January 7, 2025

RPA क्या है? और इसकी विशेषताएं | What is Robotic process automation and its functionality

(Robotic process automation kya hai )अगर आप से बोला जाए 1 दिन के अंदर 1000 computer set  की क्लाइंट को डिलीवरी देना है, अगर यह काम आप मैनुअली करेंगे तो जिसे करने में   6 से 7 दिन का समय लग सकता है, लेकिन Robotic process automation   का उपयोग कर आप यह काम दिए गए समय पर कर सकते हैं,आज की पोस्ट में हम  जानेंगे  कि Robotic process automation( RPA  ) क्या है ? और इसकी Funcanality

robotic process automation
Robotic process automation

Robotic process automation  क्या है  ?  What is   Robotic process automation

Metaphorical software inbuilt  robots जिसे हम  artificial intelligence  inbuilt  डिजिटल  मशीन  कह सकते हैं,जिसकी सहायता से कंप्यूटर से लेकर कारों का मैन्युफैक्चर और असेंबलिंग होता हो Robotic process automation  कहे जाते हैं, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,कि अगर किसी कार के 1500  पार्ट्स को असेंबल करना हो तब  यह कार्य RPA  से मिनटों में हो सकता है,जबकि ह्यूमन को यह कार्य करने में one week  लग सकते हैं |  

Metaphorical software  क्या है  ?  What is Metaphorical software ?

मान लीजिए किसी कम पढ़े लिखे लोगों को आपको कोई कंसेप्ट समझाना हो जैसे कि रीवा से इलाहाबाद जाने का सबसे शॉर्टकट रूट आपको बताना हो तब आप googel map के सहायता से आसानी से उसे समझा सकते हैं,इस तरह के सॉफ्टवेयर को जिसमें कंपलेक्स चीजों को आसानी से समझाया जा सके metaphorical software  कहते हैं |

Robotic process automation  की कार्यक्षमता  |  Funcanality of  Robotic process automation  

Software Enabled Machine का निर्माण मनुष्य के कार्यों को आसान और जल्दी करने के लिए किया गया Robotic process automation   की कार्य क्षमता की बात करें तो इनकी मुख्य कार्य क्षमता है नीचे बताई जा रही है

Perform high-volume tasks

अगर मैनुअली किसी कार्य को उदाहरण के तौर पर 1 लाख पोटैटो चिप्स को पैक करना हो तब इसे करने में हफ्तों का समय लग सकता है,लेकिन Robotic process automation से यह कार्य एक या 2 दिन में हो सकता है,यह इसकी सबसे बड़ी कार्यक्षमता है  | 

Perform repeatable tasks

ऐसा कोई भी कार्य जिसमें कोई बदलाव ना हो जैसे कि किसी खास मोबाइल सेट का असेंबलिंग करना हो जिसमें उसका मॉडल और उसमें लगने वाला टच स्क्रीन और उसके पार्ट्स सभी समान हो तब ऐसे कार्य को Robotic process automation से आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि इसमें process एक बार फीड होने पर वही कार्य लगातार आप लाखों-करोड़ों बार कर सकते हैं, इसमें समय के साथ साथ पैसे की भी बचत होगी  |

Error free task

 किसी भी कार्य को manually करने में चाहे आपकी टीम कितनी भी एक्सपर्ट हो गलती होने का डर बना रहता है, लेकिन मशीन या RPA  से आप कोई भी work Error free कर सकते हैं |

रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के क्या-क्या लाभ हैं ? What are the benefits of Robotic Process Automation

किसी भी सिस्टम को ऑटोमेट कर देने से उसके अनगिनत बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं,आइए जानते हैं कि अगर हम गेहूं पीसने वाली मशीन से निकलने वाला आटा की पैकिंग ऑटोमेटिक मशीन से कर दे तब हमें क्या बेनिफिट देखने को मिलेंगे   

Reduced cost

अगर आप आटे की पैकिंग मैनुअली करेंगे तब इस कार्य को करने में अधिक मैन पावर लगेगा साथ ही साथ इसकी कॉस्ट भी बढ़ जाएगी |

Increased speed

पैकिंग का automation होने से आप चाहे तो पैकिंग का कार्य रात दिन कर सकते हैं, जबकि मैनुअली पैकिंग आप की लागत के साथ-साथ मेन पावर भी बढ़ाएगा   |

Accuracy

पैकिंग का ऑटोमेशन इसकी accuracy को भी बढ़ा देगा जैसे कि आपको 1 किलो आटा का पैकिंग करना है, तब मैनुअली यह कार्य करने में आप से गलती हो सकती है,लेकिन RPA से इसमें गलती के चांस जीरो परसेंट हो जाएंगे |

रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के क्या-क्या drawback हैं ? What are the drawback  of Robotic Process Automation

 ऊपर दिए गए उदाहरण में आपने देखा अगर आप गेहूं पीसने वाली मशीन से निकलने वाले आटा को ऑटोमेट कर दें तब उसके क्या-क्या बेनिफिट्स हैं | इसके डिसएडवांटेज के बारे में बात करें तो का केवल एक ही डिसएडवांटेज दिखाई देता है, कि अगर आपका सिस्टम बीच में बंद हो जाए तब आपका प्रोडक्शन प्रभावित होगा  |

RPA bots  क्या हैं  ?  What are RPA bots  ?

 किसी भी  system या  application से digital work जैसे कि आप कोई भी कार्य  करते हैं,उसके लिए आपका मेन  पावर लगता है,लेकिन यही कार्य software programs करें तब उसे  RPA bots कह जाते  हैं,यह  एक तरह का कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है,जिसे प्रोग्रामर द्वारा  डिवेलप किया जाता है |

Robotic  Process Automation  Architecture

flow diagram of Robotic process automation
flow diagram of RPA Architecture

 जैसे कि आप अगर अपना घर बनवाना चाहते हैं, तब आप उसका map या Architecture बनवाते हैं, जो आपके जरूरत के हिसाब से होता है, उसी तरह किसी भी सिस्टम का आर्किटेक्ट बनवाते समय मुख्य बातें ध्यान देनी चाहिए जो नीचे बताई जा रही हैं :-

Usability

किसी भी business process को automate  करने में काफी धन और समय  लगता है, अगर वह  कार्य  मेन पावर के द्वारा आसानी से और कम खर्च में हो जाए और जिसकी डिमांड कम हो ऐसे system को ऑटोमेट नहीं करना चाहिए | Business process reengineering के पहले चरण में सिस्टम की  Usability देखी जाती है |

Integration

अगर आप किसी सिस्टम को ऑटोमेट करते हैं, तब आपको यह भी ध्यान देना पड़ेगा कि उस सिस्टम के सभी कॉम्पोनेंट आपस में मिलकर एक complete system बनाएं जिससे जब system functional हो  तब  उसमें  कोई दिक्कत ना आए इस प्रोसेस को system integration  कहते हैं |

Exception Handling

Process को automate करते समय manual process का अच्छी तरह से स्टडी कर लेना चाहिए जिसे ऑटोमेशन होने के बाद सिस्टम में कोई Exception ना आए इस प्रोसेस को Exception Handling  प्रोसेस कहते हैं |

Security

अपने घर की security के लिए आप अपने घर में  लॉक लगाते हैं, साथ ही साथ आजकल security cameras  का भी उपयोग किया जा रहा है, उसी तरह किसी भी system को implement करते समय हमें उसकी सिक्योरिटी जैसे कि अगर कोई सॉफ्टवेयर है, तो security protocols follow कर रहा है, कि नहीं यह अच्छी तरह देख लेना चाहिए  |

Configuration features

business tools डिजाइन करते समय हमें उस ऑर्गेनाइजेशन के चैलेंज को अच्छी तरह से स्टडी कर लेना चाहिए जैसे कि उन्हें अभी manually कार्य करने में जो परेशानियां आ रही हैं उसे सिस्टम डिजाइन करते समय अपने Robotic process automation tool  में उस कंपोनेंट को ऐड कर लेना चाहिए  |

Deployment features

पुरी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद सिस्टम को implement करते समय हमें सभी document  और  deployment tools को क्लाइंट को अच्छी तरह से समझा देना चाहिए साथी हमें यह भी देख लेना चाहिए कि जो कॉम्पोनेंट हमने अपने सिस्टम में इंप्लीमेंट किए हैं,वह सही तरीके से कार्य कर रहे हैं, कि नहीं बिजनेस प्रोसेस के इस  फिर तो हम Deployment features के नाम से जानते हैं |

Career opportunities in rpa

Career स्कोप की बात करें तो  #top job provider field में से एक यह होगा क्योंकि feature में जितने भी repeating tasks वाली इंडस्ट्रीज होंगी उनमें इसका उपयोग होने वाला है, it field से लेकर planning, reporting और management जैसे field से आने वाले प्रोफेशनल्स के लिए यह field (RPA) ज्यादा आकर्षित होगी और इनमें 10 million jobs per years फ्यूचर में निकलेंगे  |

Expected salary in RPA Developer

 RPA Developer सैलरी के मामले में  अन्य फील्ड से ज्यादा आकर्षित है, US में एंट्री लेवल डेवलपर की  सैलरी $100000  per year होती है ,जबकि experienced workers  में   यह $126,750 per year  हो जाती है,भारत की बात करें तो भारत में एंट्री लेवल डेवलपर की सैलरी ₹650000 per year और experienced workers की Rs. 1,100,000 per year तक पहुंच जाती है |

 

निष्कर्ष  | conclusion

Future की  #top technology  में #Robotic Process Automation का स्थान  top 3  में  होगा  आज  की  पोस्ट में हमने इसके बेसिक और यह जाना कि अगर किसी system को automate  करना है, तब हमें क्या प्रोसेस अपनानी चाहिए अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर फॉरवर्ड करें |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →