May 2, 2024

क्वांटम कंप्यूटर क्या है | What is Quantum Computer in Hindi

quantum computer क्या है  इसका उत्तर जानने के पहले आप मेरे प्रश्न का उत्तर दीजिए super computer क्या होता है super computer का नाम सुनते ही आप के दिमाग में ऐसी कंप्यूटर की धारणा आ जाएगी जो  कोई भी गणना  सेकंड में कर सके उसी तरह  quantum computer स्पीड के बारे में आप सोच कर भी डर जाएंगे अगर आपके फोन नंबर को विश्व के फोन बुक डेटाबेस से सर्च करना है, तब super computer को एक नंबर ढूंढने में कम से कम 1 महीने का वक्त लगेगा जबकि क्वांटम कंप्यूटर यही काम  मुश्किल से 20 मिनट में कर देगा इसको देखते हुए आप समझ सकते हैं, कि क्वांटम कंप्यूटर स्पीड कितनी है चलिए जानते हैं काम क्वांटम कंप्यूटर क्या है ? और यह कैसे कार्य करता है :-

क्वांटम कंप्यूटर क्या है | (What is Quantum Computer in hindi )

quantum computer
quantum computer

quantum शब्द का अर्थ है, परमाणु या तो वे neutron हो सकते है, या  proton का उपयोग गणना या complex problem को solve करने में हो, ऐसी कंप्यूटर जो इनका उपयोग करते हैं, quantum computer कहे जाते हैं | इन कंप्यूटरों में computer chip के स्थान पर nuclear का  प्रयोग calculation करने में होता है, अभी जो कंप्यूटर हम उपयोग में ला रहे हैं bit का उपयोग जो कि या तो 0 या 1 के फॉर्म में database में सेव होते हैं, जबकि  परमाणु एक समय   में  0  और  1 दोनों हो सकते हैं जिसे वैज्ञानिकों ने qubit  नाम दिया है |

कंप्यूटर में bit  क्या होता है ( What is a bit in computer )

Bit कंप्यूटर की भाषा में binary number है,जो केवल एक बार  में  0 और 1 में से किसी  एक नंबर  को  लेता  है,जिस तरह हम बिजली की स्विच को केवल on या off कर सकते हैं |

क्लासिकल कंप्यूटर की बात करें तो 8 bit 0 से लेकर 255 के बीच के सभी नंबरों को दर्शा सकता है क्वांटम कंप्यूटर 8 qubit का उपयोग करके 0 से लेकर 255 के बीच के हर नंबर को एक ही समय में दिखा सकता है अगर हम 100 qubit का उपयोग करें तो ब्रह्मांड में जितने एटम है,उसकी गणना क्वांटम कंप्यूटर बहुत ही आसानी से कर सकता है |

Quantum computer में qubit क्या होता है (What is a qubit in quantum computer  )  

भौतिक विज्ञान में  हम देखें तो परमाणु  की चाल स्थिर नहीं होती एक ही समय में वह ऊपर नीचे होते रहते हैं, जिसके कारण उन्हें एक नंबर देना उचित नहीं है वे 0अथवा 1 दोनों हो सकते हैं, जिसके कारण पारस्परिक कंप्यूटर के एक bit के बराबर नहीं होते हैं, इसको देखते हुए वैज्ञानिकों ने इसका नाम  Qubit रखा  |

Bit और Qubit  में क्या अंतर है (Difference between bits and qubits)

  • Bit  बाइनरी नंबर है,जो एक बार में केवल 0 और 1 में से किसी एक नंबर को लेता है |
  • Qubit न्यूट्रॉन और प्रोटॉन होते हैं,जो एक बार में ( 0,1) या 0 OR 1 दोनों को सम्मिलित कर सकते हैं |

क्वांटम कंप्यूटर कैसे काम करता है (How quantum computers work)

क्वांटम कंप्यूटर प्रकृति के सिद्धांत पर कार्य करता है जैसे आपके घर में लगा हुआ आम का पेड़ प्रत्येक सीजन में अपने आप फल देता है इसके लिए उसको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, उसी तरह क्वांटम कंप्यूटर कार्य करता है, परमाणु एक प्राकृतिक चक्रण के अनुसार कार्य करते हैं जिस तरह से दिशा सूचक कंपास अपने आप दिशा  की गणना करता है, कभी वह ऊपर और कभी नीचे आ जाता है, उसी तरह परमाणु जिसे हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते एक ही समय में कभी ऊपर कभी नीचे होते रहते हैं, इसलिए  इन्हें bit के बराबर नहीं माना जा सकता जिसके कारण इन्हें qubit कहा जाता है,जो 1 या 0 में से दोनों अंक एक साथ हो सकते हैं, जिसके कारण इनकी क्षमता बीट आधारित सुपर कंप्यूटर से अधिक होती है |

Bit    =    Taken( 0) OR (1)

Qubit = Taken( 0) OR (1)  OR Taken  (0,1)

क्वांटम कंप्यूटर की गणना गति क्या है (what is the calculation speed of the quantum computer)

क्वांटम कंप्यूटर आज के कंप्यूटरों की तरह एकरेखीय (linear) गणनाएं नहीं करते हैं, जैसे कि अमेजन कंपनी को अपना माल दिल्ली से मुंबई के 5 एड्रेस पर भेजना है,और कंपनी चाहती है,कि इसमें समय के साथ साथ दूरी भी न्यूनतम हो तब आज के कंप्यूटर इस प्रश्न का उत्तर ढूंढने में प्रत्येक एड्रेस  का शॉर्टेस्ट रूट कैलकुलेट करेंगे लेकिन क्वांटम कंप्यूटर  केवल उत्तर को सेलेक्ट करेंगे जिसके कारण  समय की काफी बचत होगी अगर आपके पास  80 क्यूबिट वाला कंप्यूटर है, तब वहां किसी पार्टिकुलर फोन नंबर को  विश्व के डेटाबेस में ढूंढने में मात्र 12 मिनट का समय लेगा जबकि सुपर कंप्यूटर इसी काम को करने में 2 साल ले लेगा |

सुपर कंप्यूटर और क्वांटम कंप्यूटर में क्या अंतर है (what is the difference between supercomputers and quantum computers)

  • सुपर कंप्यूटर बाइनरी नंबर सिस्टम Bit का उपयोग करते हैं |
  • क्वांटम कंप्यूटर न्यूट्रॉन और प्रोटॉन आधारित Qubit सिस्टम का उपयोग करते हैं |
  • सुपर कंप्यूटर एक बार में एक bit या तो 0  या तो 1 लेता है  |
  • क्वांटम कंप्यूटर एक बार में 0 OR 1 OR   (0,1)दोनों number  ले सकता है |
  • सुपर कंप्यूटर की कैलकुलेशन स्पीड क्वांटम कंप्यूटर के मुकाबले कम होती है |
  • क्वांटम कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर के मुकाबले काफी पावरफुल होते हैं  |
  • सुपर कंप्यूटर की अपनी कोई वर्किंग मेमोरी नहीं होती है |
  • क्वांटम कंप्यूटर अपनी  वर्किंग मेमोरी होती है ,जिसके कारण वे सुपर कंप्यूटर से फास्ट होते हैं |

वास्तविक जीवन में क्वांटम कंप्यूटर कहां उपयोग में आ रहा है (Real life quantum computing applications.)

  1. आईबीएम क्लाउड-आधारित क्वांटम सिस्टम(IBM Cloud-based quantum systems )

IBM कंपनी द्वारा 20 क्वांटम कंप्यूटर का उपयोग अपने क्लाउड बेस्ड एप्लीकेशन में उपयोग में लाया जा रहा है जो दिन के करोड़ों ट्रांजैक्शन या कहे तो करोड़ों लोगों को मैनेज कर रहा है जिस की स्पीड सुपर कंप्यूटर से कहीं अधिक है |

  • क्वांटम बैटरी टेक्नोलॉजी (Quantum battery technology)

मानव समाज के लिए आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी क्या है?आपका उत्तर होगा क्लाइमेट चेंज जिसके कारण हमारी पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण  पर्यावरण पोलूशन है,जो ज्यादातर पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों के कारण हो रहा है, आईबीएम ऐसी बैटरी पर काम कर रहा है, जो क्वांटम टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसका उपयोग करके आने वाले भविष्य में गाड़ियां बैटरी से चलेगी | 

निष्कर्ष (conclusion)

मनुष्य जाति जैसे-जैसे स्मार्ट होती जा रही है, ऐसी चीजों का आविष्कार करती जा रही है, जिसके बारे में हम आज सोच भी नहीं सकते कभी आपने सोचा होगा कि फ्लॉपी डिस्क के जगह पर आप एक छोटी सी पेनड्राइव का उपयोग करेंगे उसी तरह कंप्यूटर भी कभी पूरे घर के बराबर आकार के होते थे आज वे छोटे होने के साथ-साथ उनकी स्पीड भी कई गुना बढ़ गई है, उसी तरह क्वांटम कंप्यूटर  भी भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी का दिशा और दशा बदल देंगे चाहे artificial intelligence हो या cloud computing इसमें जब क्वांटम कंप्यूटर का उपयोग होगा तब इसका लाभ कई गुना बढ़ जाएगा |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →