January 7, 2025

वेब ब्राउज़र क्या है ? इसकी विशेषताएं | What is web browser its funcanality

What is web browser and its funcanality in hindi
web browser

web browser kay hai ?आप एक example से समझ सकते हैं,आप अपने internet banking की  वेबसाइट का  web address अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर टाइप करते हैं,जिस application software का उपयोग कर आप अपनी वेबसाइट को ओपन करते हैं,उसी को web browser  कहां जाता है,अभी मार्केट में googel crome  से लेकर  internet explorer  web browsers मौजूद हैं,आज की पोस्ट में जानते हैं,कि उनकी क्या विशेषताएं हैं?और  यह  कैसे  कार्य करते हैं ?

वेब ब्राउज़र क्या हैं ? What is web browser in Hindi ? 

अगर आप स्टूडेंट हैं,तब अपने स्कूल की वेबसाइट ओपन करने के लिए जिस software पर आप url  टाइप करते हैं,वह web browser  कहां जाता है,जो कि एक तरह का application software है |

Web browser और Search engine  में क्या अंतर है ?

किसी भी webset  को ओपन करने के लिए web browser की आवश्यकता होती है,जबकि किसी webset  के address  को search  करने के लिए  search engine  की आवश्यकता होती है, Example के तौर पर यदि आपको अपने शहर का pin code  webset  पर सर्च करना है ? जिसका url आपको पता नहीं है,तब आप सर्च इंजन की मदद से  web address को सर्च कर सकते हैं |

इतिहास | History

क्या Worldwide Web (www)  का नाम आपने सुना है ?अगर नहीं तो यह इंटरनेट की दुनिया में सबसे पहला Web browser था,जिसे Sir Tim Berners-Lee ने 1990 बनाया था,इसके बाद सबसे  फेमस वेब ब्राउज़र जिसका नाम आपने सुना ही होगा Internet Explorer था, जिसे microsoft ने 1995 में लांच किया 2002 तक इसका मार्केट शेयर 95% था ,लेकिन 2008 तक आते-आते घट गया इसका मुख्य कारण क्या हो सकता है ? इसका मुख्य कारण googel crome जिसे  googel  ने 2008 में लांच किया जो अभी तक मार्केट में 70% हिस्सेदारी के साथ एक नंबर का web browser  बना हुआ है |

Web browser की विशेषताएं क्या है ?

Web browser की अनगिनत विशेषता है,जिनमें से मुख्य विशेषताएं नीचे बताई जा रही हैं :-

एकाधिक पृष्ठ विकल्प |Multiple pages option  

आपने web browser का उपयोग करते हुए देखा होगा इसकी सबसे अच्छी खासियत  एक समय में आप एक से ज्यादा webset को ओपन कर सकते हैं,जिसके लिए आपको केवल ‘+’साइन को क्लिक करना है,एक नई  windows  ओपन हो जाती है,जिसमें url टाइप कर नई  webset को ओपन कर सकते हैं |

पता | Address bar

जहां किसी webset का web address  टाइप किया जाता है,उस space को address bar  कहा  जाता है, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है, कि यह आपको secured or unsecured web address के  मध्य अंतर  को बता देता है, साथ ही साथ आप इसे bookmark कर सकते हैं, जिससे बार-बार आपको web address   को  टाइप नहीं करना पड़ेगा |

होम बटन | Home button

सभी वेबसाइटों में home page होता है,जिससे उसका मास्टर पेज भी कहा जाता है, जहां सभी जानकारियां एक जगह संक्षिप्त रूप में दिखाई जाती हैं, वेबसाइट का उपयोग करते करते अगर आप बहुत सारे पेज ओपन कर लिए हैं,तब home page पर आने के लिए केवल आपको home button क्लिक करना है, जिससे  आप  होम  पेज  पर आ जाएंगे |  

ताज़ा करें बटन | Refresh button

Web browser  की एक और खासियत होती है, इसका refresh button अगर आपकी webset ज्यादा  page open होने के कारण hang  हो गई है, तब आप refresh button  का उपयोग कर इसको  refresh  कर  सकते  हैं, जिससे आपकी webset फिर से run  करने लगती है |

स्टॉप बटन | Stop button

अगर किसी webset को आपको  तुरंत stop करना है, तब आप क्या करेंगे ?  इसके  लिए  web browser  में  एक option होता है जिसे stop button कहा जाता है, जिसका उपयोग कर आप webset  को तुरंत stop कर सकते हैं |

नेविगेशन बटन | Navigation button

वेब ब्राउज़र में एक Navigation button भी होता है, जिसका उपयोग कर आप अपनी वेबसाइट के  previous page visited  और forward  next page आसानी से जा सकते हैं  |

वेब ब्राउज़र का कार्य |The function of web browser

आपसे कोई पूछे computer  का मुख्य कार्य क्या है ? आपका जवाब होगा कंप्यूटर का मुख्य कार्य मनुष्य द्वारा चाही गई जानकारी को जल्द से जल्द देना है | उसी तरह web browser का मुख्य  कार्य  web address डालते  ही वेबसाइट को आपके सामने प्रस्तुत करना है, जो html  फॉर्म में होती है |

Web Browser Cookies क्या है ?

किसी भी user की identity को जिसमें उसका userid, password शामिल होता है,को सुरक्षित करने के लिए Web Browser Cookies का उपयोग किया जाता है,आपकी identity save होने के बाद आपको अपने  gmail  account  या अन्य web address  को बार-बार टाइप नहीं करना पड़ेगा |

 बहुत सारी webset है,जो User  की identity  को save  कर उसका उपयोग marketing purpose से करती हैं |

शीर्ष 3 वेब ब्राउज़र  | Top 3 web browsers

Computer world  में ऐसे तो बहुत सारे web browser  आपको मिल जाएंगे लेकिन  #top 3 emerging web browsers  के बारे में बताया जा रहा है 

Googel crome

Googel crome  जो alphabet inc की स्वामित्व वाली company है,जिसका  मार्केट शेयर अभी  70 % के करीब है,जिसे सबसे पहले 2008 में लॉन्च किया गया था,उसके पहले microsoft का internet explorer जिसका मार्केट शेयर के हिसाब से सबसे ज्यादा था |   

 

Microsoft Edge

माइक्रोसॉफ्ट internet explorer जो googel crome  से पहले सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रखता था, लेकिन गूगल क्रोम आने के बाद पिछड़ गया  इसको देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में माइक्रोसॉफ्ट windows 10  के साथ Microsoft Edge web browser  को लांच किया जिसकी मुख्य खासियत YouTube video को आप इसमें आसानी से देख सकते हैं,साथ ही साथ #broadband connectivity  पहले से अच्छी है | 

Mozilla Firefox

Mozilla firefox एक free and open-source, application software है, जिसे Firefox  ने 2002 के करीब लांच किया microsoft edge के बाद सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाला वेब ब्राउज़र  है |

Web browser  की security  को कैसे मजबूत करें ?

अगर आप कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग करते हैं, तब वेब ब्राउज़र hackers के नजर में सबसे पहला टारगेट रहता है,क्योंकि यहां पर आपकी डिटेल जैसे userid , password  और पर्सनल डिटेल जाकर save हो जाती है, जहां से hackers आसानी से इसे  चुरा सकते हैं निम्न उपाय करके आप इन से बच सकते हैं :-

वेब ब्राउज़र software  को update  करते रहें :-

 जैसे ही आप नया ब्राउज़र को कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं,उसके साथ ही आप उसे update कर ले साथी अगर आप पुराना वेब ब्राउज़र उपयोग कर रहे हैं, उसे भी हमेशा updated रखें ऐसा करने से आप मिलिटियस वायरस जैसे spyware और computer worms से अपने  browser को बचा सकते हैं |

Antivirus software  का उपयोग करें :-

 Antivirus software का उपयोग करने से आप अपने computer को और browser को corrupt होने से बचा सकते हैं, क्योंकि antivirus आपके कंप्यूटर की #malicious websites से रक्षा करते हैं  |

निष्कर्ष  | conclusion

वेब ब्राउज़र #web technology  का महत्वपूर्ण भाग है,आज की पोस्ट में हमने जाना web browser kay hai ? top3 web browser कौन कौन से हैं,और अपने वेब ब्राउज़र को कैसे secure करें |

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, क्योंकि यह जानकारी किसी की बहुत मदद कर सकती है |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →