January 7, 2025

कंप्यूटर क्या हैं ? और इसकी विशेषताएं ? What is computer and its funcanality ?

computer kay hai hindi
computer

दोस्तों अगर आप से बोला जाए 100 पेज टाइप करके प्रिंट आउट निकालना है,तब आप क्या करेंगे पुरानी तकनीक से टाइपिंग करने पर आपका बहुत सारा समय व्यर्थ चला जाएगा लेकिन कंप्यूटर के आ जाने से यही कार्य आप बहुत लोगों में विभाजित कर देंगे और कम समय में आपका कार्य हो जाएगा यह तो हुआ कंप्यूटर का एक छोटा सा लाभ आज की post  में हम जानेंगे कि computer kay hai ? और Why computer is it so important for mankind in hindi ?

कंप्यूटर क्या हैं  ?  What are Computers   ?  

Contents

ऐसी machine जो complex mathematics problems, logical operations को  कम समय  में automatically solve कर  दे computer  कहे  जाते हैं, जैसे मनुष्य के शरीर को उसका दिमाग नियंत्रित करता है उसी तरह कंप्यूटर भी अपने कार्यों को सही तरीके से नियंत्रित करता है |

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ? Computer kitne Prakar ke Hote Hain ?

कंप्यूटर को निम्न भागों में बांटा जा सकता है,जो आज के समय में उपयोग में लाए जा रहे हैं ?

Personal Computer

ऐसे computer जिनका उपयोग आसान काम जैसे कि कंप्यूटर printout  निकालना , letter typing करना simple project बनाना बच्चों को ट्रेनिंग प्रोवाइड करना जैसे कार्यों के लिए होते हैं,personal computer कहे जाते हैं | 

Super Computer

मनुष्य के दिमाग की एक सीमा होती है,लेकिन अभी ऐसे कंप्यूटर  भी मौजूद है,जो science और engineering  की  complex problems को बहुत ही आसानी से कम समय में solve कर सकते हैं,ऐसी कंप्यूटर को supercomputer कहां जाता है,इसकी गणना की बात करें तो सामान्य  supercomputer  10 trillion calculation को second में पूरा कर सकता है |

Workstation Computer

ऐसे computer जिनका निर्माण complex process के द्वारा किया जाता है,और इनके बनाने का main purpose  complex  science , math and engineering calculations को करना है, workstation computer  कहे जाते हैं,इसका उपयोग एक समय में एक ही user द्वारा किया जाता है | 

Server Computer

क्या आपको पता है ? कि जब आप whatsapp या अन्य internet application  को access  कर  अपनी post  को save करते हैं, सभी data जाकर centralized server में save  होता  रहता है,  ऐसे  कंप्यूटर को server computer  या  network server भी कहते हैं,Super computer की तरह इनका  कार्य  complex problem  को solve  करना ना होकर छोटे-मोटे प्रॉब्लम को solve करना है |

Microcontroller

आपके कार में लगा हुआ smart computer जो देखने में छोटा होता है,जिसका कार्य आपको  कार के बारे में जानकारी और ट्रैफिक की जानकारी देना होता है,ऐसे computer को microcontroller कहते हैं |

Smartphone

क्या आप जानते हैं, कि आपके हाथ में मौजूद smartphone एक तरह का micro computer हैं,जिसमें आप latter typing  करने से लेकर email  भेजना video recording  करना internet application को access करना और चलाना आसानी से कर सकते हैं,जिसके कारण इन्हें mini computer भी कहा जाता है | 

Mainframe

Supercomputer का कार्य चुनिंदा कार्यों को करने के लिए किया जाता है,लेकिन इसके विपरीत ऐसे भी कंप्यूटर मौजूद हैं, जो सुपर कंप्यूटर की तरह ही होते हैं, लेकिन इनका कार्यक्षेत्र अधिक होता है, के मुख्य कार्यों में bulk data processing ,  consumer statistics,और enterprise resource planning करने इन के मुख्य कार्यों में शामिल है, ऐसी computer को mainframe computer कहा जाता है |

कंप्यूटर की #Top5  विशेषताएं क्या हैं  ? What are the  #Top 5 features of computer ? 

#top 5 features of computer

Speed

अगर आप से पूछा जाए मनुष्य में और computer में क्या अंतर है? तब आप बोलेंगे कि अगर हमें कोई कार्य दिया जाए तब हम वह कार्य कर तो लेंगे लेकिन उसमें समय कुछ ज्यादा लगेगा लेकिन कंप्यूटर के मामले में  कंप्यूटर कोई भी calculation चाहे वह लाख या करोड़ में हो उसका उत्तर कुछ सेकंडओ में दे देता है, यही मनुष्य और कंप्यूटर में अंतर है |

Accuracy

Complex mathematics problems हो या scientific research computer 100% accuracy से कार्य करता है,अगर कोई गलती भी आती है,तो वह virus attack या operating system या अन्य में आई खराबी के कारण हो सकता है |

Diligence

अगर आप से पूछा जाए आप किसी भी कार्य को  बार-बार कितने देर तक कर सकते हैं,आपका जवाब होगा कि max 8:00  घंटे तक मैं यह कार्य लगातार कर सकता हूं,हो सकता है, कोई आपसे ज्यादा भी कर ले लेकिन इसकी एक limit है,जबकि कंप्यूटर किसी भी कार्य को लगातार अनगिनत घंटों तक complete accuracy से करता रहता है, इसी विशेषता को कंप्यूटर की भाषा में Diligence भी कहते हैं |

Versatility

 Computer  की सबसे बड़ी खासियत यह भी होती है,कि वह अलग-अलग तरह के कार्य को accuracy और  efficiency से करता रहता है,कंप्यूटर के इस features  को Versatility कहते हैं |

Storage

करोड़ों लोग जो internet का उपयोग करते हैं,कोई facebook का post करता है,कोई watts app का उपयोग करता है,और कुछ लोग email id का उपयोग कर mail send करते हैं, इन सभी का data कहीं server में जाकर save होता है,तब आप समझ सकते हैं, कि इसकी storage capacity कितनी होगी यही computer की सबसे बड़ी खासियत है, कि वह लाखों GB Data को store  कर सकता है |  

कंप्यूटर का इतिहास ? History of computer

generation of computer
generation of computer

 कंप्यूटर शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 16वीं शताब्दी में शुरू हुआ  computer  शब्द compute  का ही  सुधरा हुआ रूप है,जिसका मतलब calculations होता है |

First computer history

Computer  की शुरुआत तो कई सदियों पहले हो गई थी,लेकिन पहले कंप्यूटर जिसे हम abacus  के नाम से जानते हैं,1822 में develop हुआ जिसे Charles Babbage द्वारा invent किया गया जिसे कंप्यूटर के क्षेत्र में फादर का दर्जा प्राप्त है, इनके द्वारा develop किया गया कंप्यूटर को ही अपडेट करके 1833 तक इसमें बहुत सारे बदलाव किए गए इसमें से मुख्य ALU arithmetic logic unit  का होना है, साथ ही साथ इसमें memory  computer के साथ ही जुड़ी हुई थी |

 Computer generation

कंप्यूटर  के history को समझने के लिए आप उसे कई भागों में बांट सकते हैं,शुरुआत के पहला कालखंड 1940 से 1955 के बीच का जिसमें machine language का अविष्कार हुआ | किसी data को memory  में store  करने के लिए magnetic drums उपयोग में लाया जाता था | इसके बाद कंप्यूटर का विकास बहुत ही तेजी से हुआ जिसमें कंप्यूटर फास्ट और उनकी साइज भी छोटी होती गई आगे चलकर इसमें assembly language  का भी उपयोग होने लगा | फोर्थ जनरेशन कंप्यूटर के आते-आते microprocessors का उपयोग होने लगा कंप्यूटर घर में भी उपयोग में लाने जाने लगे आज हम कंप्यूटर देख रहे हैं, वाह 5 generation computer की श्रेणी में आते हैं,जिनमें artificial intelligence  का उपयोग कर command fire  किए जा रहे हैं |

What is the difference between computer and laptop in hindi ?

Computer और Laptop   में main difference इसकी portability है,लैपटॉप को आप कहीं भी pack कर के ले जा सकते हैं,जबकि computer stationery होता है, इसका मतलब यह हुआ कि इसे आप एक जगह रख कर इसका उपयोग कर सकते हैं |

कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है ? What is the main function of computer ?

function of computer
function of computer

कंप्यूटर के main function को आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,आप computer में कोई  letter type करते हैं,जिसे कंप्यूटर की भाषा में input कहते हैं,जिसका result आपको output के रूप में printing machine  द्वारा letter का print out मिलता है,जिसे हम output कहते हैं,आसान भाषा में आप इस को चार भागों में बांट सकते हैं :-

Input

Computer का उपयोग कर आप  windows office software  का उपयोग  कर लेटर  को  टाइप  करते हैं,जिसे कंप्यूटर की भाषा में input  कहा जाता है |

Processing

आपके द्वारा प्राप्त input को computer का central processing unit process   करता है,अगर   उस में कोई कमी है,तो आपको कंप्यूटर द्वारा error message throw किया जाता है,  इस  कंप्लीट  कड़ी  को कंप्यूटर की भाषा में processing  कहते हैं |

Storage

Input और processing step complete होने के बाद computer data जो raw form में रहता है, binary format में  कंप्यूटर के हार्ड डिक्स में जिसे कंप्यूटर का server भी कहते हैं, computer data stora  हो जाता है,इस complete process  को storage function कहते हैं |

Output

Input process और storage steps  complete  होने के बाद अगर आपको  किए  गए  कार्य  का जो कि एक लेटर था ,print out लेना है,यहां प्रिंट आउट computer language में output कहां जाएगा इस तरह कंप्यूटर का one process complete होता है,और कंप्यूटर भी इसी तरह कार्य करता है |

कंप्यूटर के 5 मुख्य भाग कौन कौन से हैं  ?  What are the 5 main parts of a computer ?

Motherboard.

कंप्यूटर में CPU के अंदर एक circuit board होता है,जिसे motherboard के नाम से जाना जाता है,जो सीपीयू के अंदर  स्थित circuit के बीच communication का कार्य करता है, इसके बारे में और अधिक जानकारी आप मेरे पोस्ट से ले सकते हैं |

Central Processing Unit (CPU)

CPU  जिसे central processing unit कहते हैं, हमारे computer system का brain कहा जाता है, जिस तरह ह्यूमन ब्रेन कार्य करता है, उसी तरह सीपीयू हमारे द्वारा input किए गए instruction  को पड़ता है, और उसे output  में convert करता है |

Graphics Processing Unit (GPU)

अगर आप graphic designer  है,  तब आपने GPU  का नाम तो सुना ही होगा जिस का फुल फॉर्म graphics processing unit है, जिसका उपयोग graphics and video rendering में होता है |

Random Access Memory (RAM )

RAM जीसे Random Access Memory भी कहा जाता है, जिसका उपयोग insert data को read  करने और  store करने के लिए होता है |

Hard Disk Drive (HDD)

अगर आप computer का उपयोग करते हैं,तो Hard Disk Drive  का नाम तो सुना ही होगा जिसका उपयोग आपके द्वारा input data  जो video ,document file and digital format  में होता है, permanent store करने के लिए उपयोग में लाया जाता है,HDD में एक बार data store हो गया  तब वह अपने आप delete नहीं होता है |

कंप्यूटर के शीर्ष 5 नुकसान  ?  #Top 5 disadvantages of computer

Computer एक मशीनें जो हमारे काम को आसान बनाने के लिए बनी है,लेकिन इसके कुछ disadvantages भी हैं जो नीचे बताए जा रहे हैं :-

बहुत ज्यादा बैठना  | Too much sitting

अगर आप computer या laptop  का उपयोग करते हैं,तब आपको लगातार बैठकर काम करना पड़ता है, जिसके कारण कुछ health problems आ सकते हैं |

आंखों में खिंचाव | Eye strain

कंप्यूटर का उपयोग करने में सबसे ज्यादा प्रभाव आपकी आंखों पर पड़ता है, जिसके कारण आपको हैडक आई प्रॉब्लम हो सकती है |

बहुत अधिक मल्टीटास्किंग ।  Too much multitasking

कंप्यूटर कोई भी काम करता है,तब उसे बहुत सारे process से गुजरना पड़ता है,जिसके कारण कभी-कभी कंप्यूटर के corrupt होने का भी खतरा बना रहता है |

गोपनीयता खोना  | Loss of privacy

कोई भी documents अगर आप अपने पास रखते हैं,तो उसकी जानकारी आप ही तक सीमित रहती है,लेकिन वही जानकारी अगर कंप्यूटर में आ जाती है, तो उसका access unlimited लोगों के पास चला जाता है,जिसके कारण इस जानकारी  की privacy खत्म हो जाती है | 

निर्भरता |Dependency

कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक का प्रचलन ज्यादा होने से लोगों की निर्भरता इसमें अधिक हो गई है,simple plus minus जैसे calculation को भी लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से करने लगे हैं,जिससे लोगों की निर्भरता इस पर बढ़ गई है |

आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा ? What did we learn in today’s post ?

Dear friends आज के blog post में हमने कंप्यूटर की बेसिक जानकारी कंप्यूटर की functionality  और उसके features के बारे में जाना |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें  | Thanks

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →