January 7, 2025

CCleaner का उपयोग करके एंड्राइड मोबाइल की स्पीड को कैसे बढ़ाए | How to increase the speed of android mobile using ccleaner

आपके घर में आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है,और सभी के पास अच्छी कॉन्फ़िगरेशन के मोबाइल है,तब भी आपके मोबाइल की #speed लगातार कम होती जा रही है, तब इसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए आप वीडियो ,फाइल को डिलीट कर देते हैं,तब भी मोबाइल स्पीड में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता यह उन फाइलों के कारण होता है, जिसे आप डिलीट नहीं कर सकते इसके लिए आपको ऐसे मोबाइल ऐप की जरूरत है जो आपकी #windows registry files को delete कर सके इसके लिए मैं आपको आज #free mobile app ccleaner के बारे में बताने जा रहा हूं,जिसे आप googel play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं,और इसका यूज कर सकते हैं,चलिए जानते हैं #ccleaner kay hai ? और इसका उपयोग हम अपने मोबाइल की फाइलों को क्लीन करने के लिए कैसे कर सकते हैं ?

ccleaner  क्या  है ? | what is ccleaner    

आपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का नाम तो सुना ही होगा जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल में आने वाले वायरस को खत्म करता है,उसी तरह ccleaner एक तरह का एंटीवायरस नहीं है, लेकिन यह आपके द्वारा डिलीट किए हुए software और mobile apps जिसे आप डिलीट कर देते हैं, लेकिन उसके बाद भी कुछ फाइलें आपके मोबाइल या कंप्यूटर में रह जाती हैं, जिसे हम अनवांटेड फाइल कहते हैं, जिसे आप सिंपल तरीके से डिलीट नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको एक मोबाइल ऐप  या सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी जिसे हम ccleaner कह सकते  हैं,जिससे आपके मोबाइल का कुछ स्पेस खाली हो जाता है, और स्पीड में वृद्धि होती है,  सी क्लीनर आपके मोबाइल में बची हुई फाइलों और #windows registry files को परमानेंटली डिलीट करता है| इसे सबसे पहले #microsoft windows के लिए बनाया गया लेकिन 2014 में एंड्राइड मोबाइल  में  भी इसका यूज हो रहा है |

इतिहास   Ccleaner | History of Ccleaner

सी क्लीनर को पहले #Crap Cleaner के नाम से जाना जाता था जिसे Piriform कंपनी द्वारा बनाए गया, बाद में इसे Avast कंपनी ने 2017 में खरीद लिया |इसे सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए 2004 में लॉन्च किया गया | 2014 के आते-आते इसे  एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी लॉन्च कर दिया गया |

CCleaner की विशेषताएं | Features of Ccleaner

सी क्लीनर का मुख्य कार्य इंटरनेट ब्राउजर जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर ,गूगल क्रोम, यूट्यूब अन्य  एप्लीकेशन द्वारा  सेव हुए browsing history, cookies और  recycle bin फाइलों को क्लीन करना है, इसमें एक रजिस्ट्री क्लीनर नाम का प्रोग्राम भी होता है,जो आपके मोबाइल में मौजूद विंडो रजिस्ट्री फाइलों को सही करता है,और इसका कार्य DLLs, रेफरेंस को भी सही करना है |

मैं CCleaner Android कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकता हूं | How can I download and install CCleaner Android  in hindi

CCleaner को इंस्टॉल करने के लिए मैंने कुछ स्टेप्स बनाए हैं, जिसका उपयोग करके आप इसे गूगल प्ले स्टोर या अन्य एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड करके इसका उपयोग आप कर सकते हैं 

Step 1 | install Ccleaner

ccleaner

सीसी क्लीनर को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल operating system  में googel play store  में  ccleaner टाइप करना है,सीसी क्लीनर टाइप के आते ही आपके पास सीसी क्लीनर logo आ जाएगा आप को इंस्टॉल बटन को क्लिक करना है, इंस्टॉल बटन क्लिक करते ही ccleaner इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा |

Step 2 | How to use ccleaner

ccleaner

सीसी क्लीनर इंस्टॉल होने के बाद आपके मोबाइल के डेक्सटॉप पर सीसी क्लीनर का आइकॉन बना हुआ दिखाई देगा, जिसे  क्लिक करने के बाद आपके पास एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको पहले ऑप्शन Give us access क्लिक करना है,जिसे क्लिक करते ही आपके पास next  विंडो आएगी  |आपके पास जो नेक्स्ट विंडो आएगी उसमें आपको सीसी क्लीनर को   यूजर डाटा एस  को एलाऊ करना है, आप इसे Not allowed  भी कर सकते हैं |

ccleaner

यह सभी प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आप देखेंगे कि आपके मोबाइल की  स्पीड अचानक बढ़ गई है,यह सीसी क्लीनर का ही कमाल है  |

Conclusion  |  निष्कर्ष

आजकल हर कोई मोबाइल का यूज ज्यादातर कर रहे हैं,जिसके कारण जंग फाइलें आपके मोबाइल में सेव होती रहती है,जिसे हटाने के लिए आपको सी सी क्लीनर जैसा मोबाइल एप्स चाहिए जो आपकी फाइलों को आसानी से हटा सके,यह फ्री ऑफ कॉस्ट मोबाइल ऐप है,जिसे आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक कीजिए और अपने फ्रेंड्स को फॉरवर्ड कीजिए |

थैंक यू 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →