January 7, 2025

मदरबोर्ड क्या है और इसकी विशेषताएं | What is Motherboard and its funcanality

(#motherboard kya hai)अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तब आपने motherboard का तो नाम सुना ही होगा यह आपके CPU का महत्वपूर्ण भाग है, इसके बिना हम कंप्यूटर की कल्पना नहीं कर सकते आज के पोस्ट में हम जानते हैं, motherboard के बारे में और यह भी जानेंगे कि यह कंप्यूटर के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?

What is Motherboard and its funcanality in hindi
motherboard

मदरबोर्ड ( motherboard )  क्या है | What is motherboard in hindi

अगर आपसे कोई पूछे कार क्या है?आप बोलेंगे कि कार में 1 चक्का होता है, इंजन होता है,और भी बहुत सारी चीजों से मिलकर कार बनती है जिन में से किसी एक चीज को हटा लेने पर कार चलना बंद कर देगी उसी तरह motherboard बहुत सारे components जिसमें video cards, TV tuner card, sound cards, network cards आदि का घर है जो एक दूसरे से आपस में जुड़े रहते हैं,और computer और mobile को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं अगर सिंपल भाषा में जाने  मदरबोर्ड  computer या mobile का महत्वपूर्ण main printed circuit board है, जो बहुत सारे छोटे छोटे circuit से मिलकर बना होता है |

मदरबोर्ड का कार्य क्या है | What is the work of motherboard

Examples के तौर पर कोई पूछे Washing machine का क्या कार्य है आप उत्तर देंगे washing machine कपड़े साफ करने के काम में आती है without parts के जिसमें moter आदि चीजें आती हैं, washing machine  कुछ नहीं कर सकती ,उसी तरह motherboard भी components  को एक साथ लाता है जिससे वे आपस में communicate कर कंप्यूटर या मोबाइल को चलाने में मदद करें आपने कभी अपने cpu को खोल कर देखा होगा जिसमें hard drives, disc drives ,  front panel ports आपस में जुड़े हुए होते हैं, जीसे मदरबोर्ड से कनेक्ट किया जाता है, मदरबोर्ड का मुख्य कार्य इन्हीं components के बीच सामंजस्य स्थापित करना होता है |

मदरबोर्ड का इतिहास | History of Motherboard

#Microprocessor के अविष्कार के बाद #digital computerकी क्रांति शुरू हुई जिसकी शुरुआत IBM कंपनी द्वारा पहला मदरबोर्ड जिसे #planar नाम से जाना जाता है, पर्सनल कंप्यूटर में उपयोग में लाया गया इसके बाद तो IBM द्वारा अलग-अलग configuration के motherboard को लाया गया  इसके बाद Intel कंपनी ने भी अपना मदरबोर्ड बनाया जो जुलाई 1995 में आया जिसे ATX नाम से जाना जाता है|अभी जो मदरबोर्ड उपयोग में लाया जा रहे हैं वह size में छोटे होते जा रहे हैं,जबकि पुराने समय में मदरबोर्ड की साइज बड़ी हुआ करती थी |

Motherboard कौन-कौन से  important components  से मिलकर बना होता है,और उनका क्या कार्य है ?

ऐसे तो motherboard  में बहुत सारे components  होते हैं, जिनसे motherboard मिलकर बना होता है, यहां हम कुछ important  #top 5 motherboard components   के बारे में जानते हैं :-

#CPU (Central Processing Unit) slots

CPU slots जी से CPU sockets के नाम से भी जाना जाता है, जिसका मुख्य कार्य input/output (I/O) operations को complete करना है, by examples के तौर पर समझे तो यदि आप कोई भी कैलकुलेशन keyboard  के माध्यम से करते हैं जोकि input है उसको रिजल्ट के रूप में कहे तो output के रूप में प्रस्तुत करना CPU sockets का कार्य है |

#Memory slots

RAM का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसे random access memory कहते हैं, motherboard में इससे fit करने के लिए slots बने हुए होते हैं जिसे हम Memory slots  या  RAM slots कहते हैं, इसमें 2 से लेकर 4 तक slots बने हुए होते हैं, यह motherboard के ऊपर dependant  करता है , कितने slots  हो |

#Power supply  connectors

Power connectors मदरबोर्ड का important component  है, जिसका मुख्य कार्य कंप्यूटर से इलेक्ट्रिक पावर लेकर इसको CPU, chipset, main memory, and expansion cards  में समान रूप से वितरित करना है, पावर सप्लाई की लिमिट यदि AC करंट है, तो 110 Volt,DC (Direct Current) है, 12 Volt तो के लगभग होना चाहिए |

#USB  Poart

आजकल सभी कंप्यूटरों में USB poarts होते हैं,जो कि मदरबोर्ड से कनेक्टेड रहते हैं, जिसमें आप कीबोर्ड माउस या अपनी पेन ड्राइव को कनेक्ट कर यूज कर सकते हैं,जिसे input devices connectors भी कहते हैं, क्योंकि इनमें input devices  को connect  किया जाता है |

#Bios (basic input/output system)

BIOS जिसे basic input/output system करते हैं, जिसका मुख्य कार्य जब आपका कंप्यूटर boot  होता है, तब  operating system को system  को run  करने लायक सर्विस प्रदान करना है, BIOS firmware जब आप अपना कंप्यूटर  स्टार्ट करते हैं, तब सबसे पहले यही सॉफ्टवेयर run  करता है, जो आपके कंप्यूटर के पी सी बोर्ड में स्थित है |

Motherboard  को और किस किस नाम से जाना जाता है ?

Motherboard बहुत सारे circuit से मिलकर बना होता है,जिसके components circuit से बने होते हैं,इसलिए इन्हें #circuitboard भी कहा जाता है,इसको #mobo या #mainboard के नाम से भी जाना जाता है,क्योंकि यह board की तरह दिखाई देता है,जिसमें बहुत सारे components को assemble किया जाता है |

#Top 3 Motherboard Manufacturers 

motherboard कंप्यूटर का #important part होता है,कभी-कभी कुछ लोग  #computer assemble करा कर computer purchase  करते हैं, जिसके लिए उन्हें computer parts के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा parts अच्छा है नीचे हम #Top 3 Motherboard Manufacturers  company के बारे में बताने जा रहे हैं :- 

#Asus

Asus ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसकी स्थापना ताइवान में 1989 की गई asus द्वारा desktops, laptops, netbooks,graphics cards,sound cards और  WiFi routers बनाया जाता है | यह world की पांच  मुख्य पीसी कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी है,अगर मदरबोर्ड की बात करें तो Asus का मदरबोर्ड ROG Maximus XII HERO सबसे अच्छा माना जाता है, जो 128GB मेमोरी को सपोर्ट कर सकता है,जिसमें मल्टीपल GPU उपयोग में लाए जाते हैं, इसकी मुख्य विशेषता की बात करें इसकी परफॉर्मेंस इन मदरबोर्ड के मुकाबले अच्छी है और इसके RGB software अच्छे माने जाते हैं, इसके डिसएडवांटेज की बात करें तो Asus के मदरबोर्ड कुछ महंगे होते हैं |

#ASRock Inc

ASRock Inc ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जिसकी स्थापना 2002 में की गई इस कंपनी का मुख्य काम मदरबोर्ड और होम थिएटर बनाना है इस कंपनी का सबसे अच्छा मदरबोर्ड #ASRock X570 Phantom Gaming X है. जिसमें AMD chipset  लगा हुआ है, इन के मदरबोर्ड में मेमोरी कार्ड लगाने के लिए 4 DIMM sockets होते हैं, जो 128GB मेमोरी को सपोर्ट कर सकता है ,इनके मदरबोर्ड में #multiple GPUs का उपयोग किया जा सकता है, इनकी मुख्य विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अन्य कंपनियों के मदरबोर्ड से सस्ते हैं और  इन पर भरोसा किया जा सकता है इनके RGB software अच्छे नहीं माने जाते हैं जो इनकी मदरबोर्ड की मुख्य कमी है |

#Gigabyte

Gigabyte ताइवान की मदरबोर्ड मैन्युफैक्चरर कंपनी जिसकी स्थापना 1986 में की गई जो मुख्य रूप से मदरबोर्ड बनाती है जिस की सप्लाई ज्यादातर #intel और #amd platform के लिए होती है, इनके प्रोडक्ट ज्यादातर गेम से रिलेटेड होते हैं,और उनको सपोर्ट करते हैं,Gigabyte का मुख्य व्यवसाय motherboard, GPU को बनाना है,जोकि  #mobos (free service center management software) को सपोर्ट करते हैं, इसका सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट #GIGABYTE Z490 Gaming X है, जिसमें इंटेल का Z490 CPU उपयोग में लाया गया है, और यह 128GB मेमोरी को सपोर्ट करता है| इनकी मुख्य विशेषताओं में  इनकी डिजाइन प्रोफेशनल और रिलायबल होना है,  यह मदरबोर्ड अभी मार्केट में ज्यादा उपयोग में नहीं लाए जाते हैं यही इनकी मुख्य कमी है |

Types of motherboard in computer in hindi

Motherboard भी कई तरह के होते हैं,जीने आवश्यकता के अनुसार छह भागों में बांटा जा सकता है, चलिए  जानते हैं, यह कौन कौन से होते हैं 

#AT Motherboard

इस तरह के मदरबोर्ड की साइज बड़ी होती है जो आज के नॉर्मल डेस्कटॉप कंप्यूटर में fit नहीं हो सकते इनका उपयोग 1980 के दशक में किया जाता था |

#ATX Motherboard

इस तरह के मदरबोर्ड का आविष्कार इंटेल कंपनी द्वारा 1990 में किया गया जो पहले के मदरबोर्ड  एडवांस थे साइड में भी कुछ छोटे थे |

#LPX Motherboard

इस तरह के मदरबोर्ड में input और output पोर्ट मदरबोर्ड के पीछे साइड में था और इसमें Riser card का भी उपयोग किया गया जिसके कारण ज्यादा slots का उपयोग RAM को fit करने के लिए कर सकते  है |

 #BTX Motherboard

इसका निर्माण इंटेल कंपनी द्वारा किया गया जिसका उपयोग सन 2000 में बंद कर दिया गया क्योंकि इसमें पावर कंजर्वेशन ज्यादा था इस मदरबोर्ड की  मुख्य विशेषता इसमें नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया जो कि पहले के मदरबोर्ड में नहीं थी |

#Pico BTX motherboard

इस मदरबोर्ड की साइज अन्य मदरबोर्ड की साइज की छोटी थी जिसके कारण computer में लगाना आसान था | और इनका उपयोग digital application में आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि इनमें राइस कार्ड का उपयोग आसानी से किया जा सकता है |

#Mini ITX motherboard

#Mini ITX motherboard का उपयोग होम थिएटर में ज्यादातर होता है, जिस क्या सन  2000 के करीब हुआ जिसका उपयोग ज्यादातर स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटरों में होता है, जिनमें फास्ट कूलिंग की कैपेसिटी हो |

#Best motherboard for pc under 5000

जब से online marketing का चलन बढ़ा है, ज्यादातर लोग प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं  क्योंकि ऑनलाइन प्रोडक्ट की कीमत मार्केट रेट से कम होती है चलिए जानते हैं कि कौन कौन से #Best motherboard under 5000 आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं :-

Company Name – Gigabyte Technology

Product Name -GA-A320M-S2H

Price – ₹4,550.00 (according to amazon.com)

Company Name – Micro-Star International

Product Name -MSI A320M-A PRO MAX

Price – ₹4,434.00 (according to amazon.com)

इसी तरह से अन्य मदरबोर्ड की डिटेल और उनका प्राइस ऑफ अमेजन या अन्य ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं |

Conclusion | निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने motherboard kay hai ? मदरबोर्ड कितने तरह के होते हैं,और इन के क्या कार्य हैं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसका उपयोग आप मदरबोर्ड के बारे में किसी और को जानकारी देने और मदरबोर्ड परचेंज करने में कर सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे फ्रेंड्स को भी फॉरवर्ड करिए |

धन्यवाद  !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →