January 5, 2025

WhatsApp क्या है? और अपने खाते को कैसे सुरक्षित करें | What is WhatsApp and How to secure your account

WhatsApp Kaya hai

WhatsApp इसके बारे में कौन नहीं जानता लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है,कि क्या आप इसके WhatsApp security features के बारे में जानते हैं?अगर नहीं तो आज के post  में  हम  जानेंगे  most important security features  कौन-कौन सी है ?  

WhatsApp  क्या है ? What is  WhatsApp  in Hindi

Cross-platform based  cloud application जिसका उपयोग कर हम text messages , voice messages ,documents ,images share और video calls कर पाए जिसका ownership  facebook के पास है,जिसे हम  WhatsApp के नाम से जानते हैं,इसका उपयोग करने के लिए primary requirement आपके पास mobile number होना चाहिए,क्योंकि इसका उपयोग कर  ही  हम sign up कर सकते हैं |

 WhatsApp की #Top 5  विशेषताएं क्या हैं ?  What are the #Top 5 features of WhatsApp 

अगर आपसे कोई पूछे WhatsApp की #Top 5 features कौन-कौन सी हैं,तब आप नीचे दिए गए features के बारे में उन्हें बता सकते हैं,आइए जानते हैं, कि यह features कौन-कौन से हैं,और क्यों महत्वपूर्ण है ?

Free  message, Voice  and Video call  

कुछ सालों पहले आपको मोबाइल से message  करने का भी payment करना पड़ता था | लेकिन internet evaluation के बाद आज हम  व्हाट्सएप का उपयोग कर free message के साथ-साथ video calling , voice calling का उपयोग पूरे विश्व में कहीं भी कर सकते हैं | आप  group  में  एक साथ 8 लोगों को video call से connect कर सकते हैं, यह किसी भी यूजर के लिए बेस्ट फ्यूचर  है | 

WhatsApp Dark mode

WhatsApp Dark mode का उपयोग कर आप कम लाइट में भी आसानी से video calling  और  message  फैसिलिटी का उपयोग कर सकते हैं, इसको Enable करने के लिए आपको   Chats > Theme > Dark  में   जाकर Enable करना होगा अगर आप Android10 का उपयोग कर रहे हो then  By default यह  feature visible रहेगा उसका उपयोग करने से आपकी आंखों को राहत मिलेगा | 

Frequently forwarded label

अगर आप WhatsApp का उपयोग करते हैं, तो बहुत सारे मैसेज के नीचे आपको यह नोट लिखा हुआ मिलता है कि आप इस मैसेज को केवल एक यूजर को ही भेज सकते हैं, इसी फ्यूचर को Frequently forwarded label कहते हैं,इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है,कि आप किसी मैसेज को एक बार में 5 लोगों को ही फॉरवर्ड कर सकते हैं, इस फ्यूचर के कारण viral messages, fake new, rumours का खतरा कम हो जाता है |

Picture in picture mode

फ्यूचर का उपयोग करा WhatsApp chatting   करते समय भी video share  किसी  दूसरे  प्लेटफार्म  जैसे YouTube , facebook आदि में कर सकते हैं, इसके लिए आपको व्हाट्सएप को क्लोज नहीं करना पड़ेगा आप  व्हाट्सएप चालू रहते समय भी आप video youtube पर देख सकते हैं |

Blue ticks, Last seen

इस feature का उपयोग कर user अपने द्वारा भेजे गए message को देखकर पता लगा सकता है,कि सामने वाला user उसका message पढ़ लिया है,कि नहीं जैसे ही user message पड़ता है,उसके सामने blue thick दिखने लगती है, साथी साथ user के login  time  भी दूसरे user को पता चल जाती है |

History  of WhatsApp

History of WhatsApp by Easy diagram

History of WhatsApp by Easy  diagram
History of WhatsApp

अपने  व्हाट्सएप Account को कैसे सुरक्षित करें | How to secure your WhatsApp  account in Hindi

Internet Banking  or  WhatsApp Account  इसकी security   सबसे important  है,क्योंकि इसमें आपका important data सुरक्षित रहता है,नीचे दिए गए steps का उपयोग कर आप अपने account को सुरक्षित कर सकते हैं :-

Enable two-step verification :-

WhatsApp को security enable  बनाने के लिए Enable two-step verification  सबसे  कारगर तरीका है,इसे 2AF के नाम से भी जाना जाता है,इसको Enable करते ही आपका account password  protected हो जाएगा इसके लिए आपको

Open WhatsApp   Go to

Settings > Account > Two-Step Verification, and then tap “Enable.”

two-step verification

को ENABLE करना है, साथी  साथ इसमें आपको  six-digit PIN set  करके next button को  click  करना  है,Password protected होने से अगर आपका फोन चोरी हो जाता है,तब आपका   WhatsApp account data सुरक्षित रहेगा |

एन्क्रिप्शन की जाँच करें | WhatsApp Encryption

किसी भी message को  WhatsApp  Encryptionform में change करने से उसकी सुरक्षा बढ़ जाती है,व्हाट्सएप  में यह फैसिलिटी पहले से मौजूद है,अगर आपको check करना है, तब आप particular user पर click  कर Encryption check कर सकते हैं,अगर वह disable है,तब आपको उसे Enable कर इस  service  को  चालू  कर सकते हैं |

Open WhatsApp   Go to

User > View Contact >Encryption (Messages and calls are end-to-end encrypted.Tap to verify) > Enable Encryption

लिंक और फॉरवर्ड स्कैम पर क्लिक न करें | Don’t  Click Link  and  Forwards  Scams

WhatsApp use करते समय बहुत सारे link आपके message box  में आते रहते हैं,उसे ना  तो  Forwards  करें और ना ही इस link को click करें | link की पूरी तरह जांच कर ही उसे open करें क्योंकि इसके द्वारा आपके mobile  में unwanted virus  आने का खतरा रहता है |

अपनी  Privacy Settings  जांचें |  Check  your  Privacy Settings

WhatsApp Privacy Settings
Privacy Settings

Open WhatsApp   Go to

Setting   > Account > Privacy

 WhatsApp में Privacy setting  change  करने के लिए आपको दिए गए link से जाना है :-

Last seen

व्हाट्सएप login करते हैं,Login time other user को दिखने लगती है,आप चाहे तो इसे disable कर सकते हैं |

Profile Photo

Profile Photo को भी disable करने पर other user को नहीं दिखाई देगा |

About

About setting को भी disable कर अपनी जानकारी को आप छुपा सकते हैं |

Status

status setting

Status setting तीन तरह की होती हैं  :-

1-My contacts

  अगर आप My contacts को स्टेटस दिखाना चाह रहे हैं तब  My contacts Tik Kara .

2-My contacts except

My contacts except अगर आपके contacts में नहीं है, तब भी उनको आपका स्टेटस  दिखाई देगा |

3-Only share with

Only share with जिसको आप data share करते हैं, उन्हीं को ही status दिखाई देगा  |

Read receipts

If turned off,you won’t send or receive Read receipts. Read receipts are always sent for group chats.

Groups

अगर आप किसी group में किसी को add करना चाहते हैं, तब इसमें यह option रहता है, कि केवल उन्हीं लोगों को ऐड कर पाए जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में है यह सभी को आप ऐड करें  |

Live location

Live location को Enable करने पर आप की location व्हाट्सएप द्वारा दिखाई जाएगी अगर आप location disabled कर देंगे तब live location भी disabled हो जाएगी  |

Blocked contacts

इस service का उपयोग कर आप unwanted user जो बार बार फोन करके आपको परेशान कर रहा है उसे आप block कर सकते हैं |

ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें  |  Block Whatsapp  number

Open WhatsApp   Go to

User Name  > View  contact > Block

व्हाट्सएप के security features में अगर user आपको  बार-बार मैसेज  कर  रहा  है,तब उस user  को आप block कर सकते हैं,जिससे उसका message आना बंद हो जाएगा |

व्हाट्सएप में Broadcast क्या होता है | What is broadcast in whatsapp

अगर आपको व्हाट्सएप से 200 लोगों को video send करना है,तब आप क्या करेंगे क्या सभी को बारी-बारी से message करेंगे इसमें तो आपका बहुत सारा समय व्यतीत हो जाएगा लेकिन whatsapp broadcast का उपयोग कर one time में 256 लोगों को video send कर सकते हैं, ब्रॉडकास्ट बनाने के लिए आपको न्यू सेटिंग नीचे बताई जा रही है करना है |

Open WhatsApp   Go to

Right side >New broadcast >add contact >create New broadcast >Name broadcast

आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा

दोस्तों व्हाट्सएप तो आप यूज़ करते ही हैं,लेकिन उसकी  security features kya hai ? आज  के पोस्ट में हमने जाना ,साथी  #top 5 features  के बारे में भी हमने जानकारी ली |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने फ्रेंड्स को जरूर फॉरवर्ड करें |

 धन्यवाद  !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →