January 7, 2025

कोडिंग क्या है आश्चर्यजनक लाभ |What is coding ,its amazing benefits hindi

coding kay haiअगर आप अपने परिजन को कुछ लिखकर भेजना चाहते हैं तो उसे क्या कहते हैं,आपका जवाब होगा कि पत्र उसी तरह अगर आपको सॉफ्टवेयर बनाना है,तो आपको fronthand  या backhand programming करनी पड़ेगी. Fronthand kay hai , backhand kay hai  यह आपको आगे पोस्ट में बताया जाएगा अभी आप यह जान लीजिए कि सॉफ्टवेयर बनाने के लिए जो प्रोग्राम लिखने पड़ते हैं उसे ही कंप्यूटर के भाषा में Coding कहा जाता है| कोडिंग कई तरह की होती हैं,आइए जानते हैं,coding kay hai , amazing benefits in hindi  इसके बारे में

what is coding in hindi

कोडिंग क्या है ? What is Coding in Hindi

सॉफ्टवेयर जैसे कि गूगल सर्च इंजन या ट्विटर इनको बनाने के लिए हमें मशीन को  instruction देना पड़ता है,इन्हीं instructions को  code  कहते हैं | और इस process को coding कहते हैं | और इन codes को लिखने वालों को programmer कहते हैं | कोडिंग का एक सामान्य उदाहरण नीचे बताया जा रहा है   :—          

simple c# code

string message = “Hello positivehindi!!”;

            Console.WriteLine(message);

Frontend  coding kay hai

आपने वेबसाइट तो देखा ही होगा आपको आपकी वेबसाइट में जो सामने दिखाई देता है,जैसे की डिजाइनिंग यूजर इंटरफेस जैसे कि मीनू बार इनको बनाने के लिए वेब डेवलपर को Frontend  coding करना पड़ेगा इसके लिए उन्हें HTML, CSS, और JavaScript आनी चाहिए जोकि फ्रंट एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |

Backend coding kay hai

उसी तरह. वेबसाइट में जो पार्ट दिखाई नहीं देता जैसे कि डेटाबेस में कैसे डाटा इंसर्ट हो रहा है,अपडेट या डिलीट हो रहा है,यह यूजर को दिखाई नहीं पड़ता है,इसके लिए Backend coding करनी पड़ती है,इसके लिए आपको java , net. आनी चाहिए ,ऐसी प्रोग्रामिंग को Backend coding कहते हैं |

कोडिंग के अद्भुत फायदे | Coding amazing benefits in Hindi

अगर आप कोई चीज सीखना चाहते हैं,तब आपको उसके फायदे और नुकसान क्या है,जाना जरूरी है जैसे कि उदाहरण के तौर पर आप समझ सकते हैं कि अगर आपको तैरना आता है,तो तब आप कभी भी संकट के समय में, नदी को तैर कर पार कर सकते हैं,उसी तरह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज में कोडिंग सबसे इंपोर्टेंट पार्ट है,क्योंकि इसके द्वारा ही सॉफ्टवेयर बनते हैं,इसलिए इसके बेनिफिट जानना बहुत जरूरी है,आइए जानते हैं कि इसके अमेजिंग बेनिफिट्स amazing benefits क्या-क्या है :-

उच्च भुगतान वाली नौकरियां | High paying job

अगर आपको कोडिंग में इंटरेस्ट है,तब आप इसे learn kar High paying job प्राप्त कर सकते हैं,क्योंकि सॉफ्टवेयर जोकि कोडिंग के द्वारा ही बनते हैं,उनकी फॉरेन कंट्रीज में हाई डिमांड है |

स्मार्ट सॉफ्टवेयर का निर्माण | Smart software development

अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कोडिंग के द्वारा ही सॉफ्टवेयर बनता है,अगर कोई आपसे पूछे कि गूगल के क्या-क्या फायदे हैं,तब उसे आप इसके अनगिनत फायदे बता सकते हैं,सबसे पहला बेनिफिट यह है, कि आप आसानी से इसमें कुछ भी टाइप कर उसका रिजल्ट कुछ सेकंडो में प्राप्त कर सकते हैं,यही कार्य अगर आपको मैनुअली करना पड़े तो आपको हो सकता है, 1 से 2 दिन लग जाए | 

स्वास्थ्य संबंधी लाभ |Health benefits

कुछ साल पहले तक आपको अगर कोई टेस्ट कराना हो तो उसका रिजल्ट आने में महीनों लग जाते थे,और वह भी आपके घर के पास नहीं होता था अब सॉफ्टवेयर इनेबल्ड मशीनें आ जाने के कारण यही कार्य  24 घंटे के अंदर हो जाता है,और इसका रिजल्ट आपके मोबाइल में ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से मिल जाता है,जिससे स्वास्थ्य संबंधित जांच कराने में  क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, यह आप खुद ही महसूस कर सकते हैं | 

भविष्य की टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में योगदान | Contribution to future technology development

क्या आप बता सकते हैं,कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल सॉफ्टवेयर कैसे बनते हैं,इसका आसान जवाब है,कि कोई भी सॉफ्टवेयर बिना कोडिंग के नहीं बन सकता इसके लिए आपको कोड लिखना ही पड़ेगा चाहे क्लाउड कंप्यूटिंग सॉफ्टवेयर ho ,या एआई इनेबल सॉफ्टवेयर ho ,सभी को बनाने में कोडिंग का महत्वपूर्ण योगदान है,भविष्य में यह हो सकता है,कि कोड मशीनों द्वारा लिखा जाए ,लेकिन उस मशीन को बनाने वाला भी तो आदमी ही है,वह मशीन भी कोर्ट के द्वारा ही बनाई जाएगी,इसलिए भविष्य में इसका उपयोग उज्जवल है | 

समय की बचत | Saving time

कोडिंग से बनने वाले सॉफ्टवेयर आपके कीमती समय को बचाते हैं,इसे आप ऐसे समझ सकते हैं,कि अगर आप ईमेल का उपयोग नहीं करते हैं,तब किसी को पत्र आप को भेजना हो चाहे वह ऑफिशियल हो या पर्सनल डाक के माध्यम से चाहे वह रजिस्ट्री हो या स्पीड पोस्ट भेजने में कम से कम 10 से 15 दिन लग सकते हैं,लेकिन सॉफ्टवेयर इनेबल्ड जीमेल जिसका उपयोग ईमेल भेजने में किया जाता है,आप किसी को भी पत्र उसके ईमेल आईडी में सेकंड में  भेज सकते हैं,चाहे वह आदमी दुनिया के किसी भी कोने में हो इससे आपकी कीमती समय की बचत होगी |

इन 5 पॉइंट से आप समझ गए होंगे कि सॉफ्टवेयर कैसे हमारे जिंदगी को बदल रहा है,और भविष्य में आश्चर्यजनक रूप से हमारा जीवन इनके प्रभाव से अछूता नहीं रह जाएगा |

आज के पोस्ट में हमने क्या जाना

 coding kay hai ,  amazing benefits in hindi के बारे में हमने आज की पोस्ट में जानकारी प्राप्त की |

     

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →