January 5, 2025

प्रशांत किशोर  जीवन परिचय ~ Biography Of prashant kishor In Hindi

अगर आप facebook का उपयोग करते हैं,या सोशल मीडिया से आपका कोई भी कनेक्शन है,तब आप Jan suraaj का adds आपको दिखाई दे देगा इस जन स्वराज  मूवमेंट का कर्ता-धर्ता prashant kishor जी हैं,आज की पोस्ट मैं उनकी बायोग्राफी के बारे में जानेंगे |

Biography Of prashant kishor In Hindi

प्रारंभिक जीवन | Early life

प्रशांत किशोर बिहार के रोहतास जिले के कोनार गांव में बताया जाता है,उनके पिता  पेशे से डॉक्टर  थे |उनका प्रारंभिक जीवन बक्सर जिले में बिता जहां से उन्होंने माध्यमिक शिक्षा पूरी की उनका जन्म 1977 में  शाहाबाद जिले में हुआ | प्रशांत किशोर ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की |

प्रशांत किशोर  का परिवार | Family of  प्रशांत किशोर 

prashant kishor के पिताजी का नाम श्रीकांत  पांडा जो कि पेशे से डॉक्टर थे प्रशांत किशोर का विवाह जानवी दास जोकि डॉक्टर हैं,से हुआ इन दोनों की एक  बालक है |

जन सुराज की स्थापना | Establishment of  जन सुराज

जन स्वराज की स्थापना बिहार को गरीबी से निकालने और रोजगार सृजन करने के लिए प्रशांत किशोर जी द्वारा किया गया उन्होंने तीन बिंदु बताए हैं,जिससे बिहारअपने पैरों पर खड़ा हो सकता है,वे तीन बिंदु निम्न है :-

बच्चों  की शिक्षा का समुचित व्यवस्था करना | Making proper arrangements for children’s education

आप खुद ही सोच सकते हैं,कि अगर आपका बच्चा अच्छे से पढ़ लिख जाए तब उसे रोजगारआसानी से मिल सकता है,इसके लिए अच्छे शिक्षक और इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होगी जो आपके बच्चों को सही शिक्षा दे पाए |

नगदी फसल का उपार्जन | Earning of cash crop

आपने यह देखा है कि गेहूं, चावल  बेचने से केवल आपका पेट चल सकता है,लेकिन आप उसका उपयोग कर नगदी नहीं कमा सकते इसलिए. सबसे बड़ी आवश्यकता यह है,कि किसानों को ऐसी फसल उगाने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे कम खेत में भी अच्छीआमदनी वाली फसल हो सके |

हर आदमी के हाथ में नगदी देना | Cash in every hand

 मान लीजिए आपका बच्चा पढ़ना नहीं चाहता है,और ना ही आपके पास खेत है,तब आप क्या करेंगे तब यदि गवर्नमेंट एजेंसी आपके हाथ में पैसा देर तक आप उसका उपयोग कर पशुधन से दूध ,दही, घी ,मक्खन निकालकर पूजी अपने हाथ में इकट्ठा कर सकते हैं |

प्रशांत किशोर का अब तक का राजनीतिक सफर

प्रशांत किशोर एक innovative राजनीतिक प्रबंधक के रूप में अपने राजनीतिक सफर को बीजेपी के साथ 2014 के चुनाव के पूर्व शुरू किए उनके द्वारा अपनाई गई innovative technology और software के द्वारा पूरे चुनाव का परिदृश्य ही बदल गया उनकी द्वारा अपनाई गई नई टेक्नोलॉजी निम्न है :-

3D rallies

चुनावी रैली क्या होती है ? यह तो आप सभी को पता ही होगा जिसमें एक नेता हजारों लाखों लोगों को एक जगह से संबोधित करता है,इसका दायरा सीमित है,किसी भी रैली को करने के लिए उस नेता को बार-बार रैली के स्थान पर जाना पड़ता है,लेकिन 3D rallie एक innovative technology है,जिसमें internet के माध्यम से नेता या भाषण देने वाला अपने घर पर या 3D animation studios से जहां पर रैली आयोजित है,संबोधित कर सकता है,इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है,कि एक ही समय पर कई स्थानों पर वह नेता हजारों रैलियों को संबोधित कर सकता है,इसमें समय के  साथ ही सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है |

Chai pe Charcha

भारत में ज्यादातर लोग चाय पीते हैं,चाहे रेलवे स्टेशन हो या सामूहिक जगह सभी जगह लोग चाय पीते मिल जाएंगे इसी को लोगों को कनेक्ट करने की मुहिम चलाकर लोगों को अपने दल के मेनिफेस्टो के बारे में इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर बताया गया जिसका प्रभाव 2014 के इलेक्शन में दिखाई दिया | 

Run for Unity

Sardar Vallabhbhai Patel birth anniversary को ध्यान में रखकर. Run for Unity दौड़ की शुरुआत prashant kishor के दिमाग का ही उपज है,जिसमें उनके birth anniversary को पूरे देश में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जिससे लोगों का ध्यान  बीजेपी  के मुहिम पर पड़ा और इसका लाभ  लोकसभा और स्टेट इलेक्शन में  बीजेपी को मिला |

social media programmes

आपसे एक सवाल पूछा जाएगी अपनी कॉलोनी में ऐसे लोगों की सूची बनाइए जिनके पास smartphone नहीं है,आप पाएंगे कि 100 में से 12 लोग ही ऐसे होंगे जिनके पास internet enabled smartphone नहीं है,जो यह दर्शाता है, कि भविष्य में  इंटरनेट ही प्रचार प्रसार का सबसे सस्ता और प्रभावी माध्यम होगा इसी को ध्यान में रखकर. प्रशांत किशोर द्वारा. सोशल मीडिया प्रोग्राम जैसे कि whatsapp, Facebook, और अन्य social media माध्यम से election campaign. आयोजित किए गए. जिसका प्रभाव इलेक्शन में देखने को मिला|

बीजेपी के अलावा. उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी कार्य किया जिसमें जनता दल यूनाइटेड जो कि बिहार से है,तृणमूल कांग्रेस जो पश्चिम बंगाल से नाता रखती है, के लिए कार्य किया |

आज के पोस्ट में हमने क्या जाना

आज के पोस्ट में हमने. प्रशांत किशोर जी के. जीवन परिचय और उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में. संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त की |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →