January 7, 2025

टेबल क्या है ? और इसके कार्य | What is table and its function in Hindi ?

अगर आपसे कोई पूछे कि आप जो whatsapp या अन्य माध्यमों से chatting करते हैं,तो उसका रिकॉर्ड कहां save होता है,तब आप उसको यह बता सकते हैं,कि यह सारे records  row/column format में  database  में सेव होते हैं,डेटाबेस के अंदर table  होती है,जहां यह records  systemic save होता है,और जब आपको  जरूरत पड़ती है,जब आप यहां से इसे use कर सकते हैं,आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि table kay hai  और  यह  इतनी importants  क्यों है  ?

database table

टेबल क्या है ?  What is database table in Hindi ?

जिस तरह से अलमारी में कपड़ों को व्यवस्थित करने के लिए अलग अलग shelf बने होते हैं,उसी तरह data को  rows /column format में collect करने के लिए table की आवश्यकता होती है,यह टेबल database में स्थित होती है |

 Example के तौर पर समझे तो 

अगर आपको अपने बायोडाटा की तीन fields table में सेव करना है,तब वह आपकी डाटा को table में इस तरह सेव करेगा 

IDNameAddressPincode
1Manish Ranjan Rewa (M.P)486001
biodata table

ऊपर दिए गए biodata table में 3 column और 1 rows है | 

टेबल कितने प्रकार की होती हैं  ? What are the types of tables in Hindi

दोस्तों जैसे आप के उपयोग में आने वाली टेबल कई तरह की होती हैं, जैसे सेंटर टेबल मिटिड टेबल या जिस पर आप खाना खाते हैं,डाइनिंग टेबल उसी तरह डेटाबेस में भी टेबल तीन तरह की होती हैं,जिसे base , view और  merged  के नाम से जाना जाता है,आइए जानते हैं,यह क्या होती हैं ? और क्या कार्य करती हैं ?

Base

Microsoft excel का तो आपने नाम सुना ही होगा जिसमें आप किसी भी report को बनाने के लिए उपयोग में लाते हैं, अगर आप इस के डाटा को direct import कर table  create  करते हैं, तक ऐसे टेबल को Base table कहते हैं, इसमें आप नए रिकॉर्ड को जोड़ भी सकते हैं |

View

कई Base table  का उपयोग कर एक नई टेबल बनाई जाती है, जिसका अपना कोई अस्तित्व नहीं होता है, जिसका उपयोग केवल reports बनाने में और data को select करने में उपयोग में लाया जाता है, ऐसे टेबल को हम View Table कहते हैं  |

Merged

अगर आप एक से अधिक  tables का उपयोग कर एक नया टेबल बनाते हैं,तब ऐसे टेबल को merged table  कहते हैं |

टेबल और इसके कार्य  |   Function  of table in Hindi 

 आज चाहे कोई भी हो चाहे छोटा या बड़ा internet के माध्यम से facebook , Gmail और whatsapp जैसी software का उपयोग करते हैं,जिसमें आप अपने 2 साल या 4 साल पुराने पोस्ट को भी देख सकते हैं,जानते हैं,यह कैसे possible है,यह Database के कारण ही पॉसिबल हो पाया है,और जो डाटा आपके द्वारा insert होता है,वाह table डेटाबेस में जाकर ही सेव होता है, जिसके माध्यम से आप अपनी पुरानी पोस्ट को देख पाते हैं, टेबल का मुख्य कार्य आपके द्वारा insert किए गए डाटा को tabular format में rows / column format के  माध्यम  से सेव करना है |

Table के top3 function हिंदी में | #Top 3  function of  table in Hindi  

डाटा को सिस्टमैटिक सुरक्षित करना | Systematic Securing of Data

जैसे ही हम कोई व्हाट्सएप मैसेज या फेसबुक पोस्ट करते हैं,वह डाटा आपकी id के according table में सुरक्षित हो जाता है, जो  इसका मुख्य कार्य है |

डुप्लीकेट डाटा को इंसल्ट होने से रोकना | Preventing Duplicate data from being inserted

अगर आप बड़े-बड़े बिजनेस हाउस की बात करें तो उनमें लाखो ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसमें अगर डुप्लीकेट डाटा इंसर्ट हो गया जैसे कि आप अगर कोई कस्टमर है, और आपका आधार कार्ड दो बार डेटाबेस टेबल में सेव हो गया तब आप के रिकॉर्ड को प्रस्तुत करना बहुत कठिन हो जाएगा इसी डुप्लीकेसी को टेबल में primary key की के माध्यम से रोका जाता है, यह इसकी महत्वपूर्ण कार्य है |

डेटा की सुरक्षा | Data security

आज के समय में डाटा ही New Money है,इसे आप इस बात से समझ सकते हैं,कि अगर आप शेयर में ट्रेडिंग करते हैं,इस शेयर ट्रेडिंग की डिटेल किसी डेटाबेस टेबल में ही जाकर  save होती है,जिसे आप जब चाहे सॉफ्टवेयर के माध्यम से देख सकते हैं,अगर यह डाटा सुरक्षित नहीं रहा तो आपका पैसा डूब जाएगा इसी को सुरक्षित करने के लिए डेटाबेस का निर्माण होगा जिसमें टेबल एक महत्वपूर्ण भाग है  |

Primary key क्या है ?

जिस तरह से आप अपने घर को सुरक्षित करने के लिए ताला लगाते हैं,और उस ताले की एक यूनिट चाबी होती है, जिससे ही आपका ताला खुलता है, उसी तरह डेटाबेस टेबल में भी डुप्लीकेट डाटा को रोकने के लिए primary key का उपयोग किया जाता है, जो डुप्लीकेट डाटा को इंसर्ट होने से रोकती है |

आज की पोस्ट में आपने क्या सीखा

दोस्तों भविष्य में डाटा ही New Money है, जिसके पास जितना डेटा होगा उसका इंपॉर्टेंस उतना ही अधिक होगा क्योंकि इसका उपयोग कर आप किसी के बारे में उसे क्या अच्छा लगता है, क्या पसंद है, के बारे में जान सकते हैं |

आज के पोस्ट में हमने database table के बारे में जाना  और यह भी जाना यह क्यों इतना महत्वपूर्ण है |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →