January 5, 2025

मोबाइल एप्स फ्रॉड क्या है ? इससे कैसे बचें |What is Mobile Apps Fraud? how to avoid it

What is Mobile Apps Fraud ? how to avoid it in hindi
mobile apps fraud

(#mobile apps fraud kay hai)  मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के उपरांत अगर आपके अकाउंट से बिना आपके परमिशन से पैसा निकल जाए तब ऐसे ऐप को fraud app  कहते हैं, और इस तरह के  फ्रॉड को mobile apps fraud  कहा जाता है,आज की पोस्ट में  हम जानेंगे कि इसे कैसे रोक सकते हैं |

मोबाइल एप्स  फ्रॉड क्या है ? What is mobile apps fraud in hindi

किसी ब्रांडेड कंपनी के नाम का उपयोग कर  mirror image app जिसे आप एप स्टोर  या  प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के एवज में भुगतान कर दें  तब ऐसे ऐप को Fraud  app करते हैं,और इस तरह के फ्रॉड को mobile apps fraud कहते हैं |

मोबाइल ऐप फ्रॉड कितने प्रकार के होते  हैं ? What are the types of mobile apps fraud in hindi

Mobile apps fraud  को तीन भागों में बांटा जा सकता है, जिनके नाम हैं :- 

  1. Mirror image app fraud
  2. Adware  fraud app
  3. Malware fraud app

1. Mirror image app fraud

जब आप मार्केट में कोई ब्रांडेड कंपनी का कपड़ा खरीदने जाते हैं, जिसके लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन उपयोग करने के बाद आपको पता चलता  है,क्या डुप्लीकेट है| उसी तरह ऐप बनाने वाली कंपनियां मिरर इमेज या कहीं तो same app जो ब्रांडेड ऐप मार्केट में ज्यादा प्रचलन में है, के समान नया ऐप उसी नाम से बनाकर लोगों से उसे डाउनलोड करने के एवज में भुगतान करने का  इंस्ट्रक्शन देती है, अगर आपने ऐप डाउनलोड करने के एवज में भुगतान कर दिया तब आप mirror image app   fraud के शिकार हो जाएंगे  |

2-Adware  fraud app

ऐसे एप्स जिसे आप बिना रेटिंग देखें गूगल प्ले स्टोर, एप स्टोर से डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके डाउनलोड होते ही काफी संख्या में advertisement आपके मोबाइल पर आने लगते हैं, इस तरह की ऐप अपने आप को छिपा लेते हैं, जिससे इन्हें आसानी से मोबाइल स्क्रीन से रिमूव ना किया जा सके Adware fraud app करते हैं, इसके निर्माता को जो ऐड पॉपुलर होते हैं, उस के माध्यम से कमाई होती है |

3-Malware  fraud  app

यह सबसे खतरनाक  mobile apps fraud कि श्रेणी में आता है, क्योंकि जैसे ही आप इस तरह के ऐप को डाउनलोड करते हैं,आपके मोबाइल में वायरस जो malware  भी हो सकता है,इंटर कर जाता है, और आपके mobile की फाइलें और आपका गुप्त डाटा जैसे अकाउंट डिटेल, डेबिट कार्ड डिटेल आपकी पर्सनल जानकारी और साथ में साथ यूज़र आईडी पासवर्ड भी चुरा कर थर्ड पार्टी को सेंड कर देता है |

Mobile app fraud से कैसे बचें  | How To Avoid Mobile App Fraud

mobile apps fraud से बचना बिल्कुल आसान है, इसको आप एक example से समझ सकते हैं,जैसे कि आप किसी ब्रांडेड सामान को दुकान पर खरीदने जाते हैं, तब आपको उसके टैग और क्यूआर कोड को सही तरीके से जांच लेना चाहिए और जब भी आप इस तरह का सामान खरीदें तब रेफूटेड शोरूम से ही जाकर खरीदना चाहिए उसका एड्रेस कंपनी की वेबसाइट पर  जाकर चेक कर लेना चाहिए इससे आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं,उसी तरह mobile app fraud से बचने के लिए आप निम्न  steps आजमा सकते हैं :-

1.#App download करने से पहले #app review चेक करें :-

प्ले स्टोर से या एप स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय उस ऐप का manual review आपको अच्छे से कर लेना चाहिए इसमें आपको सबसे पहले लोगों का रिव्यू उस ऐप के बारे में क्या है, देख लेना चाहिए साथी आपको यह भी देखना चाहिए कि वह app कितनी बार डाउनलोड किया गया है,अगर उसका डाउनलोड कम है सब ऐसे ऐप को आप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए इस तरह आप मैनुअली उस ऐप के बारे में अपनी राय बना सकते हैं |

2.#Third-party websites का उपयोग सावधानी से करें  :-

आजकल ज्यादातर fraud apps  #Third-party websites के द्वारा ही आपके मोबाइल में डाउनलोड किए जाते हैं, इसलिए हमें इन वेबसाइटों पर जाते समय  pop up blocker safety इनेबल  कर देना चाहिए जिससे  इस तरह के ऐप आपके मोबाइल में इंटर ना हो पाए  |

3.#Use  Anti Malware  software  : –

जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग करते समय आप अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस इंस्टॉल करके रखते हैं जो आपके कंप्यूटर की वायरस के खतरे से रक्षा करता है, उसी तरह मोबाइल में भी हमें अच्छी क्वालिटी के एंटीवायरस या Anti Malware software का उपयोग करना चाहिए | जिससे आपका मोबाइल  fraud apps से सुरक्षित  रह पाए |

Question || Answer

Question –  Mobile apps fraud की कंप्लेन हो सकती है ?

Answer  – हां बिल्कुल Mobile apps fraud  होने पर आप इसकी कंप्लेंट पुलिस के साइबर सेल में कर सकते हैं |

निष्कर्ष | Conclusion

ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर आप #mobile apps fraud से आसानी से अपने मोबाइल को बचा सकते हैं, साथ ही साथ अपने पैसे को भी आप इस तरह के fraud app से बचा सकते हैं|अगर आपको  यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स को यह पोस्ट जरूर फॉरवर्ड करिए  |

 बहुत-बहुत धन्यवाद !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →