January 7, 2025

वीडियो चैटिंग ऐप गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें | How to use video chatting app google meet

google meet गूगल  की  premium range  की  मोबाइल  ऐप  सर्विस  हैं | जिसे  बाद  में  google  ने बिल्कुल फ्री कर दिया जिसका मुख्य कारण Zoom मोबाइल ऐप  से मिल रही प्रतिस्पर्धा मुख्य कारण है | लेकिन आपके लिए तो अच्छा ही है, क्योंकि  आप को एकदम फ्री video calling app use करने को मिल रहा है ,जिसमें बहुत सारे security features जोड़े गए हैं,जो इस video calling app को अन्य से अलग रखते हैं, आज की पोस्ट में हम जानते हैं  google meet अन्य video calling app अलग क्यों  है,और  इसको हम  google play store  से   install  करके इसका उपयोग कैसे करें |

 How to use video chatting app googel meet in  hindi
googel meet

गूगल मीट क्या है  | What  is google  meet  in Hindi

(google meet kay ha)आपने अपने दोस्त या परिजनों  से video calling के द्वारा बात तो किया ही होगा आपको  बता दें   video calling में एक  व्यक्ति  mobile app   वह  whatsapp  या अन्य  video calling app  open  करके  जिससे  video calling  करना है , उसके नंबर पर कॉल करता है , अगर सामने वाला व्यक्ति फोन का जवाब दे  देता  है , तब आपकी live video सामने वाले को दिखने लगती है, इस  technology को हम video calling करते  हैं , उसी तरह google  meet भी एक video calling app जिसमें  security features अन्य  मोबाइल  ऐप   से  अधिक  है ,  साथ  में  आप  एक  साथ  group meeting  में  1 से लेकर 100 तक  लोगों  से  जुड़  सकते  हैं ,  इसके   लिए  आपको   कुछ  नहीं करना  है , बस एक meeting link  video  app  के  द्वारा  participants  को  भेजनी रहती है |

गूगल मीट में कौन – कौन से security features को जोड़ा गया है 

आज के समय में किसी भी software company के लिए जो मोबाइल ऐप या अन्य तरह के software  बनाती  है, security  एक महत्वपूर्ण जरूरत हो गई है,क्योंकि data hacking आज कल  बहुत  बढ़  गया  है, जिसमें  यूजर का डाटा थर्ड पार्टी हैकर के द्वारा चुरा लिया जाता है ,जिससे  यूजर की निजता का उल्लंघन होता है,इसको देखते हुए गूगल कंपनी ने जोकि एक मानी  हुई software company  है, जिसके  द्वारा   android operating system develop किया  गया  है,जो  कि  आजकल  हर  मोबाइल  में  आपको  देखने  को  मिल  जाएगा  इसलिए हम कह सकते हैं , कि गूगल द्वारा google Meet में  बेस्ट  सिक्योरिटी  फ्यूचर  को जोड़ा  गया है , आइए   जानते हैं ,कि इसमें  कौन-कौन  से security features  हैं |

आपसी बातचीत वीडियो कॉल के डाटा को Encryption format   में रखना

आपने समाचार पत्रों या न्यूज़ चैनल में हमेशा  पढ़ा ही होगा लाखों लोगों का डाटा चोरी हो गया है,जिसमें उनका user id , password उनकी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल थी | इसको देखते हुए  भविष्य  में  data security एक महत्वपूर्ण विषय हो गया है, इसी को देखते हुए गूगल कंपनी ने google meet  में Encryption को शामिल किया है, Encryption से मतलब यह है,कि जब आप वीडियो कॉल या टेक्स्ट मैसेज किसी यूजर को भेजते हैं, वह जाकर  database  में  सुरक्षित  रहता है , database  में  सुरक्षित रखने से पहले Encryption  द्वारा उनका  format  बदल  दिया  जाता है , जिसके  कारण   उस  डाटा  को चुराने वाला उसका उपयोग  गलत  काम  में नहीं  कर पाएगा  क्योंकि  उस  data को  इंक्रिप्ट  करके उसका format change  कर  दिया  गया  है , जैसे  कि अगर आपका  नाम  ‘Mohan’  है ,  encrypt  format  में  उसका   fromat   ‘1234’  या अन्य  किसी  format  में  बदल  जाएगा  |

वीडियो कॉल के साथ ऑडियो कॉल की सुविधा 

कभी – कभी user  को  audio call की जरूरत  होती  है,  और  किसी  user  को  video call  की  जरूरत  होती है google meet  में  यह विशेषता  है , कि  आप किसी  यूजर के साथ  ऑडियो  और  किसी  के साथ video call से आपस में जुड़ सकते हैं , और इसकी  resolution अन्य  video calling apps  से अच्छी है |

शांत वातावरण में   वीडियो कॉलिंग (video calling) की सुविधा

गूगल मीट  का उपयोग ज्यादातर video conferencing और  meeting  के  लिए  जिसमें  user   की संख्या 1 से लेकर 100 तक हो सकती है, उपयोग में लाया जाता है, अगर  meeting  के दौरान किसी तरह का शोर शराबा होता है , तब google meet  में  यह  facility  है, कि वह इसे  Filter  कर  सके यानी आपको  clear  image  के साथ  साथ clear  sound  भी सुनाई देगी |

Light को Environment   के अनुसार व्यवस्थित करना

आपने कभी देखा होगा video calling  के समय  background light  के कारण कभी-कभी आपकी    आंखें  चमक जाती हैं, या कहे तो आपको image  सही तरीके से नहीं दिखाई देता है googel meet  में  यह  फैसिलिटी   है ,  कि  वह लाइट को एनवायरमेंट के अनुसार व्यवस्थित कर सके जिससे आपको meeting  या  video calling  में  कोई भी व्यवधान ना आए  |

Hosts द्वारा meeting के दौरान user को हटाने की सुविधा

अगर आप कोई भी meeting host  कर रहे हो और आप admin  हो तब आपके पास  यह authority रहेगी कि meeting  के दौरान अगर आप चाहे तो किसी participants  को मीटिंग से हटा सकते हैं, या remove  कर सकते हैं |

 गूगल मीट का उपयोग करने के लिए हमें कौन सी Hardware , Software की आवश्यकता पड़ेगी

Google meet  ऐसे तो free software हैं, जिसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Email ID create  करना पड़ेगा जिसका उपयोग करके आप googel meet account को क्रिएट कर सकते हैं, अकाउंट को क्रिएट करते समय आपको अपना ईमेल आईडी वह चाहे Gmail का  ही क्यों ना हो यूज करना पड़ेगा और आप google meet  का उपयोग कर सकते हैं,Hardware  की बात करें तो आपको ऐसा मोबाइल  या पीसी का उपयोग करना पड़ेगा जिसमें camera enable  हैं, जो video calling  के लिए सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है |

गूगल मीट को कैसे Download करके उपयोग करें 

किसी भी software  को बनाते समय user views या  सर्वे किया जाता है , और इससे मिले  input  का  उपयोग करके  ही सॉफ्टवेयर को बनाया जाता है,आइए जानते हैं, google meet  को कैसे Download  करके  उपयोग करें :-

स्टेप1

किसी भी software को उपयोग करने के लिए सबसे पहले उसे किसी मीडिया से download  करना पड़ता है,आपको अपने मोबाइल में अगर डेक्सटॉप यूज कर रहे हो तो उसमें google play store type   करना  है, google play store open  होते ही आपको google meet search करना  है, google  में  सर्च  करते  ही आपके पास google meet app  आ  जाएगा  जिसे आप को  download  कर लेना है |

स्टेप2

Google meet app  download  होने के बाद आपको अपने  Gmail ID  के द्वारा या google account  के  द्वारा  login  करना है , login  करने के बाद googel meet  का interface  आपके सामने होगा  |

googel meet software  using step 1
googel meet software using steps

स्टेप3

google meet के interface में आने के बाद आप देखेंगे कि आपके पास दो ऑप्शन आ रहे हैं New meeting और join with a code  आपको सबसे पहले New meeting में click करना क्यों कि आप  पहली बार google meet  का उपयोग कर रहे हैं,New meeting  click  करने के बाद आप  स्टेप 4 में पहुंच जाएंगे |

स्टेप4

स्टेप4 में आने के बाद आपके पास बहुत सारे option आएंगे जिनमें से आपको पहला ऑप्शन get a meeting link to share  click  करना है,इसको click  करने के बाद आपके पास एक link आएगी जिसे आप अपने दोस्तों या जिसके साथ आप को मीटिंग करना है,उसके पास व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से आपको भेजना है,अगर यही पर आपको  मीटिंग का उपयोग नहीं करना है तो आप इसे Close  ही कर सकते हैं,close करते ही आप google meet  में से बाहर आ जाएंगे |

स्टेप5

आपके पास जो भी link  आई है,उसका उपयोग करके आप आगे भी meeting  को attend  कर सकते हैं,या अपने दोस्तों को link  द्वारा मीटिंग के लिए invite  कर सकते हैं, एक बार में आप लगभग  100 लोगों से एक साथ मीटिंग  कर सकते हैं  |

निष्कर्ष 

google meet एक highly secure video calling  app  है,जिसका उपयोग करके आप business meeting , group meeting का उपयोग घर बैठे भी कर सकते हैं,इसके लिए आपको  केवल अच्छे  internet connectivity की आवश्यकता है,और साथ में ही एक अच्छी क्वालिटी का मोबाइल जिसमें कैमरा भी हो गूगल मीट का उपयोग कर सकते हैं |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →