May 2, 2024

लाइफ इंश्योरेंस क्या है ? और यह क्यों महत्वपूर्ण  है ? What is Life Insurance? And why is this important ?

 

life insurance kya hai hindi
life insurance

Life Insurance जिसे जीवन बीमा के नाम से जाना जाता है, को आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,अगर आपके पास ₹50000 हैं, उसको आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेने में लगाते हैं, तब अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियां आपको ₹500000 तक  रिस्क कवर देंगी साथी आपने जो पैसा लगाया है, उसे कुछ समय बाद ब्याज के साथ वापस भी कर  देंगी अगर यही पैसा आपके बैंक अकाउंट में रहता है, तब आप सोच सकते हैं, कि आपको कितना लाभ होगा आज की पोस्ट में हम जानेंगे लाइफ इंश्योरेंस और इसकी इंपॉर्टेंस के बारे में :—

लाइफ इंश्योरेंस क्या है ?  What is Life Insurance in Hindi

insurance policy holder और insurer के मध्य होने वाले लीगल कॉन्ट्रैक्ट को Life Insurance कहा  जाता  है, इसके लिए आपको समय-समय पर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा तय की गई प्रीमियम राशि देनी पड़ती है |  इसकी एवज में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपको रिस्क कवर के साथ-साथ कई  बेनिफिट्स दी जाती है |

History Life Insurance

Life Insurance का कंसेप्ट सबसे पहले  रोमन साम्राज्य के मध्य प्रयोग में लाया गया जो अपने क्लब में आने वाले मेंबरों को इंश्योरेंस पॉलिसी दिया करते थे यदि किसी मेंबर का असमय मृत्यु हो जाए तब सभी मेंबर मिलकर भविष्य में उसकी जरूरत के हिसाब से भुगतान उसके परिवार वालों को करते थे |

Life Insurance  कितने प्रकार की होती हैं  ?

अगर आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं, या सोच रहे हैं, तब  नीचे दी गई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज के प्रकार आपके लिए सहायक होंगे साथ आपको insurance policy के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी मिल जाएगी :-

Term insurance

अगर आपको कम प्रीमियम देकर ज्यादा riskcovry चाहिए तब यह policy आपके लिए बेस्ट है, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं, अगर आपने ₹50000 पर ईयर प्रीमियम की Term insurance खरीदी है, तब आपकी age के अनुसार आपको आपकी मृत्यु पर आपके घर वालों को इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी के अनुसार 10 गुना तक भुगतान किया जाएगा टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में हर साल आपको तय राशि जमा करनी होती है, जो 10 या 20 या 30 सालों के लिए होती है, लेकिन इसमें केवल रिस्क कवर होता है, कोई रिटर्न नहीं होता है |

Term insurance with return of premium

इस पॉलिसी के अनुसार आप को Term insurance बेनिफिट के साथ-साथ पॉलिसी टर्म खत्म  होने पर आपके  द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम राशि का रिटर्न भी प्राप्त होगा उदाहरण के लिए आपने कुछ राशि 10 साल के लिए टर्म इंश्योरेंस पर हर साल जमा कर रहे हैं, 10 साल का भुगतान का समय खत्म होने पर आपके द्वारा जमा की गई प्रीमियम राशि का कंपनी की पॉलिसी के अनुसार आपको रिटर्न भी मिलेगा |

Unit Linked Insurance Plans

अगर आपको  लाइव कवर के साथ अपने फ्यूचर के लिए कुछ पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तब आपके लिए Unit Linked Insurance Plans इंश्योरेंस प्लान सबसे बढ़िया है, इसमें आपको लाइव कवर बेनिफिट के साथ lock-in period खत्म होने के बाद प्रीमियम राशि के साथ कुछ और राशि प्रदान की जाती है, इस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में लॉक इन पीरियड यानी आपके द्वारा जमा की जा रही राशि को आप तय समय के पहले नहीं निकाल सकते हैं, 5 साल निर्धारित की गई है |

Endowment plans

अगर आप अपने परिवार के लिए लोंग टर्म गोल सेट कर बच्चों के जुकेशन और शादी के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं,तब Endowment plans आपके लिए बेस्ट है,क्योंकि इसमें लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ बचत योजना भी शामिल रहती है, पॉलिसी टर्म खत्म होने पर आपको इसका बेनिफिट प्राप्त होना शुरू हो जाता है |

Money back policy

अगर आपकी पॉलिसी  5 साल की है, और आपको अपनी पॉलिसी टर्म  के  में पैसे की जरूरत पड़ेगी तो आप क्या करेंगे ? इसके लिए आपको Moneyback policy जो यह सुविधा प्रदान करती है कि आप बीच में भुगतान  ले सके इसके कारण ही इस पॉलिसी का नाम मनी बैक पॉलिसी पड़ा जो अन्य पॉलिसी से थोड़ा हटकर है |

Whole life insurance

क्या आप चाहते हैं, कि 10 से 15 साल तक प्रीमियम देकर पूरे 100 साल तक आपकी लाइफ सिक्योर रहे तब आपके लिए Whole life insurance प्लान सबसे बेस्ट प्लान हो सकता है, मान लीजिए 10 से 15 साल तक प्रीमियम देने पर बचे हुए आपकी जिंदगी के सालों तक आप इस पॉलिसी का फायदा ले सकते हैं |

Group life insurance

अगर आप अपने  परिवार का इंश्योरेंस एक  पॉलिसी के अंतर्गत कराना चाहते हैं, तब ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए बेस्ट होगी जैसे मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी में भी ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस होता है, उसी तरह ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस में भी आप अपने परिवार का बीमा करा सकते हैं |

Child Insurance Plans

अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, जैसे कि उनके एजुकेशन के लिए पैसा कहां से आएगा जबकि आपकी आमदनी कम है, तब आप अपने बच्चे के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं, जो कम प्रीमियम राशि जमा कर जब आपके बच्चे बड़े होंगे तब उनके हायर एजुकेशन के लिए आप फंड इकट्ठा कर सकते हैं |

Retirement Plans

दोस्तों अगर आप रिटायर होने पर अपने पेंशन के लिए चिंतित हैं, की Retire होने के बाद मेरा खर्चा  कैसे चलेगा तब आप अभी से रिटायरमेंट  प्लान monthly, quarterly , yearly होते हैं, अपने  रिटायर होने पर पेंशन के हकदार बन सकते हैं |

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों इतनी महत्वपूर्ण है ? Why life insurance policy is so important ?

Life Insurance जिसे हम जीवन बीमा के नाम से जानते हैं, आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, जिसे आप तीन उदाहरण से समझ सकते हैं :-

सुरक्षित जीवन के लिए | For a safe life

आपसे एक सवाल पूछा जाए सुरक्षा जीवन के लिए हमें क्या करना चाहिए तब आपका जवाब होगा कि हमें नियमित व्यायाम और बचत करनी चाहिए जो भविष्य में हमें सुरक्षा प्रदान करें कुछ लोगों की आमदनी इतनी ज्यादा नहीं होती कि वह इकट्ठा समय आने पर जैसे कि बच्चों की पढ़ाई या स्वास्थ संबंधी खर्च उठा पाए उसके लिए हमें जीवन बीमा के रूप में किसी भी अच्छी स्कीम को लेकर उसमें निवेश करना चाहिए जिससे कि समय  या जरूरत पड़ने पर हम उस खर्च का वहन कर पाए |

बच्चों की भविष्य की जरूरतों के लिए |  For the future needs of children

दिन पर दिन बच्चों की पढ़ाई  महंगी होती जा रही है हर जुकेशन तो और भी महंगा हो गया है उदाहरण के तौर पर यदि आप का कोई बालक अभी 1 साल का है उसके लिए आप यदि चाइल्ड एजुकेशन प्लान लेते हैं तब कम पैसा जमा कर मेच्योरिटी पीरियड मान लीजिए कि 18 साल तक आपके पास इतनी रकम इकट्ठा हो जाएगी कि आप उसकी एजुकेशन के लिए आप चिंतित नहीं होंगे |

रिटायरमेंट प्लान | Retirement plan

जैसे-जैसे गवर्नमेंट जॉब खत्म हो रहे हैं, और पेंशन स्कीम गवर्नमेंट द्वारा नहीं दी जा रही है, प्राइवेट कंपनियों में तो पहले से ही पेंशननाम की कोई स्कीम नहीं है, इसके लिए  आपकी सोच दूरदर्शी होनी चाहिए अगर आप कम Age रहते हुए ही कोई सी भी पेंशन स्कीम में धन लगाते हैं, तब रिटायरमेंट के Age आने के बाद आप किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आएगी आपकी प्रीमियम के अनुसार आपको पेंशन राशि का भुगतान आजीवन मिलता रहेगा |

लाइफ इंश्योरेंस प्लान के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for life insurance plan in hindi

लाइफ इंश्योरेंस प्लान  आप online जाकर लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं, या टोल फ्री नंबर जो वेबसाइट पर दिखते हैं, उससे भी फोन करके पता कर सकते हैं,इस टेक्नोलॉजी के युग में आप Software जो पहले से काफी एडवांस हो गए हैं ,आप ऑनलाइन भी अपनी पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, या अपने क्षेत्र के जीवन बीमा एजेंट से जानकारी ले सकते हैं |

भारत में शीर्ष जीवन बीमा कंपनियां | Top life insurance companies in India in Hindi

ऐसे तो भारत में बहुत  सारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है, लेकिन रेपुटेड और और मार्केट शेयर के हिसाब से जिनकी पकड़ा अच्छी है, उनके बारे में बताया जा रहा है :-

1-SBI life insurance

2-Life Insurance Corporation of India

3-icici prudential life insurance

आज के पोस्ट से आपने क्या सीखा

लाइफ इंश्योरेंस जो आपके सुरक्षित जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, उसके बारे में आपने आज जाना  साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसीज के बारे में भी जानकारी ग्रहण की |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |

 धन्यवाद !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →