January 7, 2025

पल्स ऑक्सीमेट्री क्या है ? और इसका उपयोग कैसे करें | what is Pulse oximetry and how to use it

( Pulse oximetry kya hai )कोरोना वायरस महामारी में # Pulse oximetry लोगों की जान बचाने में एक महत्वपूर्ण डिवाइस साबित हुआ है, इसका उपयोग करके आप अपने शरीर में #oxygen level की मात्रा का पता कर सकते हैं, इसका उपयोग करना एकदम आसान है,  इसका उपयोग आप अपने घर में भी बहुत आसानी से कर सकते हैं आज की पोस्ट में जानते हैं, पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में और इसका उपयोग हम कैसे कर सकते हैं |

पल्स ऑक्सीमेट्री क्या है |  what is Pulse oximetry

what is Pulse oximetry and how to use it
Pulse oximetry

#Pulse oximetry kya hai ? आज बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण आजकल हर लोग Pulse oximetry के बारे में जान गए हैं| अगर आपको बताया तो ऑक्सीमीटर हमारे शरीर में ब्लड में प्रभावित हो रहे हैं ऑक्सीजन की मात्रा को बताता है, पल्स ऑक्सीमीटर को आप अपनी उंगलियों में कलाई में कहीं भी लगा कर ऑक्सीजन की मात्रा को जान सकते हैं, हमारे शरीर में मौजूद spo2(Peripheral oxygen saturation) को रीड करता है, हमारी उंगलियों के माध्यम से दो वेवलेंथ हमारे नसों में प्रवाहित हो रहा है, ब्लड के ऊपर फोटो डिटेक्टर light डालता है, जो हमारे शरीर में मौजूद ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल को बताता है |

पल्स ऑक्सीमीटर कैसे कार्य करता है  | What is pulse oximeter in hindi

#pulse oximeter एक #medical equipment है, जिसका उपयोग आप अपने शरीर में मौजूद #body oxygen level की मात्रा को जानने के लिए कर सकते हैं, इसका उपयोग करने के लिए आप इसे अपनी उंगलियों पर कलाई में लगाकर ऑक्सीजन की मात्रा को अपने ब्लड में जान सकते हैं, जैसे ही आप अपनी उंगलियों पर इसे लगाते हैं, मशीन द्वारा दो वेवलेंथ आपके स्किन पर छोड़ी जाती है, जो आप के ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा को बताता है | 

ऑक्सीमीटर के क्या-क्या लाभ हैं | what is benefits of pulse oximeter in hindi

  • छोटी डिवाइस है, जिसका उपयोग आप आसानी से अपने घर में कर सकते हैं |
  • उपयोग करके आप अपने शरीर में मौजूद spo2  की गणना आसानी से कर सकते हैं कभी-कभी कोरोनावायरस होने के बाद भी आप को सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है, पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा आप अपनी ऑक्सीजन लेवल को आसानी से जान पाएंगे |
  • पल्स ऑक्सीमीटर को यूज करना बिल्कुल आसान है, इसलिए इमरजेंसी मेडिसिन का उपयोग करने वाले पेशेंट जैसे कि जिन्हें  हार्ट प्रॉब्लम है, उनके लिए पल्स ऑक्सीमीटर बहुत काम की चीज है, इसका उपयोग करके अपने ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन लेवल को आसानी से जान सकते हैं |

ऑक्सीमीटर की सीमाएं | #limitations of pulse oximeter in hindi

Pulse oximetry ब्लड में मौजूद हीमोग्लोबिन से ऑक्सीजन की मात्रा का गणना करता है, यह पूर्ण रूप से ऑक्सीजन की मात्रा  की गणना नहीं कर सकता है, Reading में ऊपर नीचे हो सकता है, आपके ब्लड में अगर हीमोग्लोबिन की मात्रा कम है, तब यह  ऑक्सीजन की मात्रा को कम बताएगा इसलिए आपको कोई डाउट हो तो आपको अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए |

   पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग किसे करना चाहिए | Who should use a pulse oximeter in hindi

Pulse oximetry हमारे ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा को बताता है इसका उपयोग कोरोनावायरस   संक्रमित मरीज जिन्हें लगता है, कि उन्हें कोरोनावायरस हो गया है अपने शरीर में मौजूद ऑक्सीजन का लेवल इससे प्राप्त कर सकते हैं ऐसे पेशेंट  जिन्हें स्लीपिंग डिसऑर्डर हो वह भी इसका उपयोग कर सकते हैं, हार्ड पेशेंट, लंग कैंसर पेशेंट भी पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग अपने ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा को जानने के लिए कर सकते हैं |

पल्स ऑक्सीमीटर में आपका ऑक्सीजन स्तर क्या होना चाहिए | what your oxygen level should be in pulse oximeter

अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ है, तब आपका ऑक्सीजन अस्तर 95 % से अधिक होना चाहिए अगर आप किसी पुरानी फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित हैं, इसका स्तर 90 % के करीब होता है | पल्स ऑक्सीमीटर आपके शरीर में मौजूद रक्त में ऑक्सीजन के अस्तर को बताता है, जो आपके शरीर में मौजूद spo2 को पड़ता है, अगर आपका spo2  अस्तर 95% से कम है, तब आपको अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए |

पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करते हुए हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए | What precautions should we take while using pulse oximeter

इसका उपयोग करते समय हमें भारी समान नहीं उठाना चाहिए या कहे तो अगर आप कहीं से दौड़ के आ रहे हैं ,तब इसका उपयोग नहीं करना चाहिए सीढ़ी चढ़ते उतरते समय भी हमें इसका उपयोग नहीं करना चाहिए इसका उपयोग करते समय हमें आराम से एक जगह बैठ जाना चाहिए जब आपको लगे कि आप ही स्थिर हो गए हैं, इसका उपयोग हमें सही रीडिंग देता है, ज्यादातर इसका उपयोग  उंगलियों को दबाकर ही करना चाहिए क्योंकि इनमें ब्लड का प्रभाव ज्यादा होता है, जिससे रीडिंग सही आती है | खाना बनाते समय या गर्म जगह पर इसका उपयोग करने से हमें बचना चाहिए |

पल्स ऑक्सीमीटर हमें बाजार में कितने में मिलेगा | #How much will we get pulse oximeter in the market in hindi

इसकी कीमत बाजार में इसके ब्रांड के अनुसार बदलती रहती है, मिनिमम ₹600 से लेकर ₹5000 तक इसकी अनुमानित कीमत होती है, आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं, खरीदते समय  यूजर रिव्यू  जरूर देख लेना चाहिए| जिससे आपको पर्टिकुलर प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में जानकारी आसानी से मिल सकती है |

निष्कर्ष

आज कोरोनावायरस के समय में #Pulse oximetry  बहुत ही उपयोगी मेडिकल स्टूमेंट है, जिसका उपयोग करके आप अपने शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को आसानी से जान सकते हैं, इसका उपयोग करते समय ऊपर बताए हुए सावधानियों को हमें रखना चाहिए| अगर आपको कोई भी डाउट हो तो अपने डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करना चाहिए |

धन्यवाद  !

 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →