January 7, 2025

कंप्यूटर वायरस क्या है ? इसे कैसे दूर करें ? What is computer virus ? How to remove it?

Computer virus kay hai ?  अगर आप कंप्यूटर इंटरनेट की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं,तब  यह आपके लिए नया नाम नहीं है, अगर इसके नुकसान के बारे में  जाने तो 2004 में आया my doom virus जिसके कारण $38 billion का नुकसान झेलना पड़ा यह तो एक छोटा आखड़ा है, ना जाने कितने  कंप्यूटर्स को वायरस के कारण भारी नुकसान होता है,आज की पोस्ट में हम जानेंगे यह virus कैसे बनते हैं,और इनको आप कैसे अपने कंप्यूटर में आने से रोक सकते हैं, साथी अगर आपके कंप्यूटर में virus आ गया है तब इसे  #how to remove computer virus in  hindi ?

What is computer virus ? How to remove it in hindi?
computer virus

कंप्यूटर वायरस क्या है ? What is computer virus in hindi?

अगर आप से पूछा जाए की coronavirus  kay hai ? आपका जवाब होगा coronavirus एक  तरह  का human   virus है, जो मनुष्य के शरीर में नाक के माध्यम से प्रवेश करता है, और जिनकी immunity weak है, उनके  human cell  पर अटैक कर उसे coronavirus cell में convert  कर देता है, यही काम वह लगातार कराता है, उसी  तरह computer virus  भी कंप्यूटर में प्रवेश कर ऐसे  computer program  को  चुनता  है, जो weak  होते हैं,और उन्हें virus infected program  में convert  कर  देता  है, जो  कि  खुद  भी  एक  computer program  ही  है, जिस एरिया को यह infect  करता है,उसे virus infected area कहते हैं  |

कंप्यूटर वायरस कौन बनाता है ? Who makes computer viruses

आपके दिमाग में यह बात तो अवश्य आती होगी की आखिरी यह computer virus कौन बनाता है?इसके लिए कौनसी नॉलेज की जरूरत होती है ? तब इसका आसान जवाब यह है, कि computer virus बनाने के लिए आपको कोई programming language आनी चाहिए  कंप्यूटर वायरस भी एक तरह का computer program  ही होता है, यह वायरस ऐसे लोग बनाते हैं,जो किसी दूसरे देश के computer network  को पूरी तरह  तबाह  करना चाहते हो या वह इसके द्वारा कोई गोपनीय जानकारी हासिल करना चाहते हैं,जिन्हें आप computer hackers  भी कह सकते हैं, वही कंप्यूटर वायरस को बनाते हैं |

इतिहास  | History

 Computer virus  terms का उपयोग सबसे पहले 1987  में Leonard Adleman. द्वारा अपने  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज   में उपयोग में लाया गया जबकि वायरस  के बारे में खोज 1949 में ही चालू हो गया था जिसे John von Neumann द्वारा self-replicating कंप्यूटर प्रोग्राम में use  किया गया जबकि  पहले कंप्यूटर  वायरस का  “Creeper system” हो जाता है, जो 1971 में बना जिसे BBN technologies द्वारा बनाया गया जो कि एक अमेरिकन कंपनी थी |

कंप्यूटर वायरस के प्रकार | Types  of  computer virus 

कंप्यूटर वायरस कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से मुख्य के बारे में यहां पर बताया जा रहा है :-

Resident Virus

Resident virus जीसे  #memory-resident virus भी कहते हैं,एक तरह से आपकी  RAM में छिपा रहता है, जैसे ही आप अपने कंप्यूटर को on करते हैं, आपका operating system  चालू होता है, और  वह आपके hardware जिसमें RAM आता है, कांटेक्ट करता है कांटेक्ट होते ही RAM  से virus  निकल कर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम की files को corrupt करना चालू कर देता है, जिससे आपका computer  virus infected हो जाता है |

Macro Virus

दोस्तों बहुत सारे आपके दोस्त आपको बताते होंगे कि जैसे ही मैंने किसी file को internet से download किया और उसे खोला तो मेरा कंप्यूटर चलना बंद हो गया क्या आपको पता है ? यह एक virus के कारण हो रहा है, जिसका नाम document virus या macro virus है | यह आपके कंप्यूटर में  ऐसे email  जिनके बारे में आपको पता नहीं है, और गलती से आपने ओपन कर लिया के द्वारा आपके कंप्यूटर को  currupt कर देता है,इसलिए ऐसे  email को और document  को खोलने से बचना चाहिए |

Boot sector viruses

क्या आपको पता है कि कंप्यूटर  जब स्टार्ट होता है, तब सबसे पहले कौन सी process होती है, इसका उत्तर यह है कि जैसे ही आप कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं, कंप्यूटर सबसे पहले booting process में जाता है, boot sector viruses  यहीं पर कंप्यूटर में inter  कर जाता है, और आपके कंप्यूटर को  इनफेक्टेड कर देता है, यह वायरस सबसे ज्यादा  removable drive जिसमें pendrive  और  removable hard drive भी आती हैं, के द्वारा आपके कंप्यूटर में प्रवेश करता है, अपने  कभी देखा ही होगा जैसे ही आप pendrive को अपने कंप्यूटर में लगाते हैं, pendrive  open  नहीं होती है,  यह pendrive virus infected है, और इसके द्वारा आपका कंप्यूटर भी infected  हो जाता है |

Email viruses

आजकल हर कोई जानकारी भेजने के लिए  email  का उपयोग करता है, क्या आपको  पता  है ?  email  भी virus spreaders है, क्योंकि जैसे ही आप किसी अननोन ईमेल आईडी को ओपन करते हैं, जिसके  साथ में कुछ attachment files भी होती हैं, जिसे जैसे ही आप ओपन करते हैं, वायरस आपके कंप्यूटर  में प्रवेश कर जाता है, इस तरह के ई-मेल को email virus कहते हैं, इसे इसी कार्य के लिए बनाया गया है इसलिए अननोन ईमेल आईडी को ओपन नहीं करना चाहिए |

Trojan Horses

कंप्यूटर में आपने किसी वेबसाइट को ओपन करते समय आपने देखा होगा बहुत सारे adds आते रहते हैं, जो किसी company की advertisement होती है, अगर आपने किसी add को क्लिक कर  लिया  तब  वह आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर लेकर जाता है,जहां पर  कंपनी के बारे में डिटेल बताई जाती है, लेकिन इनमें से कुछ  virus link  भी होते हैं,जिसे क्लिक करते ही वह आपके कंप्यूटर को इनफेक्टेड कर देते हैं, ऐसे वायरस को हम Trojan horses virus कहते हैं, जो आपके कंप्यूटर की महत्वपूर्ण जानकारी  को computer hackers तक पहुंचाते हैं |

Overwrite Virus

आप कहीं भी बाजार जाते हैं,तो सबसे पहला काम क्या करते हैं घर के कपड़े को बदलकर नया कपड़ा पहनते हैं,उसी तरह ऐसा वायरस जो किसी फाइल पर अटैक कर उसको डिस्ट्रॉय कर दे और उसके  programming code  को overwrite  करके अपनी programming code  में  बदल  दे  ऐसे virus को #overwrite virus  कहां जाता है, यह वायरस पार्टिकुलर किसी important files और  application पर ही अटैक करता है,और उसे infected कर देता है,जिसके कारण वह डिवाइस infected device बन जाती है |

Browser Hijacker

Web browser kay hai ?  आप जानते ही होंगे जहां पर आप url  टाइप कर किसी  भी  वेबसाइट  को ओपन करते हैं, इसकी एक विशेषता इसकी सेटिंग होती है, जहां पर आप जाकर अपने web browser  की setting  कर सकते हैं, लेकिन ऐसे computer virus जो आपके वेब ब्राउज़र की  सेटिंग  अपने  हिसाब से कर आपसे किसी दूसरे वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दे browser hijacker कंप्यूटर वायरस कहीं जाते हैं, यह वायरस आपको अपने चाही गई वेबसाइट पर ले जाकर आपके  वेब ब्राउज़र में सुरक्षित banking user id password  को चुरा कर जिसके लिए वे spyware  का भी उपयोग करते हैं, computer hackers  तक पहुंचा देते हैं |

Web Scripting Virus

ज्यादातर वायरस आजकल web browser  के द्वारा ही आपके कंप्यूटर में आते हैं, इसी तरह का एक वायरस और है, जो आपकी वेब ब्राउज़र की सिक्योरिटी को तोड़कर अपना programming code  का उपयोग कर आपके web browser  की setting को अपने हिसाब से चेंज कर देता है, और आपका कंप्यूटर वायरस इनफेक्टेड हो जाता है,ऐसे वायरस को #web scripting virus  कहां जाता है |

Polymorphic Virus

कोई भी वायरस जो आपके कंप्यूटर में अटैक करता है,आपके कंप्यूटर की फाइल और सेटिंग को अपने  हिसाब से बदल देता है इसी तरह का एक और वायरस है,जो आपके कंप्यूटर की फाइलों को करप्ट कर देता है और जीसे antimalware antivirus  से भी आसानी से नहीं भगाया जा सकता है,क्योंकि यह हर बार अपना encryption key  को बदल देते हैं, ऐसे वायरस को #polymorphic virus कहां जाता है,जिसे आसानी से डिटेक्ट नहीं किया जा सकता |

Space filler Virus

क्या आप ऐसे वायरस के बारे में जानते हैं,जो system के BIOS को ही नष्ट कर दें, ऐसा वायरस सन 1998 में खोजा गया जो microsoft window की फाइलों को करप्ट  करता था | यह फाइल  की मूल स्वरूप को बदल कर अपनी programming code insert  कर देता था | ऐसे वायरस को Space filler virus  नाम दिया गया सिस्टम BIOS  को भी नष्ट कर सकता है |

कैसे पता करें कि मेरा कंप्यूटर virus affected  हो गया है  ?

अगर आपका कंप्यूटर virus affected  हो गया है,तब जैसे ही आप किसी फोल्डर को ओपन करें वह फोल्डर ओपन नहीं होगा साथी वायरस affected होने के बाद आपका कंप्यूटर हो सकता है चलना बंद कर दे या कोई ड्राइवर ओपन ना हो अगर किसी सॉफ्टवेयर को आप ओपन करते हैं, तो सॉफ्टवेयर वायरस इनफेक्टेड होने के कारण ओपन नहीं हो |

कंप्यूटर वायरस को कैसे दूर करें ?  How to remove computer virus

दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर में वायरस आ गया है, तब आप क्या करेंगे ? नीचे दिए गए स्टेट का उपयोग कर आप अपने कंप्यूटर में आए हुए वायरस को आसानी से हटा सकते हैं :-

  • सबसे पहले आपको एक अच्छी कंपनी का antivirus install कर लेना चाहिए |
  • Antivirus install करने के बाद उसको  antivirus अच्छे से update कर लेना चाहिए | 
  • Update  होने के बाद internet connection  को disconnect कर देना चाहिए |
  • अपने computer  को safe mode में  reboot करके open करना चाहिए |
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर में जितनी भी  #temp files है,उनको delete कर लेना चाहिए |
  • इसके बाद अपने कंप्यूटर में जो antivirus आपने install किया है,उससे पूरे computer drives को स्कैन करना चाहिए |
  • स्कैन करने के बाद जितने भी  कंप्यूटर वायरस scan report में दिख रहे हो उन्हें delete कर देना चाहिए |

कंप्यूटर वायरस से अपने कंप्यूटर को कैसे बचाएं ? How to protect your computer from computer viruses

Computer virus  से अपने  computer  को बचाने के लिए निम्न उपाय कर सकते हैं :-

अच्छे antivirus  का उपयोग करें :-

अगर आप अच्छी कंपनी का antivirus उपयोग करते हैं,तो आप अपने कंप्यूटर को वायरस इनफेक्टेड होने से बचा सकते हैं,जिसके लिए आपको केवल समय-समय पर अपने कंप्यूटर को antivirus से स्कैन करना पड़ेगा |

Unknown Websites को open ना करें  :-

ऐसी websites जिसके बारे में आपको पता ना हो open ना करें क्योंकि ऐसी websites कभी-कभी virus आपके कंप्यूटर में पहुंचा देती है |

Security Enabled Website को ही ओपन करें  :-

Internet  का उपयोग करते समय #Hypertext Transfer Protocol Secure (HTTPS) वेबसाइट को ओपन करना चाहिए जो वायरस को आपके कंप्यूटर में आने से  रोकती हैं |

Adware pop up windows को ओपन नहीं करना चाहिए :-

Adware pop up windows को ओपन करने से इन के माध्यम से कंप्यूटर में वायरस आने  का खतरा बना रहता है  |

Unknown Email को ओपन ना करें :-

अगर आप email  का उपयोग करते हैं, तो आपके ईमेल में बहुत सारे ऐसे email  लाते हैं,जिसके बारे में आपको पता नहीं रहता है, या email address आपके लिए अननोन होता है, ऐसी ईमेल को ओपन नहीं करना चाहिए साथी अगर आप ओपन कर भी लेते हैं, तो कोई भी file को download नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा आपके computer में वायरस प्रवेश कर सकते हैं |

बिना स्कैन किए हुए पेनड्राइव को ओपन ना करें :-

अगर आप pendrive का उपयोग कर रहे हो तब बिना एंटीवायरस  से स्कैन किए हुए पेन ड्राइव को ओपन ना करें क्योंकि इसके कारण आपके कंप्यूटर में वायरस आ सकते हैं |

निष्कर्ष |  Conclusion

जैसे-जैसे #internet technology advanced होती जा रही है वैसे ही advanced computer virus आ रहे हैं  आज की पोस्ट में हमने जाना कि कंप्यूटर वायरस क्या है  ? और इन से हम कैसे बच सकते हैं ?

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करिए |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →