January 7, 2025

इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है ? What is the internet of things ( IoT) in simple Hindi

क्या आप जानते हैं ? Internet of things जिसका उपयोग हम आज कल हर जगह कर रहे हैं , जैसे  कि आपके घर में लगा हुआ सिक्योरिटी कैमरा  वह भी software इनेबल डिवाइस के द्वारा ही चल रहा है, जो IoT कि श्रेणी में आएगा इसके द्वारा आप अपने  घर में आने वाले लोगों के बारे में कहीं से भी बैठकर चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,  अगर आप ऑफिस में हैं, तभी आप इंटरनेट से कनेक्ट रहेंगे और अपने घर के बारे में जानकारी लेते रहेंगे इसी तरह अन्य उदाहरण भी हैं,  जिसको देखकर  हम कह सकते हैं, कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स भविष्य की शीर्ष प्रौद्योगिकी में से एक है, आज के ब्लॉक में हम जानते हैं, कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है ? और यह हमारे लिए क्यों इतनी महत्वपूर्ण है :-

इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है |What is internet of things ( IoT) in simple hindi

What is internet of things ( IoT) in simple hindi
Internet of things(IoT)

कोई भी सिस्टम जो आपस में इंटरनेट द्वारा जुड़ा हुआ हो यह  सिस्टम  या  तो  सॉफ्टवेयर , सेंसर , या अन्य  टेक्नोलॉजी  के  द्वारा  आपस  में  जुड़े  हुए  होते  हैं,और अपना डाटा एक दूसरे से शेयर करते हैं, जिसे हम कंप्यूटर की भाषा में Internet of things(IoT) कह  सकते  हैं,आजकल इंटरनेट ऑफ थिंग्स के उदाहरण आपको अपने नॉर्मल लाइफ में बहुत से मिल जाएंगे जैसे आजकल घरों में बिजली के बिल बहुत आ रहे हैं, अगर आप इंटरनेट ऑफ थिंग्स इनेबल डिवाइस का यूज करते हैं, जिससे आपके बिजली की बचत होगी आपकी लाइट और फैंस  का कंट्रोल आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा जैसे  अगर आप घर की लाइट बंद करना भूल गए हैं, कहीं मार्केट से आप घर की लाइट को भी स्मार्टफोन द्वारा बंद कर सकते हैं  |

Evolution of internet of things | क्रमागत उन्नति (IoT)

IoT  बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व radio-frequency identification (RFID) है, जिसकी खोज  Kevin Ashton द्वारा 1999 में की गई| अगर पहले सिस्टम की बात करें तो जिसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स यूज हुआ वह कोको कोला कंपनी कंपनी की वेल्डिंग मशीन थी ,जो इन्वेंटरी रिपोर्ट को प्रिंट करती थी, और आपस  में इंटरनेट से कनेक्टेड थी |

Architecture of internet of things | आर्किटेक्चर( IoT)

architecture of internet of things in hindi
The architecture of the internet of things

Internet of things की लेयर एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए होती हैं, जैसे पहली लेयर डिवाइस अगर आप security वेब कैमरा का यूज़ करते हैं,आपका वेब कैमरा डिवाइस लेयर के अंतर्गत आता है आपका कैमरा अगर इंटरनेट या network के द्वारा एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए होते हैं, नेटवर्क  राउटर  या स्विच बॉक्स जिसे हम  modem भी कहते हैं, जिसके द्वारा  हम नेटवर्क को एक्सेस भी कर पाते हैं, दूसरी लेयर की तरह काम करते हैं, जिसे हम Edge Gatewayभी कहते हैं, तीसरी लेयर एप्लीकेशन लेयर या cloud layer के नाम से जानी जाती है, जिसमें हमारा डाटा आकर सेव होता है, जो कि एक तरह का Application software है , इस एप्लीकेशन को आप अपने घर या ऑफिस कहीं भी मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हैं

Applications of the Internet of Things (IoT) in hindi | इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के अनुप्रयोग

इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग आजकल हर जगह हो रहा है, चाहे घर में यूज होने वाले स्मार्ट डिवाइस हो या कमर्शियल यूज होने वाले रोबोट्स या मेडिकल क्षेत्र आइए जानते हैं, इनके कुछ महत्वपूर्ण उपयोग 

Smart home products | स्मार्ट होम उत्पाद

जब से स्मार्टफोन की पहुंच घर-घर तक हो गई है, और इंटरनेट की सुविधा लोगों तक पहुंच गई है, स्मार्टफोन डिवाइस की मांग अचानक से बढ़ गई है, स्मार्ट होम डिवाइस में एयर कंडीशनिंग, हमारे लाइटिंग एप्लीकेशन और सिक्योरिटी कैमरा आजकल घर-घर यूज हो रहे हैं, सिक्योरिटी कैमरा तो आजकल हर घर में आपको देखने को मिल जाएगा जो स्मार्ट डिवाइस का सबसे अच्छा उदाहरण है, इसके द्वारा एक तो हमारे घर की सुरक्षा होती है, और हमें सिक्योरिटी गार्ड रखने की भी आवश्यकता नहीं है, यह सभी एप्लीकेशन हमारे स्मार्टफोन से ही मॉनिटर हो जाते हैं, स्मार्टफोन डिवाइसों का उपयोग करके अमेरिकन लोगों ने मिलियन डॉलर  सेव किया है, और उनकी लागत में भी भारी कमी आई है,  भारतवासी भी अब इसका उपयोग अधिक मात्रा में करने लगे हैं  |

Healthcare industry | स्वास्थ्य सेवा उद्योग

हेल्थ केयर और मेडिसिन क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग बहुत मात्रा में हो रहा है, आजकल बड़ी-बड़ी ऑपरेशन और हार्ट सर्जरी रोबोट इनेबल मशीनों के द्वारा हो रही है, जो एक तरह से इंटरनेट ऑफ थिंग्स का ही उदाहरण इन मशीनों के द्वारा होने वाली ऑपरेशन की सक्सेस रेट नॉर्मल ऑपरेशन से अधिक है, और पेशेंट को भी अधिक लाभ पहुंच रहा है और लागत में भी कमी आई है, मेडिसिन क्षेत्र की बात करें तो अगर आपके घर में कोई पेशेंट बीपी शुगर या अन्य बीमारी से ग्रसित है, तब आपको हमेशा हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, सेंसर आधारित सिस्टम पेशेंट की मॉनिटरिंग 24 घंटे घर पर भी करते रहते हैं ,और रिपोर्ट को हॉस्पिटल के हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम में send कर देते हैं, जिसे आप के डॉक्टर आसानी से देख लेते हैं, और जरूरी दवा  आपके मोबाइल पर आ जाती है | 

Agriculture | कृषि

इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करके किसान  असमय में होने वाली बारिश  और हिमपात से अपनी फसल को बचा सकते हैं, इंटरनेट ऑफ थिंग्स इनेबल टूल मौसम की निगरानी करता है, और मौसम संबंधित डाटा जैसे टेंपरेचर रेनफॉल और हवा की गति का आंकड़ा अपने सिस्टम में सेव करके रखता है, और उसकी जानकारी किसानों तक समय-समय पर पहुंचाता रहता है, जिससे किसान आपदा आने के पहले ही सतर्क हो जाएं और अपनी फसलों को आपदा से बचा सके इसका उपयोग मृदा(soil)टेस्टिंग में भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसका उपयोग करके किसान खेत में होने वाली अच्छी फसलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यह टूल artificial intelligence इनेबल  mechanism में के थ्रू काम करते हैं, और आपदाओं का  पूर्वानुमान  पहले किसानों को बता देते हैं ,जिससे किसान आपदाओं के समय होने वाली हानि और इसका उपयोग करके किसान अपनी फसलों की पैदावार भी  बढ़ा रहे हैं 

Military applications | सैन्य अनुप्रयो

किसी भी देश की सुरक्षा वहां की सरकार और लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है, इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग मिलिट्री क्षेत्र में और देश की रक्षा में 21वीं सदी में भारी मात्रा में हो रहा है,  सेंसर आधारित सर्विलेंस उपकरण का उपयोग दुश्मन देशों की निगरानी करने के लिए हो रहा है,  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और internet-of-things मिलकर ऐसा सिस्टम बना रहे हैं, जिसका उपयोग रोबोट बनाने बायोमैट्रिक डिवाइस बनाने में हो रहा है | इस सिस्टम का सबसे उपयोगी पहलू यह है, की इसका उपयोग होने से जनहानि होने का खतरा भी नहीं होता और हमारा काम भी हो जाता है, साथी जो डाटा में मिलता है, उसका उपयोग आगे के युद्धों में हम आसानी से कर सकते हैं |

Popular IoT Devices In 2021 in hindi | लोकप्रिय IoT डिवाइसेस 2021

इंटरनेट ऑफ थिंग्स  डिवाइस आजकल हर जगह यूज हो रहे हैं,  कुछ की डिटेल मेरे द्वारा यहां बताई जा रही है आप इन्हें खरीद कर इनकी विशेषताओं  के बारे में जान सकते हैं 

Ring Doorbell  | रिंग डोरबेल

रिंग डोर बेल(ring doorbell) एक सिक्योरिटी कैमरा आधारित रिंगिंग  इंटरनेट ऑफ थिंग्स है ,जिसका उपयोग आप अपने घर के बाहर लगाकर कर सकते हैं, अगर आपके घर में कोई विजिटर आता है, जैसे ही रिंग बेल को क्लिक करेगा उसका वीडियो आपके मोबाइल में आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके घर में कौन आया है, और आप उससे बात भी कर सकते हैं यह एक सेंसर आधारित उपकरण है, जिसमें  HD camera, Two-way audio, Motion detection, और Mobile access फैसिलिटी  मौजूद है, इसके लिए आपको केवल एक ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड  करना है आप इसकी खूबियों का उपयोग आसानी से कर सकते हैं |

Wemo insight smart plug  | Wemo अंत र्दृष्टि स्मार्ट प्लग

Wemo insight smart plug IoT  का एक अच्छा उदाहरण है, इसका उपयोग करके आप अपने  घर  की  लाइट और अन्य  उपकरणों की मॉनिटरिंग घर  में या  ऑफिस  या कहीं भी अपने एंड्राइड मोबाइल या  IOS operating system मोबाइल डिवाइस के द्वारा कर सकते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, कि आप इसे गूगल वॉइस, Alexa के इंटीग्रेट कर सकते हैं, और वॉइस कंट्रोल के द्वारा भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं |

Google Home Voice Controller | Google होम वॉइस नियंत्रक

गूगल होम वॉइस कंट्रोलर इंटरनेट ऑफ थिंग्स का अच्छा उदाहरण इसका उपयोग करके आप अपने पूरे दिन का टाइम टेबल नियंत्रित कर सकते हैं, जैसे आपको सुबह कितने बजे उठना है, उठने के बाद आपको क्या-क्या काम करना है, ऑफिस में कहां-कहां जाना है, पूरी डिटेल आप इसके द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं, डिवाइस आपके घर के लाइट को भी व्यवस्थित कर सकता है, जिससे बिजली की खपत में कमी आएगी इसके लिए केवल आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता है |

Amazon Echo Plus Voice Controller | अमेज़न इको प्लस वॉयस कंट्रोलर

अमेज़न इको भी गूगल इको की तरह ही कार्य करता है, इसमें कुछ अलग यह है, कि वॉइस कमांड के द्वारा किसी को भी फोन लगा सकता है, जिसकी डिटेल इसके पास सुरक्षित है, वॉइस कमांड के द्वारा सॉन्ग प्ले कर सकता है आप इसके द्वारा सवाल जवाब भी कर सकते हैं, यह आपको वेदर की जानकारी और मार्केटिंग करने में आपकी लिस्ट बनाकर सहायता कर सकता है, या घर के smart डिवाइस को भी मैनेज कर सकता है, जैसे कि घर की लाइट और पंखे को भी बंद और चालू कर सकता है, इसमें 6 से 7 माइक्रोफोंस लगे हुए हैं, जिसके कारण  आप घर पर कहीं भी हो तब वॉइस कमांड के द्वारा आप इसे निर्देशित कर सकते हैं  |

Amazon Dash Button | अमेज़ॅन डैश बटन

Amazon Dash Button का निर्माण लोगों की लाइफ स्टाइल को सिंपल बनाने के लिए किया गया, इसका उपयोग करके आप अमेजॉन वेबसाइट के द्वारा चीजों को आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं | इसको उपयोग में लाने के लिए आपको केवल इसे वाईफाई से कनेक्ट करना  होगा वाईफाई से कनेक्ट होते ही यह आपके ऑर्डर जैसे ग्रोसरी ,मेडिसिन, किड्स आइटम का आर्डर सिंपल प्रोसेस के द्वारा ले लेता है, इसके लिए आपको मैसेज टाइप करने की आवश्यकता नहीं है, वॉइस कमांड के द्वारा भी आप आर्डर कर सकते हैं, जिससे आप के समय की बचत होती है |

इस तरह हमने देखा कि आज मार्केट में कौन-कौन से IoT मौजूद है, इसकी लिस्ट और भी लंबी हो सकती थी | आपको कुछ IoT  के बारे में बताया  गया है, कि हमारे लाइफ को कैसे आसान बना रहे हैं, और हमें सिक्योरिटी भी प्रदान कर रहे हैं |

Advantage and Disadvantage of IoT | लाभ और नुकसान   IoT

Advantage of IoT | लाभ

  • internet of things की स्मार्ट डिवाइसओं का उपयोग करके हम अपने समय में काफी बचत कर सकते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर लीजिए अगर आप अपने घर की लाइट को बंद करना भूल गए हैं और आपके घर में कोई भी नहीं है तब आप स्मार्ट डोरबेल का उपयोग करके आप अपनी लाइट्स को बंद भी कर सकते हैं, और आप अपने घर में आने वाले लोगों की निगरानी भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल की आवश्यकता है |
  • IoT का उपयोग होने से  जो डाटा कलेक्ट होता है, उसका उपयोग बाद में  डाटा एनालिस्ट और सर्वे परपस में होता है, सिक्योरिटी भी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के एडवांटेज में शामिल है ,जो हमारे घर की सिक्योरिटी कम खर्च में भी करती है | 

Disadvantage of IoT |  नुकसान IoT

  • किसी भी इंटरनेट एप्लीकेशन की सबसे बड़ा डिसएडवांटेज आपके डेटा की सिक्योरिटी है, जो इंटरनेट पर मौजूद रहती है, जिसे कोई भी हैक कर सकता ,है और उसका उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकता है, इसके कारण ही कभी-कभी आपके इंटरनेट बैंकिंग से पैसा गायब हो जाता है |
  • जब से इंटरनेट और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री ग्रो कर रही है,  मानव आधारित जॉब में भारी कमी आई है, जैसे उदाहरण के तौर पर लीजिए पहले एक कार का निर्माण करने में बहुत सारे वर्कर का उपयोग होता था | रोबोट्स के आ जाने के कारण यही निर्माण मशीनों के द्वारा हो रहा है, जिसके कारण वर्कर्स की इसमें जरूरत ना के बराबर रह गई है |

Conclusion  | निष्कर्ष

किसी भी प्रौद्योगिकी का विकास मानव जाति के भलाई के लिए होता है, उसी तरह  internet of things  मानव  के रहन  सहन और उच्च कोटि के लाइफ़स्टाइल निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रही है, इसका उपयोग करने से एक तो समय की बचत हो रही है, साथ में ही लागत में भी कमी आ रही है, मेरे द्वारा इस पोस्ट में महत्वपूर्ण जानकारियों का संग्रह किया गया है, यह क्षेत्र बहुत बड़ा है, पूरी जानकारी एक पोस्ट में देना संभव नहीं है, अगर आपको यह मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो , तो इसे अपने फ्रेंड्स को फॉरवर्ड कीजिए  |

Thank you |  थैंक यू 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →

One thought on “इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है ? What is the internet of things ( IoT) in simple Hindi

Comments are closed.