , इमोजी की संख्या जिसे एंड्रॉयड 11 में ऐड किया गया है, 110 से ज्यादा है , जिसमें से मुख्य smilling face with tear और pinched fingers हैं , इस वर्जन की सबसे अच्छी खासियत यह है , कि इनके Emoji Unicode’s है , जिसे हम Emoji 13.0 के नाम से जानते हैं |
अस्थायी अनुमतियां |Temporary Permissions
साइबर क्राइम की बात करें जब से मोबाइल का चलन लोगों में बढ़ने लगा है, ज्यादातर समय लोगों का मोबाइल पर चैटिंग और फंड ट्रांसफर अन्य ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में होता है , जिसके कारण साइबर क्राइम अचानक से बहुत बढ़ गया है, उसी को देखते हुए गूगल ने एंड्रॉयड 11 में एक नया फ्यूचर ऐड किया है, जिसमें अगर आप कोई ऐप जो पेमेंट से रिलेटेड हो उपयोग करते हुए आप Logout करना भूल जाते हैं, जिससे वह एक तरह से साइबर क्राइम करने वालों के रडार में आ जाता है, उसी को कम करने के लिए एंड्राइड 11 में इस फीचर को ऐड किया गया है, जिसके थ्रू अगर आप किसी ऐप को बीच में ही ब्रेक कर देते हैं, एंड्राइड 11 द्वारा उस ऐप का कनेक्शन को कुछ समय बाद क्लोज कर दिया जाता है, जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है |
बातचीत और बुलबुले |Conversations and Bubbles
इस फ्यूचर की एक खासियत है, कि अगर आपके मोबाइल में कोई मैसेज आया है, जैसे कि जीमेल में कोई नोटिफिकेशन आया है, या व्हाट्सएप या अन्य app में कोई नोटिफिकेशन आई हुई है,तो नोटिफिकेशन आपको मोबाइल स्क्रीन के नोटिफिकेशन बार में ऊपर दिखाई देगी जिससे आपको इसके बारे में पता चल जाएगा और इसके लिए आपको अपने जीमेल या ऐप्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर यह आपके काम की है, तो आप इसे जीमेल में जाकर देख सकते हैं, नहीं तो आप छोड़ सकते हैं, उसी तरह bubbles फ्यूचर फेसबुक और अन्य में पहले से ही है, जिसमें मैसेज bubble के रूप में आपके सामने प्रस्तुत होता है, मोबाइल इंटरफ़ेस में drage करके आप इसे कहीं भी देख सकते हैं, या आप इसे क्लोज भी कर सकते हैं |
पुराने एंड्रॉयड Operating system को नए एंड्रॉयड 11 में कैसे बदलें
एंड्रॉयड 11 को आप अपने पुराने operating system में आसानी से Update कर सकते हैं , इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स करने पड़ेंगे :-
- आपको सलाह दी जाती है, कि आप अपने मोबाइल का डाटा बैकअप सुरक्षित कर ले जिससे आप डाटा लॉस से बच सके |
- दूसरे स्टेट में आपको अपने फोन की Settings menu में जाना होगा |
- इसके बाद आपको System में जाना होगा, system में जाने के बाद आपको Advanced ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसमें आपको system update का ऑप्शन आएगा जिसे आपको click करना है |
- इसके बाद आपको एंड्राइड 11 को डाउनलोड करना है, एंड्राइड 11 को डाउनलोड करने के पहले आप अपने data का backup लेना ना भूले इस प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आपका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 में कन्वर्ट हो जाएगा |
निष्कर्ष |Conclusion
एंड्राइड 11 एक open source operating system है , जिसे आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए ही डाउनलोड कर सकते हैं , आज की पोस्ट में आपने जाना इसके क्या फ्यूचर हैं ,जिसे गूगल कंपनी द्वारा एंड्राइड 11 में ऐड किया गया है , आज की पोस्ट में हमने कोशिश की है , कि इसके important features को आसान शब्दों में समझाएं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने फ्रेंड को फॉरवर्ड करना ना भूले
थैंक यू | Thanks You