May 2, 2024

गूगल क्रोम क्या है और इसकी विशेषताएं | What is google chrome and its features

google chrome kay hai and its features
google chrome

(google chrome kay hai ?) किसी भी website को open करने के लिए हमें web browser  की आवश्यकता पड़ती है,जिसमें URL टाइप कर हम website open करते हैं, Googel chrome भी एक तरह का web browser है,जिसका मार्केट शेयर 70% के करीब है,जो कि इसके importants को बताता है,आज की पोस्ट में हम जानेंगे Google chrome kay hai,  google chrome की  security settings और इनकी  विशेषताओं के बारे में :-

गूगल क्रोम क्या है | What is google chrome  in Hindi ?

Google chrome  cross-platform  based  web browser है,जिसे GOOGLE कंपनी ने 2008 में लांच किया इसको उपयोग करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है, chrome  इतना फेमस हुआ कि गूगल ने अपने अन्य software products जैसे कि Chrome OS ,Chromebook , Chromebox  इसके नाम पर मार्केट में लांच किया |

क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म आधारित सॉफ़्टवेयर क्या है| What is cross-platform based software in Hindi ?

ऐसे software जो किसी भी operating system example macOS, Linux, Microsoft Windows पर रन करें cross-platform software   कहे जाते हैं | Google chrome is cross-platform based software

गूगल क्रोम कैसे खोलें | How to open google chrome 

Google chrome को open करना बिल्कुल आसान है,इसके लिए सबसे पहले आपको इसके icon पर double-click  करना है,दूसरा उपाय यह भी है कि आप start menu से जाकर taskbar से इसे open कर सकते हैं, अगर आप apple mac operating system उपयोग कर रहे हैं,आपने Launchpad से इसे ओपन कर सकते हैं |

गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र की विशेषताएं | Features of google chrome web browser

70%  लोग आज की डेट में गूगल क्रोम का उपयोग कर रहे हैं,जो इसकी कुछ importants features के कारण ही संभव है,जानते हैं,इसके unique features के बारे में ;-

1-Websites Task Manager

Windows Task Manager का तो आपने उपयोग किया ही होगा google chrome में अपनी  वेब ब्राउज़र के लिए अलग Task Manager  develop  किया है, जिसे आप  press Shift+Escape  से open कर सकते हैं,जिसमें आपको open websites  की details दिख जाएगी जिसमें आप बिना  काम की वेबसाइटों को close  कर  के memory space  खाली कर सकते हैं |

 2-Address Bar का उपयोग कर websites  को search  करने की सुविधा

अगर आप एक बार किसी website को गूगल क्रोम से सर्च कर लेते हैं,तब वह उसका address,  address bar में save करके रखता है,दोबारा जवाब उस वेबसाइट को ओपन करने जाते हैं automatic website address bar  के थ्रू ओपन हो जाती है |

3-अन्य Browser  द्वारा  उपयोग की गई memory use  की जानकारी

अगर आप कई तरह के browsers  का उपयोग कर रहे हैं,तब google chrome में new tab में  “about:memory” (without quotes) टाइप कर आप ब्राउज़र द्वारा उपयोग की गई मेमोरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

4-Browser History  की जानकारी

अगर आप यह जानना चाहते हैं,कि आपने कल हम कौन सी वेबसाइट ओपन किया है,अगर गलती से आप उसका web address  भूल गए हैं,जब आप Ctrl+H टाइप कर अपनी web address  को जान सकते हैं |

गूगल क्रोम इतिहास|Google chrome history

गूगल क्रोम को डिवेलप करने का concept  उनके फाउंडर Sergey Brin and Larry Page मन में आया और इस पर कार्य 2006 के करीब भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर Sundar Pichai द्वारा चालू किया गया |

क्रोम को डिवेलप करने में Mozilla Firefox के डेवलपर hire  किया गया |

उस समय गूगल एक छोटी कंपनी थी लेकिन जब यह प्रोडक्ट बना तब इसने मार्केट में तहलका मचा दिया और आज हम देख रहे हैं लगभग 70% से ज्यादा गूगल क्रोम का उपयोग कर रहे हैं |

गूगल क्रोम की महत्वपूर्ण सेटिंग्स | Important settings of google chrome

गूगल क्रोम मार्केट शेयर और सिक्योरिटी के हिसाब से नंबर वन वेब ब्राउज़र है,इसकी hidden settings जिसके बारे में आपको पता नहीं है,नीचे बताई जा रही है, इसका उपयोग कर आप third party malware को अपने कंप्यूटर में आने से रोक सकते हैं :-

1-Privacy and security in google chrome

3-dot-menu google chrome
3-dot-menu google chrome

Privacy and security  में जाने के लिए आपको 3-dot menu में जाकर setting section में प्राइवेसी  एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करना है,जहां “Safety Check” पर क्लिक करते हैं,

3-dot menu > Privacy and security   > Safety check > Check Now > review the status

“Check Now” चेक हो  जाएगी | रिजल्ट में आप review the status  में जाकर  अपनी setting  को change  कर सकते हैं |

2-Block Third-party Cookies

आपकी web address और अन्य details को hack करने के लिए  hacker  third party cookies का  उपयोग  करते हैं,इसे आप general setting  में जाकर block कर सकते हैं,

3-dot menu > setting > Privacy and security  > Cookies and other site data >  

Block third-party cookies

और अपने computer को  सुरक्षित कर सकते हैं |

3-Block Pop-ups

बहुत सारी वेबसाइट अपने ads  को दिखाने के लिए Pop-ups का उपयोग करती हैं,और अपनी वेबसाइट पर redirect करती हैं,जिसे आप Don’t allow sites to send pop-ups or use redirects checkbox को click कर रोक सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए setting  में जाना होगा :-

3-dot menu > setting > Privacy and security  > Site Settings > Pop-ups and redirects  > Don’t allow sites to send pop-ups or use redirects

4- Secure DNS Lookups

लोग दिन भर में हजारों वेबसाइट को अपने कंप्यूटर के माध्यम से सर्च करते हैं,उसकी details  system  में जाकर save होती रहती है,Enable  Secure DNS Lookups को select करते ही आपकी system kee पूरी web address  encrypt हो जाएगी जिसे कोई भी government agencies  web address  को Trace नहीं कर पाएगी |

इसके लिए आपको नीचे दी गई setting में जाकर इसे Enable करना है  :-

3-Dot menu > setting > Security > Advanced > Use secure DNS > With  your current  service provider

5- Scan for Malware

गूगल क्रोम का उपयोग कर आप अपने कंप्यूटर में मौजूद वेबसाइट जो आपके system के लिए security नहीं है,जानकारी ले सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दी गई setting  में

3-Dot menu > setting > Advanced > Reset and clean up >Clean up computer

 जाकर Clean up computer  को click  करना है, यह फाइलों को delete नहीं करेगा बल्कि आपको यह सूचना देगा कि आप इसे remove कर ले  |

  इन setting का उपयोग कर आप अपने computer को सुरक्षित कर सकते हैं |

आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा

Web browser की मदद से यह हम किसी website को openकरते हैं, Google chrome की महत्वपूर्ण खूबियां इसे #number one web browser बनाते हैं,आज के पोस्ट में हमने वेब ब्राउज़र की important features और important security setting के बारे में जाना जिसका उपयोग कर आप अपने computer को secure कर सकते हैं |

अगर यह post आपको अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |

धन्यवाद  !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →