January 7, 2025

10 आसन तरीके से अपने एंड्राइड मोबाइल की स्पीड को कैसे बढ़ाए | 10 Easy ways to increase the speed of your Android mobile in hindi

आपने कभी ध्यान दिया होगा जब आप Android mobile खरीद कर लाते हैं , तब मोबाइल की speed अच्छी रहती है , लेकिन जैसे जैसे आप मोबाइल का use करने लगते हैं ,आपका मोबाइल ज्यादातर हैंग होता है ,या उसकी स्पीड कम होने लगती है ,जबकि आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी है , आखिर उसमें  ऐसा क्या होता है,जिसके कारण आपके android operating system जो आपके मोबाइल में install है ,की स्पीड दिन प्रतिदिन कम होती रहती है आज की पोस्ट में हम जानते हैं, बिना  थर्ड पार्टी software का use किए बिना आप अपने Android mobile की speed को कैसे बढ़ा सकते हैं |

10 Powerful ways to increase the speed of your Android mobile
Android mobile speed

अपने Android ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें | Update your Android Operating System

Update your Android Operating System
Update Android OS

जब भी आप कोई Android Mobile खरीदते हैं, तब आपको updated operating system के साथ आपका मोबाइल मिलता है, लेकिन आपके  पास आने के बाद आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा update रखना पड़ता है, जिससे वे आपके मोबाइल को नए-नए virus जो आपके मोबाइल में आ रहे हैं, उससे आपके मोबाइल को सुरक्षित रख पाए उस के लिए आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के setting option में जाना होगा setting में जाने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उनमें से सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन को आपको क्लिक करना है, इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको download and install option को click करना है , इसको click करते ही आपका operating system update हो जाएगा इससे आपके मोबाइल की speed  पहले से काफी बढ़ जाएगी  |

बिना जरूरत वाले मोबाईल ऐप्स को हटा दे  |  Remove unwanted mobile apps

बहुत सारे mobile apps को आप install करके आप भूल जाते हैं , क्या आपको पता है ? यह आपकी मोबाइल की speed को धीरे धीरे कम करते जा रहे हैं, अगर आपको अपने मोबाइल की speed बढ़ानी है, तब ऐसे apps को uninstall कर देना चाहिए, जिनकी आपको जरूरत ना हो  आप देखेंगे बिना काम के ऐप्स को uninstall करते ही आपके मोबाइल की speed अचानक से बढ़ जाएगी |

मोबाइल ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें | Update mobile apps periodically

आपके पास जो भी mobile apps आपके मोबाइल में install है, उन्हें समय-समय पर update करते रहना चाहिए update करने का कारण यह है, कि जैसे ही आप अपने mobile को start करते हैं , आपके मोबाइल में जितने भी apps install है , वे update के लिए operating system से कहते हैं, बार-बार यह process होने के कारण मोबाइल की speed कम हो जाती है, अगर आपके mobile app updated है , तब यह process नहीं होगी जिससे आपके operating system पर load कम पड़ेगा और आपकी mobile की speed भी अच्छी रहेगी | 

मोबाइल के होम स्क्रीन साफ़ करें | Clean the home screen

Clean the home screen
Home screen

आपके mobile में एक home screen होती है , जिसमें आपको update news आपके email  में क्या email आई है, उसकी details और youtube के links आपको दिखाई पड़ते हैं , अगर आपको इनकी जरूरत नहीं  हो तब आपको इसे clear करते रहना चाहिए ,क्योंकि इनके बार-बार load होने से आपकी मोबाइल की speed में कमी आती है और यह slow चलने लगता है |

Data Saver मोड को चालू कर के रखें  | Enable  Data Saver mode

आपकी Android Mobile में एक बहुत अच्छा tool मौजूद है, जिसे Data Saver के नाम से जाना जाता है, इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल के data को save कर सकते हैं , साथ ही अपने मोबाइल की speed को भी बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना बस setting section में जाकर data save को enable कर देना है, Enable होते ही यह काम करना चालू कर देता है, और आपके डाटा के साथ साथ आपकी मोबाइल की स्पीड को भी बढ़ाता है |

लाइव वॉल पेपर से बचें  | Do not use live wallpaper

बहुत लोगों की आदत यह होती है , कि  वे google play store का उपयोग करके live wallpaper app download कर देते हैं,  जिससे  एक तो apps के कारण mobile की speed कम होती जाती है दूसरा live wallpaper के कारण internet connectivity की हमेशा जरूरत पड़ती है, जिससे मोबाइल की speed में फर्क पड़ता है, हमें इस तरह के काम करने से बचना चाहिए offline wallpaper का उपयोग करना चाहिए जो आपके मोबाइल की स्पीड को कम नहीं होने देता है, और आप इसका उपयोग अगर आपके पास internet connectivity नहीं है , तब भी आसानी से कर सकते हैं | 

हाई-स्पीड मेमोरी कार्ड का उपयोग करें |  Use High-Speed Memory Card

अगर आपके मोबाइल में memory की कमी हो तब आप अलग से memory card का उपयोग कर सकते हैं, इसका उपयोग करने से एक तो आपकी मोबाइल का speed बढ़ जाएगा जिसके कारण कभी-कभी आपका mobile hang  भी हो जाता होगा और दूसरा high speed memory card का उपयोग करने से आपके मोबाइल की speed भी बढ़ जाएगी आजकल market में बहुत ही अच्छे memory card कम कीमत पर आ रहे हैं, जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं |

अपने मोबाइल के कंफीग्रेशन के बारे में जानकारी रखें | Stay informed about your mobile configuration

Stay informed about your mobile configuration
about phone configuration

मोबाइल खरीदते समय  आपको अपने मोबाइल के configuration के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए अगर आप इसकी जानकारी चाहते हैं , तो आप setting section में जाकर About phone  setting को click करेंगे click करते ही आपको अपने मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि उसका mobile model कौन सा है , और कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ हो रहा है , उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं , कभी-कभी आपका मोबाइल काम नहीं कर रहा हो तो आप इसमें मेमोरी कार्ड का उपयोग करके की स्पीड बढ़ा सकते हैं |

  Auto-sync को बंद कर के रखें  |  Switch off auto-sync

Switch off auto-sync
Switch off auto-sync

जैसे आप अपने Android Mobile के home screen में आएंगे इनमें बहुत सारे option आपको दिखाई देंगे इनमें से ही एक ऑप्शन sincronizzazione है , जिसका उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम latest update जैसे कि आपके मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या-क्या अपडेट आए हुए हैं , इसके बारे में जानकारी देना है ,  जिसकी जानकारी आप manually भी setting section में जाकर  software update section में जाकर देख सकते हैं , Sincronizzazione mode बंद करने से आपके data की खपत कम होगी ,आपके मोबाइल की स्पीड भी पहले से बढ़ जाएगी स्क्रीनशॉट में आपको दिखाई दे रहा है, Sincronizzazione mode को आपको केवल ऑफ करना है , आपका काम हो जाएगा |

ब्राउज़र कैश डेटा हटाएं  | Delete the browser cache data

Delete the browser cache data
Browser cache data

जब आप google में कुछ भी सर्च  करते हैं, उसकी history आपके browser में save होती रहती है , जो कुछ दिनों में इतनी ज्यादा हो जाती है, कि अगर आप उसको delete नहीं करें तो वह आपके मोबाइल की speed    को slow कर सकती है , cache data को delete करके आप झंझट से छुटकारा पा सकते हैं , आपको कुछ नहीं करना है, बस आपको google chrome या अन्य browser के साइड में जाकर history option में जाएंगे जहां पर आपको delete all data option आएगा आपको बस उस option को click करना है , आपका browser data delete हो जाएगा |

निष्कर्ष  | Conclusion

आज के जमाने में Android mobile speed बहुत मायने रखती है, ऊपर दिए गए steps का use करके आप अपने मोबाइल का data भी बचा सकते हैं , साथ ही अपने मोबाइल की speed को भी बढ़ा सकते हैं, अगर किसी apps का use करना चाहते हैं, तो आप CCleaner का उपयोग करके  भी आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स को फॉरवर्ड करिए |

धन्यवाद 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →

One thought on “10 आसन तरीके से अपने एंड्राइड मोबाइल की स्पीड को कैसे बढ़ाए | 10 Easy ways to increase the speed of your Android mobile in hindi

Comments are closed.