January 7, 2025

विंडोज 11 की मुख्य खूबियां |New Features in Windows 11

Windows 11 को माइक्रोसॉफ्ट  ने 5 से 6 साल के अंतराल के बाद नये फीचर के साथ लॉन्च  किया है,अगर हम बात करें तो  Windows 98 और  माइक्रोसॉफ्ट एमएस-डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम  के बाद माइक्रोसॉफ्ट  ने अपने operating system  में लगातार  कुछ  ना  कुछ  नए फीचर अपडेट किए हैं ,जिसको हम आज windows 10  में देख रहे हैं, मोबाइल इवैल्यूशन के बाद से लोगों का रुझान मोबाइल टेक्नोलॉजी के तरफ ज्यादा बढ़ गया है,जिसको  देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11 में कुछ नए फीचर जोड़ें किए हैं,जिससे ज्यादातर लोग विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम  को  प्रयोग  करें |आइए जानते हैं,कि माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11  में  क्या-क्या नये फीचर ऐड किए हैं :-

 what is new features in windows 11 in hindi
Windows 11

Windows 11 में शीर्ष नई सुविधाएँ ( Top new features in windows 11)

माइक्रोसॉफ्ट ने  Windows 11 में कई नई फीचर्स को ऐड किया है,और कुछ को इन्हेन्स किया  है,चलिए जानते हैं,कि माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11  में कौन-कौन सी नई सुविधाएं  ऐड की है :-

फ्लोटिंग टास्कबार और स्टार्ट मेन्यू ( Floating taskbar and  Start Menu)

अगर आप प्रोग्रसमिंग फील्ड से ताल्लुक रखते हैं, तो आप जानते ही होंगे माइक्रोसॉफ्ट  ने  फ्लोटिंग कण्ट्रोल अपनी विसुअल स्टुडियों सॉफ्टवेयर में यूज़  किया हुआ है,इसकी खासियत यह होती है,कि आप इसको  कहीं भी  ड्रैग करके रख सकते हैं,Windows 11 में इसी फीचर को यूज किया गया है ,बाई डिफाल्टर टास्क बार मिडिल में रहेगा आप  इसको ऊपर नीचे कर सकते हैं, Windows 98 और Windows 10 को  कम्पयेर करेंगे तब आपको समझ में आ जाएगा माइक्रोसॉफ्ट में यूजर इंटरफेस में कितना काम किया  है,उसी  को आगे  बढ़ाते  हुए  विज्वल डिज़ाइन को विंडोज 11  में अपडेट  किया गया है,और मल्टीतास्किंग का भी उपयोग किया गया है |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम विजेट ( Artificial intelligence Enabled Widgets)

स्मार्ट फ़ोन के प्रचलन के साथ ही लोगों का झुकाव विंडोज कंप्यूटर की तरफ  कम हुआ  है,उसी  को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11 में  नए-नए एनीमिटेड फीचर ऐड किए है,जिसे आप  इसका यूज़ करते समय महसूस कर सकते हैं,जो कि बिल्कुल मोबइल के जैसे ही लगते हैं,साउंड वैरायटी क्वालिटी भी काफी हद तक बहुत अच्छी हो गई  है | Artificial intelligence सक्षम Widget का उपयोग करके विंडोज 11 में आप  व्यक्तिगत Widgets बना सकते हैं,जैसे  कि आपको अपने Widget में calendar, weather forecast, news stories, live stock market add करना है,तब आप इसको अपने  widget  में सम्मिलित कर  सकते हैं |

माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ( Microsoft Store )

Android operating system में आपने  googel play store  का उपयोग तो किया ही होगा उसी  फ़ीचर को  windows 11  में भी जोड़ा गया है,जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft Store का नाम दिया है | जिसका  उपयोग करके आप Visual Studio , Zoom and Canvas app, Microsoft Teams  download कर  सकते |

माइक्रोसॉफ्ट टीम वीडियो कॉलिंग ऐप ( Microsoft Teams video calling app )

Google meet ,Jio meet video calling app के बारे में तो आप जानते ही होंगे उसी तरह  Team  भी Microsoft  अपना video  calling app है, जिसको इनबल्ट windows 11  में ऐड किया  गया है,इसका उपयोग करके आप टेक्स्ट मैसेज ,वीडियो कालिंग कर सकते है |

तेज़ और अधिक सुरक्षित ( Faster and more secure)

Cloud Computing आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने टीपीएम 2.0 चिप का उपयोग किया है,जो क्लाउड एप्लीकेशन को सुरक्षा प्रदान करता है,क्लाउड एप्लीकेशन और अन्य सॉफ्टवेयर जो माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में चलते हैंअधिक सुरक्षित और उनकी स्पीड में भी वृद्धि हुई है,माइक्रोसॉफ्ट Windows 11 में App Assure नाम की सर्विस को जोड़ा है,जिसका उपयोग करके यूजर 150 से ज्यादा ऐप्स की कमियों को App Assure के माध्यम से दूर कर सकते हैं|

टच स्क्रीन उपकरणों के लिए सुधार ( Improvement for touch screen devices)

जिस तरह  कीबोर्ड मोबाइल का चलन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है,उसकी जगह टच स्क्रीन फोन ले लिया है उसी को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11  में  ऐसे लैपटॉप जो  बिना  कीबोर्ड के काम करते हैं,जिसे हम टेबलेट भी कह सकते हैं,टच स्क्रीन को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया है ,जिसमें आइकन के बीच के स्पेस को बढ़ाया गया है,और की साइज भी बड़ा किया गया है,जिससे आपको सर्च  करने में ज्यादा दिक्कत  ना हो  माइक्रोसॉफ्ट यह समझ गया है,भविष्य  में टच स्क्रीन का ही जमाना है, वॉइस कमांड को भी  इम्प्रूव  किया  गया है,जो स्लो साउंड भी ग्रहण  कर रीजल्ट आपके सामने  लाता है |माइक्रोसॉफ्ट वे अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में वॉइस टू टेक्स्ट फ्यूचर को जोड़ा है, जिससे लोगों को जल्दी टाइपिंग में सहूलियत हो वॉइस कमांड से लेटर या मेल को टाइप कर सकते हैं |

शक्तिशाली गेमिंग अनुभव ( Powerful gaming experience)

अगर आप game खेलने के शौकीन है,तब Windows 11 आपके लिए सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा क्योंकि उच्च गुणवत्ता वाला खेल  खेलने के लिए GUI और system capability अधिक होनी चाहिए  जो  कि  Windows 11 में आपको मिलेगा विंडो 11 में आपको latest gaming technology जैसे DirectX 12 Ultimate जिसके लिए GUI अच्छा होना चाहिए आप use कर सकते हैं,यह Xbox Game को  भी  support  करता  है,इसमें आपको 100 से अधिक high quality pc games देखने को मिलेगा |

विंडोज 11 में सिस्टम आवश्यकताएँ ( Windows 11 system requirements)

Windows 11 की अपनी system requirements होती है,माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में TPM 2.0 chip  (Trusted Point Module ) chip लगी हुई होनी चाहिए जो सिक्योरिटी  परपस से इंपॉर्टेंट है,साथ ही 64-bit dual-core processor of 1 GHz होनी चाहिए अगर RAM की बात करें तो 4 जीबी रैम  इसके लिए आवश्यक है, स्टोरेज डिवाइस की कैपेसिटी 64GB होनी चाहिए |

Question | Answer

Question – What is multitasking?

Answer -अगर आप कोई कार्य जैसे कि operating system का use कर रहे हैं,Use करते समय अगर आप email भेजने  के साथ ही YouTube पर videos देख पा रहे हैं,इसे multitasking  कहां जाएगा |

Question – What are Widgets in Hindi?

Answer -इसका जवाब  बहुत ही आसान है,अगर आपको अपने कंप्यूटर में time देखना है,मौसम की जानकारी आपको प्राप्त करना है,तब आप इसके लिए विशेष उपकरण में जाकर क्लिक  करेंगे आप जानकारी ले पाएंगे लेकिन  Widgets का  उपयोग कर के आप यह सभी जानकारी एक जगह  देख सकते  हैं |यह एक तरह का GUI interface हैं,जिसमें बहुत सारी जानकारियां  एक जगह इकट्ठा रहती हैं |

Question – What is the TPM 2.0  chip in Hindi?

Answer – मैलवेयर और वाइरस से कंप्यूटर की रक्षा के लिए TPM 2.0  chip का निर्माण किया गया है,जो कि सॉफ्टवेयर,हार्डवेयर का मिश्रित रूप है,जब आप  कंप्यूटर को शुरू करते हैं,यही चिप BIOS  को स्कैन  करती है,और अनधिकृत परिवर्तन को रोकती है |

Question – Windows 11 release date in India ?

Answer – 24 June 2021

Question – Is windows 11 free ?

Answer – अगर आप Windows10 यूज कर रहे हैं तब आप Windows11 को फ्री ऑफ कॉस्ट डाउनलोड कर अपग्रेड कर सकते हैं इसके पहले आपको PC Health Check App का उपयोग करके यह देखना पड़ेगा कि आपका सिस्टम मिनिमम  रिक्वायरमेंट को फुल फील कर रहा है कि नहीं |

निष्कर्ष ( Conclusion)

Windows 98 से लेकर विंडोज 10 तक Microsoft  ने अपने operating system  में जोकि system software है,लगातार सुधार किया है,मोबाइल तकनीक  की प्रतियोगिता  को देखते हुए Microsoft  ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है,जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट स्टोर माइक्रोसॉफ्ट  सुरक्षा विशेषताएं  भी add किए हैं,जिससे मैलवेयरऔर  वाइरस  से कंप्यूटर  को सुरक्षित रखा जा सके |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →

One thought on “विंडोज 11 की मुख्य खूबियां |New Features in Windows 11

Comments are closed.