अगर आपने विंध्य क्षेत्र का नाम सुना होगा तब आप यहां के विकास मुखी कद्दावर नेता श्री राजेंद्र शुक्ला के बारे में सुना ही होगा आज के पोस्ट में हम जानेंगे उनका जीवन परिचय और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में |
प्रारंभिक जीवन | Early life
Contents
श्री राजेन्द्र शुक्ला जी का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में सन 1964 में हुआ इनके पिता श्री भैयालाल शुक्ला जी पेशे से संविदा कार थे, इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट स्कूल से प्राप्त की इसके बाद रीवा में ही स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की उसी समय गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रेसिडेंट भी नियुक्ति हुए वह समय 1986 था , बहुत कम ही समय में उन्हें उनके अंदर नेतृत्व के गुण आ गए थे जो आगे चलकर परिलक्षित हुआ |
Rajendra shukla Jee का परिवार | Family of राजेंद्र शुक्ला
राजेंद्र शुक्ला जी का विवाह सुनीता शुक्ला जी से हुआ उनके एक पुत्र और और दो लड़कियां हैं |
राजेंद्र शुक्ला जी का राजनीतिक सफर | Political journey of Rajendra Shukla
इन्होंने सबसे पहले 2003 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रीवा विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीता और इन्हें मंत्रिमंडल में स्वतंत्र प्रभार हाउसिंग एंड एनवायरमेंट मिला | 2003 से जो सिलसिला शुरू हुआ अभी भी जारी है, 2008 ,2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव इन्होंने जीता और विभिन्न मंत्रालयों में अपनी सेवा दी |
उनके द्वारा किए गए विकास कार्य | Development work done by them
उन्हें जब भी मौका मिला तब उन्होंने विंध्य में और पूरे प्रदेश में विकास के कार्य किए जिससे आम जनता का जीवन सुलभ हो पाया आइए जानते हैं, उनके द्वारा किए गए मुख्य विकास मुखी कार्य जो उनके द्वारा रीवा और अन्य क्षेत्रों में किया गया |
रीवा बाईपास का निर्माण | construction of rewa bypass
अपने विधानसभा क्षेत्र में जब वह पहली बार विधायक नियुक्त हुए तब उन्होंने सर्वप्रथम रीवा बाईपास के निर्माण की कार्य योजना बनाई और उसे सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया |
इसके बनने का लाभ
रीवा बाईपास के निर्माण से भारी वाहन का रीवा नगर में जो कि हमेशा भीड़भाड़ भरा रहता है,आना बंद हो गया,जिसके कारण दुर्घटनाओं में लगाम लगी |
सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का रीवा में निर्माण |Construction of super specialist hospital in Rewa
गरीबों की सबसे बड़ी समस्या इलाज से संबंधित होती है,क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटलों में उनके द्वारा इलाज कराना संभव नहीं है,रीवा में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बन जाने से रीवा क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ हुआ अब उन्हें दूसरे जगह पर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ता है,यह राजेंद्र शुक्ला जी के मुख्य विकास कार्यों में से एक है |
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट का निर्माण | Construction of Rewa Ultra Mega Solar Power Plant
आप सभी जानते हैं, कि भारत में अभी भी सबसे ज्यादा कोयले का उपयोग कर बिजली बनाई जाती है, जिसके कारण पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है,और कोयला भी सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है, हमें इसके अल्टरनेट. रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करना ही पड़ेगा इसी को देखते हुए राजेंद्र शुक्ला जी द्वारा रीवा क्षेत्र में 1590 एकड़ जमीन पर जो कि Gurh tehsil में आती है,रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट की स्थापना की गई, जिसकी बिजली दिल्ली मेट्रो तक जाती है |
वाइट टाइगर सफारी का निर्माण | Construction of white tiger safari
रीवा सफेद शेरों की धरती है, सबसे पहला सफेद शेर रीवा के जंगलों में ही पाया गया था. जो कि रीवा की पहचान है,लेकिन इसको फिर से स्थापित करने का कार्य राजेंद्र शुक्ला जी द्वारा white tiger safari का निर्माण कर किया गया जिसके कारण इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ी और बाहर से भी टूरिस्ट वाइट टाइगर सफारी को देखने आते हैं |
राजकपूर ऑडिटोरियम का निर्माण | Construction of Raj Kapoor Auditorium
आपको ज्ञात होगा कि राज कपूर जी की शादी रीवा में ही हुई थी उन्हीं की याद में सिरमौर चौराहा में राज कपूर ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है,अत्याधुनिक सुविधा से युक्त इस ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम और नाटक का मंचन होता है, इससे पहले इस क्षेत्र में इस तरह के ऑडिटोरियम की सुविधा नहीं थी , यहां एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग बैठ सके इसके निर्माण से इस क्षेत्र में नाटक मंचन और अन्य तरह के कार्यक्रमों की संभावना बढ़ गई है |
रीवा शहर में फ्लाई ओवर का निर्माण | Construction of flyover in Rewa city
जैसे-जैसे भारत की जनसंख्या बढ़ रहे हो उसी तरह शहरों में भी जाम की स्थिति बनी रहती है, अपनी दूरगामी सोच के द्वारा उन्होंने रीवा में नए बस स्टैंड के पास और सिरमौर चौराहा में फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया जिससे जाम की स्थिति अब नहीं बनती है, अभी कई जगहों पर flyover निर्माण प्रस्तावित है, जिससे बन जाने से रीवा जाम से मुक्त होगा |
पत्रकारिता विश्वविद्यालय का निर्माण | Construction of Journalism University
रीवा क्षेत्र हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, यहां पर पहले से ही इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज स्थापित है. इसी कड़ी में. राजेंद्र शुक्ला जी द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पत्रकारिता विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में नए नए प्रतिभावान छात्र तैयार हूं,और भारत इस क्षेत्र में अग्रणी बने |
स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण | Construction of sports complex
केवल पढ़ाई से मनुष्य का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता इनके लिए खेलकूद भी आवश्यक है, इसी को लक्ष्य मानकर उनके द्वारा स्टेडियम के बगल में एक भव्य sports complex का निर्माण कराया गया है,जिसमें विभिन्न तरह की खेलकूद आयोजित हो सकते हैं,और बच्चों को विभिन्न खेलों का आनंद मिल सकता है,जो कि इस क्षेत्र में अभी तक उपस्थित नहीं था |
भविष्य की योजनाएं | Future plans
रीवा में जल्दी इनके प्रयासों के द्वारा airport का निर्माण हो रहा है,जिसके बन जाने से बाहर से भी रीवा की कनेक्टिविटी हो जाएगी जिसका मुख्य लाभ यह होगा कि क्षेत्र में बड़ी इंडस्ट्रीज आएंगी और उच्च गुणवत्ता के डॉक्टर यहां पर आसानी से आ सकेंगे जिससे मरीजों का इलाज अच्छे से संभव हो पाएगा और योजनाओं की बात करें तो यहां पर itpark , echo park , river front का भी निर्माण हो रहा है,जिसके बन जाने से रीवा बड़े-बड़े शहरों जैसे कि इंदौर और भोपाल को मात देने लगेगा |
शहर में एयरपोर्ट बनने से उस क्षेत्र का विकास कैसे अचानक बढ़ जाता है ? How does the construction of an airport in a city suddenly increase the development of that area ?
अगर कोई आपसे बोले कि ट्रेन से दिल्ली जाना है, तब आप बोलेंगे कि रीवा को रात में बैठेंगे और सुबह तक दिल्ली पहुंच जाएंगे लेकिन यही aero plane की बात हो तो कुछ ही समय में आप दिल्ली पहुंच सकते हैं,आइए जानते हैं,इसके बनने से क्या-क्या लाभ होते हैं |
एयरपोर्ट बनने से कोई भी इंडस्ट्रीज उस क्षेत्र में आती है,क्योंकि किसी को अगर लंबी दूरी से आना है,तो कम समय में वहां तक पहुंच सकता है,उसी तरह मेडिकल इंडस्ट्रीज में भी एक्सपर्ट डॉक्टर आसानी से कुछ ही समय में दिल्ली हो या मुंबई से क्षेत्र में पहुंच सकते हैं,ज्यादातर आईटी इंडस्ट्रीज एयरपोर्ट क्षेत्र को प्रेफर करती हैं |
River front क्या है ? | What is river front in hindi
अगर आपने नदी को देखा होगा तो उसके किनारे में खाली स्थान रहते हैं,अगर नदी किसी शहर से जा रही हो तब उसके दोनों तरफ चबूतरे का निर्माण और decoration जिसमें software enabled lighting arrangement और लोगों के टहलने के लिए स्थान निश्चित होता है,riverfront कहा जाता है |
echo park क्या है ? | What is echo park in hindi
प्राकृतिक रूप से संरक्षित क्षेत्र जिसमें चारों तरफ वन्यजीव और पेड़ पौधे हो echo park कहां जाता है,इसके बनने से प्रकृति का संरक्षण और पानी का अपव्यय कम होता है, और पर्यावरण संरक्षित होता है |
राजेंद्र शुक्ला जी के Hobbies क्या-क्या है | What are the hobbies of Rajendra Shukla ji ?
Hobbies में दोस्तों से मिलना और बातें करना,तैराकी और टूरिज्म उनके मुख्य शौक हैं |
आज के पोस्ट में हमने क्या जाना
दोस्तों आज के पोस्ट में हमने रीवा के विधायक और अभी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने अपने क्षेत्र में कौन-कौन से विकास के कार्य किए और भविष्य में कौन सी योजनाएं आने वाली है, उसके बारे में जानकारी प्राप्त की |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो , तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |
धन्यवाद |