January 7, 2025

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है | what is computer network describe in Hindi

Computer Network क्या है ?

Rich results on Google's when searching for 'computer network'
computer network

आवश्यकता ,विकास की जननी है, Computer के क्षेत्र में पहले कोई भी Data को एक जगह से दूसरी जगह जैसे, आप के ऑफिस को ही ले लीजिए ,अगर कोई फाइल आपको बगल वाले कंप्यूटर में ले जानी है, या तो आप floppy disk का उपयोग करते थे, pen-drive के द्वारा या CD राइट करके आप उस data को दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाते थे, लेकिन computer network आने के बाद जिसकी शुरुआत 1960 के दशक में हुई आप अपने data file आसानी से कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा दूसरे कंप्यूटर मैं भेज सकते हैं, कंप्यूटर नेटवर्क computers का एक सेट है, एक साथ जुड़ा है, ताकि आप अपनी जानकारी को दूसरे से साझा कर सकें कंप्यूटर नेटवर्क में हम एक से अधिक कंप्यूटरों को नेटवर्किंग के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं,और अपनी जानकारी को एक से अधिक कंप्यूटरों में साझा करते हैं |

मुख्य रूप से कंप्यूटर नेटवर्क कितने कितने प्रकार के होते हैं ?

कंप्यूटर नेटवर्क कई प्रकार के होते हैं, जिसका उपयोग संगठन या कंपनी द्वारा विभिन्न रूपों में किया जाता है ,यहां कुछ कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में बताया जा रहा है:-

1- स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN)

LAN कंप्यूटर नेटवर्क का प्रकार है जिस का फुल फॉर्म लोकल एरिया नेटवर्क है,इस नेटवर्क का क्षेत्र सीमित है, जैसी अगर आपको अपने स्कूल कार्यालय या घर में भी computers को एक दूसरे से कनेक्ट करना है, तो आप Lan computer network का उपयोग कर सकते हैं, इस नेटवर्क का क्षेत्र सीमित होता है |

2 – व्यक्तिगत क्षेत्र नेटवर्क (PAN)

फ्रेंड कभी आपने सोचा है, कि आपके internet modem से आपका mobile या आपके फ्रेंड्स का mobileआपके घर में कैसे कनेक्ट होता है, personal area network या इसे PAN भी कहते हैं, इसके द्वारा आपका मोबाइल कंप्यूटर या टेबलेट modem से कनेक्ट होता है, आप अपने modem से केवल अपने कार्य क्षेत्र में ही सीमित दूरी तक कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा कनेक्ट हो सकते हैं, इसे हम wireless personal area network भी कहते हैं |

3 – गृह क्षेत्र नेटवर्क (HAN)

दोस्तों अगर आपके घर में प्रिंटर है, और अगर आप चाहते हैं कि दूसरे कंप्यूटर से भी आप प्रिंट कमांड दे पाए, तो क्या आप अपने computer में भी प्रिंटर सेटअप इंस्टॉल करेंगे, इसका जवाब है नहीं आप home area network से अपने computer को कनेक्ट करके आप चाहे कितनी भी कंप्यूटर से प्रिंट कमांड दे सकते हैं, इस तरह के नेटवर्क को जिसमें पर्सनल कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्टफोन, प्रिंटर, टीवी और अन्य डिवाइस शामिल है | आपस में जुड़े रहते हैं, home area network या HAN कहते हैं |

4- वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

अगर आप किसी औद्योगिक क्षेत्र या फैक्ट्री में वर्क करते हैं,और इसका क्षेत्र कई किलोमीटर में स्थित है,तो क्या आपको पता है, यह किस network में काम करता है,और आपके कंप्यूटर किस नेटवर्क से कनेक्टेड रहते हैं, इस नेटवर्क को हम Wide area network या WAN कहते हैं,इस नेटवर्क की क्षमता कई किलोमीटर में होती है, और यह एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र को कवर करता है |

कंप्यूटर नेटवर्क के महत्वपूर्ण उपयोग और लाभ क्या है ?

अगर आपको कोई भी file को अपने दूसरे computer में एक्सेस करना है, तो आप उस file को sharing facility द्वारा share करके दूसरे कंप्यूटर में उस फाइल को प्राप्त कर सकते हैं, उसी तरह hardware जैसे प्रिंटर, स्कैन, सीडी, रोम ड्राइव को भी आप दूसरे computer में एक्सेस कर सकते हैं, यह सभी कंप्यूटर नेटवर्किंग के द्वारा ही पॉसिबल हुई हैं, अगर आप software engineer है, तो आप अपने database server को दूसरे कंप्यूटर के साथ शेयरिंग फैसिलिटी द्वारा शेयर करके उसका एक्सेस दूसरे यूजर को provide कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने साथी कंप्यूटर के CPU में database server स्टॉल नहीं करना पड़ेगा | आजकल microsoft network games भी आ गए हैं जिसका उपयोग आप नेटवर्किंग के द्वारा चाहे तो कितने भी कंप्यूटर में उपयोग कर सकते हैं |

Conclusion (निष्कर्ष )

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी के आने के बाद भी कंप्यूटर नेटवर्क का चलन अभी कम नहीं हुआ है, जब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पहले हम वायर नेटवर्क द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट होते थे आज हम वाईफाई के द्वारा एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से या मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं इन सभी चीजों को देखते हुए हम कर सकते हैं भविष्य में कंप्यूटर नेटवर्क कंसेप्ट खत्म नहीं होगा जबकि या न्यू टेक्नोलॉजी के साथ और आगे बढ़ता जाएगा |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →