जब से mobile क्रांति आई है, चाहे गरीब हो या मध्यमवर्ग सभी की जरूरत mobile बन गया है, क्या आपने कभी सोचा है, कि आपका mobile number 10 digit का क्यों होता है आज के post में जानते हैं, कि भारत में mobile number 10 digit के क्यों होते हैं
Why the mobile number in India is 10-digit | भारत में मोबाइल नंबर 10 अंकों का क्यों होता है
Contents
Why the mobile number in India is 10-digit आपके परिवार में या दोस्तों में जिनके पास भी mobile है, सभी का mobile number unique रहता है, इस uniqueness को बनाए रखने के लिए government of india ने National Numbering Plan जो 2003 में गठित किया गया था का मुख्य उद्देश्य भारत की जनसंख्या के आधार पर मोबाइल नंबर की डिजिट का निर्धारण करना है, अभी हम 10 digit का mobile number use कर रहे हैं कुछ समय पहले तक 9 नंबर के मोबाइल नंबर होते थे आइए जानते हैं पॉइंट वाइज मोबाइल नंबर 10 डिजिट होने के मुख्य कारण क्या क्या है :-
नेशनल नंबरिंग प्लान (एनएनपी),2003 | National Numbering Plan (NNP), 2003
What is national numbering plan (nnp), 2003 ? डिजिटल क्रांति की शुरुआत और मोबाइल का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण भारत सरकार ने 2003 में National Numbering Plan (NNP) की जिसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के आधार पर मोबाइल के dight का निर्धारण करना है, आपको याद ही होगा कुछ समय पहले तक मोबाइल नंबर 9 dight के होते थे, लेकिन जनसंख्या बढ़ने के बाद इसको बढ़ाकर 10 डिजिट कर दिया गया समय-समय पर NNP को रिवाइज किया जाता है और उसमें माकूल बदलाव किए जाते हैं, अभी का 10 digits नंबर का मोबाइल नंबर 30 सालों तक नहीं बदलने वाला है |
भारत में मोबाइल टेलीफोन नंबरिंग | Mobile telephone numbering in India
भारत में mobile number National Numbering Plan के अनुसार दिया जाता है, अभी भारत में 10 digits mobile number उपयोग में आ रहे हैं , 10 नंबरों को तीन भागों में बांटा जाता है, पहला भाग network operator का होता है, जो उस क्षेत्र में सेवा दे रहा है जैसे कि AIRTEL , BSNL उसी तरह अगला भाग telecom circle का होता है, पूरे भारत को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसका अपना यूनिट नंबर होता है अंत में बचा हुआ भाग user का unique number होता है, जो subscriber को दिया जाता है,
इस तरह भारत में मोबाइल नंबर को user के लिए allot किया जाता है जिसे आप नीचे उदाहरण में देख सकते हैं :-
YYYYY-NNNNN
YYYYY – stands for the network operator and telecom circle.
NNNNN – stands for user unique number.
Population | आबादी
दोस्तों मान लीजिए किसी देश की Population मात्र एक लाख है अगर उनमें से प्रत्येक लोगों को mobile number दिया जाए तब हमें अलग-अलग एक लाख मोबाइल नंबर की जरूरत होगी अगर भारत की बात करें तो india की Population 130 करोड़ से भी ज्यादा है, तब आप समझ ही सकते हैं, कि इसके लिए कितने unique mobile number’s की जरूरत होगी और यह Population दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अगर हम 10 digits का मोबाइल नंबर जो अभी हम use कर रहे हैं, इससे हम Ten billion अलग-अलग मोबाइल नंबर जो कि एकदम unique हो लोगों को दे सकते हैं, इसलिए भारत अभी 10 digits mobile number’s का उपयोग कर रहा है और भविष्य में भी यह जारी रहने वाला है |
Permutation and Combination | क्रमपरिवर्तन और संयोजन
Permutation and Combination का उपयोग करके हम number of unique mobile number की संख्या का पता लगा सकते हैं, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए दो दोस्त जिनके पास तीन कंपनियों के mobile set है उनके पास कितने option होंगे mobile set को उपयोग करने के इसे हम पर Permutation and Combination से निकाल सकते हैं, इसके लिए हमें 2 * 3 = 6 तरीके से वह मोबाइल कंपनियों के headset को select कर सकते हैं |
उसी तरह unique mobile number की गणना भी की जा सकती है, जो निम्न है
10*10*10*10*10*10*10*10*10*10 = 10000000000 = Ten billion mobile number
Need of 11 digits Number | 11 अंकों की संख्या की आवश्यकता
जनसंख्या के आधार पर भारत में अभी 11 digits मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है, अभी 30 से 40 साल तक 10 digits मोबाइल नंबर ही उपयोग में लाए जाएंगे अभी भारत की population 130 करोड़ से ज्यादा है, अगर पूरी जनसंख्या भी अगर mobile का उपयोग कर रही है, तो हमें 130 करोड़ unique mobile number की आवश्यकता होगी जबकि गणना करें तो 10 digit का उपयोग करके ही हम Ten billion मोबाइल नंबर ग्राहकों को दे सकते हैं साथी 11 डिजिट मोबाइल नंबर का उपयोग करने से कंपनियों के खर्च में बढ़ोतरी होगी साथ ही उन्हें अपने hardware और software में भी बदलाव करने पड़ेंगे |
Other Countries mobile number digits sizes | अन्य देश मोबाइल नंबर अंक आकार
विश्व के कुछ देशों के mobile number की digits निम्न है
France 9 digits
Germany 10 digits
United States (USA) 10 digits
China 11 digits
Conclusion | निष्कर्ष
इन सब points को देखते हुए हम कह सकते हैं, कि भारत में अभी अगले 30 से 40 साल तक 10 digits mobile number ही रहने वाले हैं, 11 digit mobile number की अभी कोई उपयोगिता नहीं है, भविष्य में जनसंख्या के आधार पर इसमें बदलाव किया जा सकता है |