January 7, 2025

QR Code क्या है ? और इसके आश्चर्यजनक लाभ  | What is QR Code and Its Amazing Benefits

qr code kay hai
QR CODE

QR Code जीसे quick response code कहते हैं,एक तरह का two-dimensional barcode है,जिसका  उपयोग आप google pay, paytm या अन्य mobile apps  का उपयोग करते समय  खरीदे हुए सामान  का भुगतान करने के लिए करते हैं, आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि क्यूआर कोड  के #Amazing Benefits

क्यूआर कोड क्या है ? What is QR CODE in Hindi ?

paytm mobile app द्वारा आप किसी दुकान में अपने सामान का भुगतान  मोबाइल द्वारा वहां रखे हुए barcode  को scan कर करते हैं, यही बारकोड QR CODE कहा जाता है,जो कि एक तरह का matrix barcode square grid है,जिसकी बैकग्राउंड में वाइट और code का कलर ब्लैक होता है,क्यूआर कोड आजकल प्रोडक्ट की पहचान करने और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट में हो रहा है |

History of QR Code

भारत में क्यूआर कोड मुश्किल से 2 साल से ही इतना फेमस हुआ है, जब से mobile apps  payment transfer में इसका उपयोग  कर रहे हैं,जबकि इसका आविष्कार सन 1994 में जापानीस कंपनी Denso Wave के इनवर्टर Masahiro Hara द्वारा किया गया उस समय इसका उपयोग vehicles manufacturing plant में वाहनों की जानकारी रखने में किया जाता था |

क्यूआर कोड कैसे कार्य करता है | How QR Code works in Hindi

QR Code कैसे कार्य करता है,इसे आप एक आसान उदाहरण से समझ सकते हैं,मान लीजिए आपकी कोई  राशन की दुकान है,और आप चाहते हैं,कि लोग paytm , google pay , mobile pay  का उपयोग  कर  भुगतान   कर सके और उसे आपको अपना account number  भी नहीं बताना पड़े तब आप अपने account number और  बैंक की डिटेल को barcode  में कन्वर्ट कराना होगा barcode एक तरह का क्यूआर कोड ही होता है,जिसमें आपकी बैंक की डिटेल encoded रूप में सुरक्षित रहती है,यह डिटेल  या तो numeric  या alphanumeric  हो सकती  है,आपके  बैंक की डिटेल का क्यूआर कोड जनरेट होते ही कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से आपके बार कोड को स्कैन करेगा तब बिना आपका अकाउंट नंबर बताएं ही पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा |

अपना क्यूआर कोड कैसे बनाएं | how to create your own QR Code

QR Code के कई उपयोग हैं,कोई transaction purpose से कोई document management  के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करता है, आजकल क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है,नीचे दिए गए स्टेप का उपयोग कर आप क्यूआर कोड को क्यूआर जनरेटर वेबसाइट से नया क्यूआर कोड बना सकते हैं:-

GO To QR Generator website

क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए सबसे पहले QR Generator website वेब एड्रेस पर आपको जाना होगा ,यहां पहुंचने पर जैसी आप की रिक्वायरमेंट है,उस हिसाब से स्टेप को सेलेक्ट कर आप अपने लिए क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं |

क्यूआर कोड के आश्चर्यजनक लाभ  क्या है ? What are the amazing benefits of QR codes in Hindi?

क्यूआर कोड के amazing benefits को आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,अगर आपके पास समय की कमी है,और आप किसी दवा की दुकान में दवा लेने जा रहे हैं, और जल्दी बाजी में आप अपना  पर्स घर में ही छोड़ आए हैं, तब आप क्या करेंगे ? आपके पास केवल आपका मोबाइल है,तब आप दवाई का भुगतान मोबाइल के द्वारा दुकानदार के क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से पैसे का भुगतान कर सकते हैं |

High-speed money transfer and secure transaction  | हाई-स्पीड मनी ट्रांसफर और सुरक्षित लेनदेन

क्यूआर कोड उपयोग करते समय ना तो आपको अपना अकाउंट नंबर किसी को बताना है,कोड स्कैन होते हैं,आपका पैसा सामने वाले दुकानदार के अकाउंट में चला जाएगा जिससे आपके समय के साथ साथ सिक्योर माध्यम से आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट होगा |

Easy to use and easy to handle | प्रयोग करने में आसान और संभालने में आसान

क्यूआर कोड का उपयोग कर भुगतान करने के लिए केवल आपको सामने वाले की क्यूआर कोड को स्कैन करना है और अपनी यूपीआई आईडी डालते ही भुगतान हो जाएगा इतना आसान तरीका  ही क्यूआर कोड को इतना पॉपुलर बनाता जा रहा है, अमेरिका में तो 40 से 50 % पेमेंट क्यूआर कोड के द्वारा ही होते हैं, भारत में भी इसका प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है, क्यूआर कोड संभालना भी आसान है, आप इसकी इमेज को अपने मोबाइल में सुरक्षित रख सकते हैं, जब चाहे तो इसका उपयोग कर सकते हैं |

क्यूआर कोड का उपयोग कर money transfer कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप किसी मोबाइल शॉप में जाकर मोबाइल खरीदना चाहते हैं,और इसका भुगतान अपने paytm mobile app के द्वारा करना चाहते हैं,तब आप paytm app को ओपन करेंगे ओपन करते ही आपके पास scan to pay का ऑप्शन आएगा जहां दुकानदार के क्यूआर कोड scan कर आप भुगतान कर सकते हैं |

QR CODE और BARCODE में क्या अंतर है ?

बारकोड जिसके बारे में आप बहुत पहले से ही जानते हैं, क्योंकि यह सन 1992 में डिवेलप हो गया था जबकि क्यूआर कोड अभी कुछ समय पहले ही 1994 में डिवेलप हुआ इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर या है, कि बारकोड का उपयोग नंबर को computerized format में स्टोर करना है, जिसे कंप्यूटर आसानी से पढ़ सके जब की qr-code का उपयोग डाटा को सुरक्षित करने और उसे ऐसे फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है,कि कंप्यूटर उसे आसानी से पढ़ सके और retrieve कर सके | 

आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा

दोस्तों आज के पोस्ट में हमने क्यूआर कोड क्या होता है ? और इसका उपयोग कैसे करें और इसके #amazing benefits के बारे में जाना |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →