May 2, 2024

स्पाइवेयर क्या है इससे कैसे बचें | What is spyware how to avoid it

#spyware kay hai ? computer virus के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो आपके कंप्यूटर की  फाइलों  को  corrupt कर देता है, जिसके कारण आपका कंप्यूटर चलना बंद हो जाता है, spyware भी एक तरह का virus है, लेकिन इसका उपयोग आपके कंप्यूटर में रखी जानकारी जैसे आपका userid, password आप की कॉल डिटेल और ATM card details को चुराकर किसी और कंप्यूटर में भेजना है, चलिए जानते हैं कि यह कैसे कार्य करता है ? 

स्पाइवेयर क्या है | What  is  spyware  

what is spyware how to avoid it in hindi
spyware

#spyware kay hai  इसे आप एक example से समझ सकते हैं, जैसे आप अपने घर की  सुरक्षा  करने के लिए किसी गार्ड को  रखते हैं,और उसके बारे में आप पूरी जानकारी रखते हैं कि वह कहां का है,और उसका बैकग्राउंड लेकिन यही कार्य कोई और एजेंसी बिना आपके परमिशन के आपके घर की जानकारी रखने के लिए किसी गार्ड को हायर करती है,जिसके बारे में आपको पता नहीं है,और वह आपके घर की जानकारी को किसी और एजेंसी को दे देता है| उसी तरह spyware software भी कार्य करता है,जो आपके कंप्यूटर की जानकारी  को  बिना आपके पूछे थर्ड पार्टी कंपनी को प्रोवाइड करता है|अगर कोई software आपके computer में घुसकर आपके बारे में जानकारी लेकर किसी तृतीय पक्ष को भेजें ऐसे सॉफ्टवेयर को spyware कहते हैं | 

स्पाइवेयर इतिहास | spyware history

पहला स्पाइवेयर खेल खेल में बनाया गया था, जो 16 अक्टूबर 1995 के करीब उपयोग में आया था | स्पाइवेयर सबसे पहले 2006 में लोगों की नजर में आया जब Internet Explorer और माइक्रोसॉफ्ट windows operating system में इसे पाया गया जिसके कारण windows operating system के कुछ  पार्ट  काम  करना बंद कर दिए थे जिसे बाद में microsoft  द्वारा सुधार लिया गया | 

स्पाइवेयर  कितने तरह के होते हैं | What are the types of spyware

स्पाइवेयर की बात करें यह कई तरह के होते हैं मुख्य रूप से इन्हें चार भागों में बांटा जा सकता है जो कि निम्न है Adware , System monitors, Tracking cookies, Trojans चलिए इनके बारे में जानते हैं :-

Adware

Adware का फुल फॉर्म  #advertising supported software है जिसे सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी द्वारा बनाया जाता है उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आप कोई भी सॉफ्टवेयर को install  करते हैं installation के process में अगर कोई advertising ads आपको दिखाई दे तो यह Adware Spyware है,जिसके कारण इसे advertising सॉफ्टवेयर भी कहते हैं, इसके कारण आपके कंप्यूटर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है | 

System monitors

इस तरह के Spyware आप अपने कंप्यूटर में जो भी गतिविधियां दिनभर करते हैं, जैसे कि किसी दूसरे आदमी से chat, emails भेजना और कौन-कौन सी websites  आप  दिनभर  में visit करते हैं, इसकी जानकारी को चुराकर थर्ड पार्टी को भेजना #System monitors स्पाइवेयर का काम है |

 Tracking cookies

इस तरह के Spyware जैसे ही आप किसी website को ओपन करते हैं ओपन करते ही आपके पास ही एक #pop up windows message आता है,जिसमें लिखा होता है, allow cookies जो कि एक तरह का Spyware है, जिसका उपयोग marketing purposes के लिए किया जाता है,जो आपकी web activities और search activities को  #third party marketing agency को प्रोवाइड करते हैं |  

Trojans

इस तरह के Spyware आपके computer में घुसकर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर और क्रेडिट कार्ड डिटेल चुराकर थर्ड पार्टी को प्रोवाइड करते हैं, जिसका कंट्रोल थर्ड पार्टी के पास रहता है, इस तरह के वायरस आपके computer में Java or Flash Player  download करते समय आपके computer में पहुंच जाते हैं |

स्पाइवेयर को खतरनाक क्यों माना जाता है  | Why is spyware considered dangerous

नॉर्मल वायरस का कार्य आपके computer को हानि पहुंचाना और फाइलों को corrupt करना होता है,जबकि spyware आपके कंप्यूटर कि महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड, एटीएम कार्ड नंबर महत्वपूर्ण फाइलें जिसमें गोपनीय जानकारी सुरक्षित रहती है,थर्ड पार्टी को प्रोवाइड करता है, जो की बहुत बड़ी #security lapse है,जिसके कारण इसे खतरनाक वायरस किस श्रेणी में रखा जाता है |

Pegasus spyware  क्या है  | What  is Pegasus spyware in hindi

#Pegasus एक तरह का #Trojan horse स्पाइवेयर है,आप पूछेंगे कि Pegasus क्या  होता  है ? इसका जवाब  है, यह एक तरह का वायरस है, जिसे इजराइल कंपनी #cyberarms firm NSO Group द्वारा लोगों की फोन की डिटेल जिसमें उनका text messages कॉल डिटेल और आप कहां-कहां गए हैं उसकी भी डिटेल मोबाइल से निकालकर जिसने इस वायरस को भेज रहा है, उसके पास भेजी जाती है,आप यह पूछेंगे कि आपके मोबाइल में आएगा  कैसे तब इसका जवाब यह है कि यह हवा के द्वारा भी आपके मोबाइल को इनफेक्ट कर सकता है, यह android operating system और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम में आसानी से भेजा जा सकता है |

स्पाइवेयर के हमले से कैसे बचे | How to avoid spyware attack

#top 4 mind blowing steps का उपयोग कर आप स्पाइवेयर के खतरे से अपने computer या mobile को बचा सकते हैं, चलिए जानते हैं, कि यह स्टेप क्या-क्या है:-

1-#Unauthorized email को ओपन ना करें

अगर आप email software जैसे कि gmail, yahoo आदि का उपयोग करते हैं, तो कभी-कभी बहुत सारी बिना जरूरत की email आती रहती हैं, जिसे open नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसी email open करते ही अपने साथ spyware virus  लेकर आती हैं, जिसके कारण आपका कंप्यूटर या मोबाइल infected  हो सकता है |

2-#Untrustworthy sources से  file डाउनलोड ना करें

बिना सोचे समझे #Untrustworthy sources जिसके बारे में आपको पता ना हो या untrusted हो ऐसे sources से फाइल को डाउनलोड ना करें क्योंकि यह सोर्स कभी कभी अपने साथ वायरस लेकर आते हैं, जिसके कारण आप का कंप्यूटर या मोबाइल virus infected हो सकता है |

3- #Pop-up advertisements को क्लिक न करें  

इंटरनेट का उपयोग मोबाइल या कंप्यूटर में करते समय #pop up windows  को क्लिक न करें क्योंकि यह आपके मोबाइल या कंप्यूटर को स्पाइवेयर infected कर सकते हैं |

4- अच्छी कंपनी का #antivirus software उपयोग करें

#Antivirus software का उपयोग करके भी आप स्पाइवेयर से बच सकते हैं,क्योंकि यह आपके कंप्यूटर को स्पाइवेयर प्रोटेक्टेड बनाते हैं |

निष्कर्ष  | conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से हमने स्पाइवेयर क्या होता है कितने प्रकार के होते हैं और इन से कैसे बचा जा सकता है, जाना ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर आप स्पाइवेयर से बच सकते हैं अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर #forward करें |

 धन्यवाद !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →