January 7, 2025

Computer worm क्या है,इससे कैसे बचें | What is a computer worm, how to avoid it.

#Internet technology के विकास के साथ ही नए-नए virus का अविष्कार भी हो रहा है, जिसे आपके  कंप्यूटर को हानि पहुंचाने और आपका गुप्त डाटा   आपके कंप्यूटर से निकालने के लिए बनाया जा रहा है, Computer worm भी एक तरह का #malware virus है,जिसका मुख्य काम आपके कंप्यूटर में आकर networking के माध्यम से किसी दूसरे कंप्यूटर की files को corrupt करना है, आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे # कंप्यूटर worm क्या होता है ? इससे अपने computer को कैसे बचाएं |

computer worm kay hai hindi
computer worm

Computer worm क्या है ?

ऐसा virus जो host कंप्यूटर में आने के बाद computer  networking के  माध्यम  से  और कंप्यूटरों में  #spread होकर कंप्यूटर की files और bandwidth को कमजोर करें और network  में problem create करें को computer worm करते हैं | जो  कि एक तरह  का  malware computer program है, जिसे  हम virus भी कह सकते हैं,जो ज्यादातर network computer के files को   corrupt or modify  files  के  लिए  बनाए जाते हैं 

कंप्यूटर  worms   कितने तरह के होते हैं  ?

worms  मुख्य रूप से 3 तरह के होते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में :-

Operating system worms

इस तरह के worms  ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम को इंटरनेट पर सर्च करते हैं,जिसका सिक्योरिटी कमजोर हो और  जिन्हें आसानी से intercept  किया जा सके |

Network Worms

Worms मुख्य रूप से network के द्वारा ही एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में पहुंचकर कंप्यूटर की  bandwidth को कमजोर करते हैं,और फाइल को corrupt भी कर सकते हैं |

Email Worms

#Email worms ऐसे कंप्यूटर को अटैक करते हैं,जिसका यूजर melissa email को open  कार अटैच फाइल को डाउनलोड करें जिसके द्वारा यह कंप्यूटर को अटैक कर सके |

 Worm  हमारे कंप्यूटर में कैसे आते हैं | How do worms come to our computer ?

अगर किसी malware virus   के बारे में हम यह पता कर ले कि वह हमारे कंप्यूटर में  कैसे  आते  हैं, तब  हम  उस #worm को मजबूती से रोक सकते हैं, आइए जानते हैं, किस तरह यह virus हमारे कंप्यूटर में पहुंचता  है और इसकी फाइलों को corrupt or modify  करता है 

#Web Page का उपयोग करके :-

Web page  के बारे में तो आप जानते ही हैं, कोई भी web set ओपन करते हैं, उसमें बहुत सारे page होते हैं, जिसमें उस web set के बारे में पूरी डिटेल दी जाती है, उन्हीं  pages को हम web page कहते हैं, जिसे open करते समय कभी-कभी आपसे ActiveX control को enable करने के लिए या VBScript run करने के लिए वेबसाइट द्वारा कहा जाता है ,script और  html page के अंदर computer worm छिपे रहते हैं, जो इन के माध्यम से आपके कंप्यूटर में पहुंच जाते हैं और आपके कंप्यूटर से network computer  में पहुंचकर files को currupt कर सकते हैं | 

#Operating system का उपयोग करके :-

बहुत सारे #worm ऑपरेटिंग सिस्टम की कमियों का उपयोग आपके कंप्यूटर में   पहुंच जाते हैं, operating system के मुख्य कमियों जैसे बीच में #crase होना या अचानक shutdown होना जिसका फायदा उठाकर worm आपके कंप्यूटर में पहुंच जाते हैं |

#Online content द्वारा  :-

आजकल ज्यादातर लोग email का उपयोग करते हैं, email  भी computer worm  को computer में पहुंचने का माध्यम बन सकता है, क्योंकि इनमें बहुत सारे #untrusted mail जैसे ही आप open करते हैं worm आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर जाता है, कभी-कभी #shared folder के माध्यम से भी computer worm आपकी कंप्यूटर में आ सकता है,और आपके computer और network computer  को हानि पहुंचा सकता है | 

कंप्यूटर worm virus से ज्यादा  खतरनाक क्यों  होते हैं   |

Virus की खासियत यह होती है, कि वह केवल एक system को effect करता है, लेकिन computer worm network के माध्यम से network से connect जितने भी computer हैं, उनमें पहुंचकर उनकी files जो कि important हो सकती हैं, और userid ,password को भी नुकसान पहुंचाता है, यह network bandwidth को  भी कमजोर करता है, जिसके कारण internet की speed कम हो सकती है साथी साथ network block भी हो सकता है, कुछ तरह के worm industrial systems को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं,यह आपके pandrive  के माध्यम से भी कंप्यूटर में इंटर करता है और नेटवर्क में फैल जाता है |

कंप्यूटर worm से अपने कंप्यूटर को कैसे बचाएं ?

worm ज्यादातर network के माध्यम से आपके कंप्यूटर में फैलता है, नीचे बताए गए #top5  steps उपयोग कर आप अपने computer और network computer  को computer worm के खतरे से बचा सकते हैं :-

1-#Operating system को हमेशा updated  रखें :-

ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण parts है, क्योंकि इसी के माध्यम से हमारा कंप्यूटर run करता है, जो कि एक तरह का system software है,हमें अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्योरिटी अपडेट जो बीच बीच में आते रहते हैं, उन्हें इंस्टॉल करते रहना चाहिए जो worm को रोकने में सक्षम है, क्योंकि  उस से रिलेटेड security patches अपडेटेड वर्जन में आ जाते हैं, जो worm को आने से रोक देते हैं |

2-#Anti-virus और anti-spyware सॉफ्टवेयर का उपयोग करें :-

 Anti-virus  software  computer worm  को रोकने में सक्षम में हैं ,लेकिन उन्हें समय-समय पर update करते रहना चाहिए, क्योंकि updated software computer worm  रोकने में ज्यादा सक्षम है  |

3- #Windows firewall का उपयोग करें :-

अगर आप windows operating system का उपयोग कर रहे हैं, तब उसकी features windows firewall को on करके रखना चाहिए जो आपको network से आने वाले worm से सुरक्षा प्रदान करते हैं, साथ ही साथ other वायरस जो नेटवर्क के माध्यम से आते हैं उन्हें भी रोकते हैं |

 4-  #Unexpected email को open ना करें :-

अगर आप  email software जो कि एक cloud computing software है, का उपयोग कर रहे हैं, तब  हमें  ऐसे email को open नहीं करना चाहिए इसके बारे में आपको पता ना हो जैसे कि examples के तौर पर समझे तो अगर आप gmail  का उपयोग कर रहे हैं जोकि googel  का email software है, अगर आपको unexpected email कोई ईमेल आया है ,जिसमें कुछ attachment files भी तब हमें ऐसी email को open नहीं करना चाहिए और ना ही #attachment files को download करना चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से भी worm आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर सकते हैं  |

5- #Scane करने के बाद ही #pendrive को ओपन करें :-

अगर आप pendrive का उपयोग किसी data को अपने computer में save करने के लिए कर रहे हैं, तब  pendrive को अपने antivirus software के द्वारा scane करके ही open करें  क्योंकि(in other worlds) अगर  उसमें कोई virus infected files हैं, तब वह  आपके कंप्यूटर को virus infected बना सकता है, scane करने  से वह वायरस खत्म हो जाएगा |

निष्कर्ष  | In conclusion

इससे निष्कर्ष निकलता हैं,कि कोई भी वायरस खतरनाक हो सकता है,अगर हम उसे रोकने की व्यवस्था ना करें ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर आप worm को अपने कंप्यूटर और नेटवर्क कंप्यूटर में आने से रोक सकते हैं, positivehindi.com के माध्यम से हमारी यह कोशिश है,कि हम सभी तरह के वायरस जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल को harm or damage कर सकते हैं, के बारे में बताएं और उसे कैसे रोका जाए यह भी बताएं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने फ्रेंड्स को फॉरवर्ड करिए |

धन्यवाद ! 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →