January 7, 2025

मोबाइल ऐप क्या है?और इसकी विशेषताएं क्या है | What is mobile app and what are its features

What is mobile app and what are its features in hindi
mobile app

mobile app आज आपको हर किसी के मोबाइल में मिल जाएगा क्या आपको पता है,कि #mobile app kay hai ? easy language में समझे तो mobile app  एक तरह का software है,जीसे mobile, tablet के लिए  बनाया गया है,चाहे whatsapp हो या आपके android mobile में इनबिल्ट स्टॉल google play store हो यह सभी मोबाइल ऐप की श्रेणी में आते हैं,आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे चलिए शुरू करते हैं  .

मोबाइल ऐप क्या है ? |What  is mobile app  in hindi

Mobile App  जिस  का  full form  Mobile application है, एक तरह का software application है,जिसे mobile और  tablet  पर run  करने के लिए बनाया गया है,example के तौर पर समझे तो किसी  को  money transfer करने के लिए आप desktop net banking application  के  साथी  यही  काम  आप  #google pay mobile app का   उपयोग  कर  कर भी  कर सकते हैं, मोबाइल ऐप का उपयोग आप कहीं भी कर सकते  हैं, बस आपके पास #internet connectivity  होनी चाहिए |

मोबाइल ऐप इतिहास ? Mobile App  History

ऐसे तो Mobile App  हमारे बीच बहुत समय से हैं,लेकिन इसके बारे में कुछ सालों से ही जब से whatsapp या अन्य तरह के Mobile App  जैसे google play store ने मोबाइल की लोकप्रियता बढ़ा दी है, अगर पहले मोबाइल ऐप की बात करें तो सबसे पहला मोबाइल ऐप हमारे बीच 1997 में nokia company के मॉडल 6110 जिसमें Snake था,पहले Mobile App  का श्रेय इसी के पास है,और आगे बात करें तो 1983 में स्टीव जॉब्स जो कि एप्पल कंपनी के फाउंडर थे,ने अपने आईफोन और आइट्यून में सबसे पहले app store  को लांच किया जिसमें बहुत सारे app को एक जगह इकट्ठा करके रखा जा सके एक तरह का मोबाइल ऐप  है | 

मोबाइल ऐप के प्रकार ? Types of  Mobile  App

क्या आपको पता है ? मोबाइल ऐप भी कई तरह के होते हैं, जिन्हें उनके डेवलपमेंट के अनुसार तीन भागों में बांटा जा सकता है first जिसे Native app कहते हैं, second  जिसे हम Web-based app कैसे हैं, अंत में  Hybrid app आता है, चलिए जानते हैं, कि उनका क्या कार्य है, और यह क्या होते हैं ?

नेटिव ऐप | Native app

ऐसे App  जो  particular  किसी operating system को target कर बनाए जाते हैं Native app कहे जाते हैं | example के तौर पर समझे तो अगर आपके मोबाइल में android operating system इनस्टॉल हैं,तब एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम  जिसे iOS  कहा जाता है, के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप आपके मोबाइल में रन नहीं करेंगे |

वेब-आधारित ऐप | Web-based app

ऐसे app जो web technology आधारित html , css  and JavaScript  programming language का उपयोग कर बने होते हैं, जिनका data  centralized server जिसे हम cloud भी कह सकते हैं,जाकर save होता है Web-based app  कहे जाते हैं,इनकी working speed native app से कम होती है |

हाइब्रिड ऐप | Hybrid app

ऐसे app जो कई तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपयोग में लाया जा सके Hybrid app कहे जाते हैं, इनको बनाने में native और Web-based टेक्नोलॉजी का मिलाजुला रूप उपयोग में लाया जाता है | आजकल उपयोग में लाए जाने वाले framework जिनमें से मुख्य Apache Cordova, Xamarin का उपयोग Hybrid app को बनाने में किया जाता है | इनकी performance native app  से कम होती है |

मोबाइल ऐप की विशेषताएं ? Features of Mobile app 

Mobile app के बिना हम मोबाइल की कल्पना नहीं कर सकते चाहे बिजली का बिल जमा करना है, या online सामान order करना हो आज कल आपको इसके लिए कई तरह के app मिल जाएंगे जिनमें paytm, Amazon app है,जिनकी सहायता से आप यह काम कर सकते हैं | googel pay का उपयोग कर आप online payment  कर सकते हैं| आइए जानते हैं, कि mobile app  की #top5 features कौन-कौन से हैं :-

1- यूजर फ्रेंडली ( User-friendly )

2- स्पीड ( Speed )

3- Flexibility

4- सुरक्षा (Security )

5- खोज विकल्प ( Search options )

यूजर फ्रेंडली | User-friendly

Mobile app  की सबसे बड़ी खासियत उसका user-friendly होना है,क्योंकि कोई भी कार्य डेक्सटॉप पर करने के लिए आपको सबसे पहले डेस्कटॉप की जरूरत पड़ेगी साथी आपको इसे on करना पड़ेगा जिसमें कुछ समय लग सकता है,लेकिन मोबाइल ऐप के मामले में ऐसा नहीं है, इसका उपयोग आप बहुत ही आसानी से कहीं भी चाहे वह कार में हो या ट्रेन में इसका उपयोग कर सकते हैं |

स्पीड | Speed

Web based application high end framework का उपयोग करके बनाए जाते हैं, जिसके कारण इनकी speed कम हो जाती है, इसके मुकाबले मोबाइल ऐप light framework का उपयोग कर बनाए जाते हैं,जो डेक्सटॉप बेस्ट एप्लीकेशन के मुकाबले काफी तेज होते हैं  |

Flexibility

मोबाइल ऐप का उपयोग करना बिल्कुल आसान है, इसे आप कहीं उपयोग में ला सकते हैं, आपको केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से अपने ऐप को डाउनलोड करना है, और उपयोग में लाना है साथी मोबाइल एप डेवलपर करने के लिए फ्रेमवर्क अभी तीन ही है पहला है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ,एप्पल कंपनी का IOS और माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिनमें से आप आसानी से एक का चुनाव कर सकते हैं |

सुरक्षा | Security

मोबाइल एप डेवलपर करते समय कंपनियां उसमें #security features add कर बनाती हैं, जिनमें से मुख्य है, data validation आप जो भी data app डाउनलोड करते हैं, या टाइप करते हैं,उसका पहले security checkup होता है, आपने कभी मोबाइल ऐप में #popup window या अन्य तरह की  error popup  होते नहीं देखा होगा जो इसका मुख्य security features  है |

खोज विकल्प | Search options

किसी भी app में #easy search options रहते हैं, जिससे आप चीजों को आसानी से ढूंढ सके जैसे आपको Amazon में किसी product  को search  करना है, तब आप #voice command के द्वारा भी चीजों को आसानी से ढूंढ सकते हैं |

शीर्ष 5 मोबाइल ऐप | #Top 5 Mobile App

आजकल मोबाइल ऐप की तो जैसे बाढ़ आ गई है, #Top 5 सबसे ज्यादा प्रचलित और उपयोग में लाए जाने वाले  mobile app कौन से हैं ? और उनका क्या कार्य है ? नीचे बताया जा रहा है :-

1- WhatsApp Messenger

2- YouTube

3- Google

4- Facebook

5- Google chrome

WhatsApp Messenger

WhatsApp app के बारे में कौन  नहीं जानता आजकल यह सभी के मोबाइल में मिल जाएगा |इसका उपयोग  #instant message करने साथ में video calling, group calling में भी इसका उपयोग किया जाता है, जिस का मालिकाना हक facebook कंपनी के पास है|

YouTube

YouTube अमेरिकन इंटरनेट कंपनी है जो google के parent company Alphabet Inc. के अधिकार क्षेत्र में आती है, इसमें सबसे ज्यादा वीडियो देखें और डाउनलोड किए जाते हैं जो कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है, एक तरह का mobile app है, जो आपके मोबाइल में मिल जाएगा |

Google

यह एक सर्च इंजन बेस्ट सॉफ्टवेयर कंपनी है, जिसका मोबाइल एप वर्जन आपके मोबाइल में इनबिल्ट स्टॉल है, जिसका उपयोग आप किसी भी चीज को सर्च करने में करते हैं, यह कंपनी #Alphabet Inc के अंदर कार्य करती है

Facebook

#facebook social networking website है, जिसका मोबाइल वर्जन जिसे हम मोबाइल ऐप कहते हैं, आप मोबाइल में यूज करते हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी social networking website है |

Google chrome

#google chrome एक तरह का #internet browser है, जिसमें हम किसी भी website को open करते हैं, आसान शब्दों में कहें तो कोई भी url internet browser पर ही type होता है,गूगल क्रोम अभी सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाला internet browser है |

शीर्ष 5 मोबाइल ऐप के लाभ | #Top 5 Mobile App  Advantages  

mobile app के अनगिनत लाभ है, जिन्हें एक जगह बताना संभव नहीं है,उनमें से #top 5 Advantages नीचे बताए जा रहे हैं

1- मोबाइल ऐप की स्पीड (Mobile app speed )

2- ऑनलाइन ऑफ लाइन दोनों मोड में उपयोग होना (To be used in both online offline mode )

3- मोबाइल ऐप का कम लागत में बनाना ( low cost mobile app )

4- इजी मेंटेनेंस ( Easy maintenance )

5- यूजर फ्रेंडली इंटरफेस ( User friendly interface )

मोबाइल ऐप की स्पीड | Mobile app speed

डेस्कटॉप एप्लीकेशन के मुकाबले मोबाइल ऐप लाइट होते हैं, जिसका मुख्य कारण इनमें उपयोग में लाए जाने वाली टेक्नोलॉजी है, जिसके कारण इनकी स्पीड डेक्सटॉप इंटरनेट एप्लीकेशन से अधिक होती है |

ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड में उपयोग होना | To be used in both online offline mode

आजकल ऐसे भी mobile app आ रहे हैं, जिनका उपयोग आप इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के बाद भी कर सकते हैं, जो कि एक विशेष सुविधा है, क्योंकि इंटरनेट बेस्ट एप्लीकेशन को ऑफलाइन उपयोग नहीं लाया जा सकता |

मोबाइल ऐप का कम लागत में बनाना | low cost mobile app

किसी भी desktop top based internet application को बनाने में ज्यादा रिसोर्ट के साथ ही साथ लागत भी अधिक आती है, जबकि मोबाइल एप्स आसानी से बन जाते हैं, और लागत भी कम आती है |

इजी मेंटेनेंस | Easy maintenance

मोबाइल ऐप आसानी से update हो जाते हैं, जैसे अगर आपका मोबाइल उपयोग में नहीं लाया जा रहा है, तब आप इसको update कर सकते हैं, बार-बार notification आने का भी झंझट नहीं रहता है, जबकि इसके विपरीत internet application को update करने के लिए आपको अपने काम को रोकना पड़ेगा जो time consuming process है |

यूजर फ्रेंडली इंटरफेस | User friendly interface

मोबाइल एप्स का interface user friendly होने के साथ-साथ attractive होता है, जिससे लोगों का इसके प्रति रुझान बढ़ा है, और यह उपयोग लाने में भी आसान है, जिसे बच्चे से लेकर सीनियर सिटीजन भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं, जबकि desktop application complex होने के साथ-साथ जटिल होते हैं |

मोबाइल ऐप के नुकसान | Mobile App Disadvantages 

ऐसी कोई भी एप्लीकेशन नहीं बनी है,जिसके disadvantages ना हो हम सावधान रहकर इनसे आसानी से बच सकते हैं, मोबाइल ऐप के कुछ disadvantages है,जिनमें से मुख्य है,किसी ब्रांडेड या फेमस मोबाइल एप्स के नकल का मोबाइल ऐप बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड करना जिसे आप आसानी  से google play store के comment section को देखकर पकड़ सकते हैं,   ऐप  trojan horse ,spyware वायरस लेकर भी आपके मोबाइल में आते हैं,और आपका गुप्त डाटा निकालकर थर्ड पार्टी को send कर देते हैं, इससे आपको बचना चाहिए |

निष्कर्ष | conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले हमने जाना #mobile app kay hai , Second section में हमने इसका इतिहास और मोबाइल ऐप कितने तरह के होते हैं, जाना third section में हमने #mobile app की विशेषताएं इनके advantages और disadvantages के बारे में भी जानकारी  दी इस पूरे पोस्ट  को देख कर हम कह सकते हैं, कि मोबाइल ऐप हमारे जीवन को आसान कर दिया है,जिससे हमारे समय के साथ पैसे की बचत हो रही है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने फ्रेंड्स को इसे फॉरवर्ड  करें |

धन्यवाद !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →