January 7, 2025

एंड्रॉइड मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज की समस्या को कैसे हल करें | How to solve android mobile battery discharge problem in Hindi

अगर आप से पूछा जाए टेलीविज़न को चलाने के लिए सबके जरूरी चीज क्या है, आपका जवाब होगा इलेक्ट्रिसिटी उसी तरह उसी तरह आपके android mobile को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी के साथ-साथ मोबाइल की battery सबसे महत्वपूर्ण चीज है कभी-कभी आप ट्रेन में सफर कर रहे हो या कहीं जा रहे हो जहां पर बैटरी को चार्ज करने के लिए कोई भी सुविधा नहीं हो तब आप क्या करेंगे मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स का यूज करके आप अपनी Mobile battery की लाइफ को बढ़ा सकते हैं, जो अर्जेंट समय में आपके लिए उपयोगी साबित होगी | चलिए जानते हैं, Mobile battery discharge होने से बचाने के लिए महत्वपूर्ण स्टेप 

mobile battery discharge problem
mobile battery discharge problem

मोबाइल  brightness  mode  automatic   सेट करें | Set mobile brightness mode automatically

Mobile battery discharge problem में मोबाइल स्क्रीन का brightness महत्वपूर्ण रोल अदा करता है, अगर आपकी मोबाइल का ब्राइटनेस जरूरत से ज्यादा है, तब आपका मोबाइल जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगा मोबाइल ब्राइटनेस को हमेशा ऑटोमेटिक मोड में रखना चाहिए | by default जब आप अपने मोबाइल को  परचेज करते हैं, उस समय  मोबाइल का ब्राइटनेस ऑटोमेटिक मोड में रहता है, लेकिन ब्राइटनेस से छेड़छाड़ करने के बाद ऑटोमेटिक मोड हट जाता है,आपको अपने मोबाइल को ऑटोमेटिक मोड करने के लिए मोबाइल के setting section  में जाना होगा  setting section   में जाने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन आएंगे आपको display section को click करना है, display section  में आपके पास brightness section आएगा आपको automatic option  को  click  करना है , automatic section on  होने के बाद आपके मोबाइल का brightness automatic  हो जाएगा  जिसके कारण  बैटरी की खपत कम होगी |

मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट करते रहना | Always updating the mobile operating system

आपने मोटरसाइकिल तो चलाई होगी  मोटरसाइकिल को manatee रखने के लिए उसकी समय-समय पर सर्विसिंग करानी पड़ती है, जिसमें मोटर मैकेनिक मोटरसाइकिल की जांच करके उसमें क्या-क्या आवश्यकताएं हैं, सर्विसिंग करते समय इसको पूरी तरह से सही कर देता है, जिससे मोटरसाइकिल  पेट्रोल खपत पहले से कम हो जाती है , और आपकी मोटरसाइकिल स्मूथली चलने लगती है ,उसी तरह हमारा mobile भी जिसे operating system   नाम का application software चलाता है, जो समय समय पर मेंटेनेंस मांगता है, अगर हम ऑपरेटिंग सिस्टम उसे हमेशा अपडेट करते रहें तब मोबाइल की battery  खपत कम होगी | नहीं होने के कारण बहुत सारे software update mobile operating system में इनस्टॉल नहीं हो पाते हैं जिसके कारण मोबाइल बार-बार system update में जाता है जिससे battery पर जरूरत से ज्यादा pressure पड़ता है और  battery की use बढ़ जाती है इसलिए हमें अपने operating system को हमेशा update करते रहना चाहिए |

बिना काम वाले एप्स को अन इनस्टॉल कर दें  | Uninstall apps that do not work

दोस्तों मेरी नहीं बहुत लोगों की आदत होती है कि वे apps को install करके अगर उसकी जरूरत नहीं है तब भी मोबाइल से Uninstall नहीं करते हैं किसी भी operating system को जब mobile run करता है battery की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उसकी battery की  खपत mobile में install apps को  run करने में सबसे ज्यादा होती है जितने कम  mobile app आपके mobile में होंगे battery की खपत उतनी ही कम होगी इसको आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं आपके घर में जितनी electric devices होंगी और अगर आप उनको एक साथ चालू कर दे आपका बिजली का बिल उतने ही ज्यादा आएगा same system आपके mobile में भी कार्य करता है जितने कम मोबाइल ऐप आपके मोबाइल में होंगे उतनी ही कम खपत आपकी बैटरी की होगी |

इंटरनेट hotspot , WiFi  कनेक्शन सेटिंग को ऑफ कर के रखें  |  Turn off hotspot , Wi-Fi  internet connection setting

मोबाइल का उपयोग चाहे वह YouTube हो या Facebook use करने में ज्यादातर हो रहा है  जिससे data   खपत बढ़ गई है मान लीजिए कि अगर आपके घर में किसी के mobile की data खत्म हो गया है तब आप Wi-Fi hotspot के   द्वारा अपने mobile को किसी दूसरे के मोबाइल से connect  कर देते हैं जिसका उपयोग आपके परिवार के अन्य लोग भी कर सकते हैं इसी तरह Bluetooth का उपयोग भी ज्यादातर लोग करते हैं लेकिन उसे काम होने के बाद off  करके नहीं रखते हैं उसी तरह hotspot को आप बंद नहीं करते हैं जिसके कारण आपकी battery पर अनावश्यक load पड़ता है और battery की खपत बढ़ जाती है इसलिए जब भी आप अपना काम पूरा कर ले इसकी setting को off  कर दें  |

मोबाइल के पावर कंजप्शन सेटिंग को चेक करते रहें | Keep checking the mobile’s power consumption settings

अगर आप android operating system use करते हैं, तब आप उसकी setting section  में जाकर device care को आप click करेंगे आपको इसमें battery management  के बहुत सारे option  मिलेंगे जिनमें आप अपने हिसाब से setting  का चयन करके बैटरी को काफी हद तक  डिस्चार्ज होने से बचा सकते हैं आप चाहे तो बहुत सारे apps बहुत दिनों से आप यूज नहीं कर रहे हैं उसे  sleep mode  में डाल सकते हैं जिससे बैटरी की बचत होगी आप उसमें और सारे apps  को add  भी कर सकते हैं, जिसे आप sleep mode  में डालना चाहते हैं, इसमें एक और भी ऑप्शन है कि  maximum battery saving mode  को click  करके battery की बचत कर सकते हैं |

मोबाइल को सही तरीके से चार्ज करें | Charge mobile properly

Mobile battery को बार-बार चार्ज नहीं करना चाहिए, जब  आपके mobile के  battery की चार्जिंग परसेंटेज 20 % से 30 %  हो मोबाइल को charge कर लेना चाहिए, और जब तक 100% चार्ज ना हो जाए mobile को charging point से नहीं निकालना चाहिए अगर आप अपने मोबाइल को बार-बार charge के द्वारा battery को charge करते हैं, जिसके कारण battery  की capacity कम होती जाती है, और  battery जल्दी discharge हो जाती है, इसलिए हमें कोशिश करना चाहिए कि अपने मोबाइल को पूरी तरह से charge करने के बाद ही उपयोग में लाना चाहिए जिससे आपके मोबाइल की battery  की लाइफ बढ़ जाती हैं, और बहुत जल्दी mobile battery discharge  नहीं होती है |

निष्कर्ष  | Conclusion

अगर आपके पास बहुत ही अच्छा mobile है लेकिन जरूरत के समय आपका mobile कम battery के कारण  अचानक से बंद हो जाए तब आपको कैसा लगेगा जबकि उस समय आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है मेरे द्वारा बताए गए इन छोटे-छोटे  steps का उपयोग करके आप  अपनी battery की life को बढ़ा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आपका mobile आपको धोखा नहीं देगा अगर इन सभी तरीकों का उपयोग करने के बाद भी आपकी battery   सही से काम नहीं कर रही है और कम समय पर use करने के बाद भी वह discharge हो जा रही है तब आपको अपने mobile को service center में दिखाना चाहिए |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →

One thought on “एंड्रॉइड मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज की समस्या को कैसे हल करें | How to solve android mobile battery discharge problem in Hindi

Comments are closed.