January 7, 2025

श्री कैलाश विजयवर्गीय जीवन परिचय~Biography Of kailash vijayvargiya In Hindi

biography of kailash vijayvargiya  In Hindi

(biography of kailash vijayvargiya In Hindi)अगर आपको अपना नाम बनाना है,तो किसी भी क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है,आज जिनका जीवन परिचय हम बताने जा रहे हैं,वह भी इसी श्रेणी में आते हैं,जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर बीजेपी में उच्च मुकाम हासिल किया हम बात कर रहे हैं,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री Kailash Vijayvargiya जी का आज के बायोडाटा क्षेत्र में हम जानेंगे उनके बारे में :-

प्रारंभिक जीवन | Early life

Contents

श्री Kailash Vijayvargiya का जन्म इंदौर में 13 मई 1956 को हुआ उनके पिता का नाम श्री शंकर दयाल विजयवर्गी और माता का नाम श्रीमती अयोध्या देवी विजयवर्गीय है,उनका विवाह श्रीमतीआशा विजयवर्गी जी से हुआ,उनके दो पुत्र हैं,उन्होंने कानून की पढ़ाई की है |

राजनीतिक कैरियर | Political career

विजयवर्गीय जी ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से शुरू की उनके राजनीतिक कैरियर की सबसे बड़ी खासियत यह है,कि वे जितनी बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. इतनी बार उन्हें जीत प्राप्त हुई,वे लगातार छह बार विधानसभा के सदस्य चुने गए |चुनाव अभियान प्रभारी रहते हुए उन्होंने हरियाणा राज्य में भारतीय जनता पार्टी  की सीट 4 से बढ़ाकर 47 करके जीत दर्ज की गई  |

कैलाश जी में ऐसी कौन से गुण थे कि वह इतने सफल राजनेता बने ?What qualities did Kailash Vijayvargi have that made him such a successful politician in hindi ?

Kailash Vijayvargiya जी  ने अपनी राजनीति की शुरुआत जमीनी स्तर से एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में की जिसके कारण उन्हें लोगों की कठिनाइयां और जरूरत के बारे में सही जानकारी है,आईए जानते हैं,उनके प्रमुख तीन खूबियां जिसके कारण वह सफल हुए 

उत्साही प्रवृत्ति | Enthusiastic attitude

किसी भी बड़े काम को करने के लिए आपके पास धैर्य के साथ-साथ उत्साह की भी आवश्यकता है,यह गुण उनमें कूट-कूट कर भरा है,जिसके कारण वह कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से कर जाते हैं,हरियाणा विधानसभा का चुनाव ही लीजिए जिसमें बीजेपी बड़ी जीत दर्ज कर पाई वह उनके नेतृत्व क्षमता का ही उदाहरण है |

जमीनी अस्तर के कार्यकर्ता होना | Being a grassroots worker

उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ शुरू किया वे सन 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राजनीति में जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवकों को सभी तरह के प्रशिक्षण दिए जाते है,जिनमें शारीरिक,मानसिक और नेतृत्व के गुण सिखाए जाते हैं,जो उनमें शुरू से ही विद्यमान रहे जिसके कारण वह आगे बढ़े |

मुश्किल लक्ष्य से ना घबराना | Don’t be afraid of difficult goals

उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे उन्होंने पूरी क्षमता से निभाया इसका उदाहरण पश्चिम बंगाल है,जहां पर उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा फिर भी उन्होंने इसके सामने हार न बनी और भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में सम्मानजनक स्थिति में लेकर आए, इन सभी गुण के होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत नेता के रूप में खुद को स्थापित कर पाए |

………………………………………………………………………….xxxxxxxxxxxxxxx………………………………………………………………………………

कैलाश विजयवर्गी जी की मुख्य उपलब्धियां कौन-कौन सी हैं बताएं ? What are the main achievements of Kailash Vijayvargi ji?

कोई भी राजनेता अगर ईमानदारी से और सही दिशा में कार्य करें तब उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता आईए जानते हैं, कि उनकी मुख्य उपलब्धियां कौन-कौन सी हैं ;-

अमेरिका में सम्मानित हुए | Honored in America

इंदौरनगर का महापौर रहते हुए इन्हें अमेरिका में विश्व सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ महापौर के रूप में सम्मानित किया गया 2003 में दक्षिण एशिया के महापौर परिषद का अध्यक्ष भी इन्हें मनोनीत किया गया जो की एक उपलब्धि है |

इंदौर को स्वच्छ शहर स्थापित करने के कारण सम्मानित | Indore honored for establishing itself as a clean city

इंदौर को भारत सरकार द्वारा स्वच्छ शहर ग्रीन सिटी में श्रेष्ठ पर्यावरण सुधार के लिए सम्मानित किया गया,यह श्रेय उनके समर्पित प्रयासों को दिया जाता है |

राष्ट्रीय गुडविल पुरस्कार  से सम्मानित | Honored with National Goodwill Award

उनकी शांति विजन प्रयासों के लिए उन्हें राष्ट्रीय गुडविल पुरस्कार मिला सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कार्य करने के कारण उन्हीं के प्रयासों के कारण राज्य को तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए |

कैलाश विजयवर्गीय के शौक | Hobbies of kailash vijayvargiya

लेखन , भक्तिमय गायन , उद्यमशीलता , खेलकूद गतिविधियां

आज के पोस्ट में हमने क्या जानकारी प्राप्त की

व्यक्ति का निर्माण ऐसे नहीं होता इसके लिए हमें कठिन तपस्या करनी पड़ती है,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश जी द्वारा छात्र जीवन से ही संयमित होकर किए गए कार्य. जैसे कि इंदौर को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी करना और स्वच्छता मिशन में इंदौर को आगे बढ़ना उन्हीं की देन है | आज हमने उनका संक्षिप्त जीवन परिचय जाना |

          अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |

                                                धन्यवाद !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →