January 7, 2025

OpenAI क्या है और कैसे कार्य करता है | What is OpenAI and its working

Open AI kay hai इसे समझना बिल्कुल आसान है,ओपन आई के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि खुला हुआ कोई भी इसके अंदर जाकर. कार्य कर सकता है. इसके लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है,. जैसे कि आपका घर का दरवाजा. अगर खुला है, तब उसमें कोई भी अंदर प्रवेश कर सकता है, जबकि बंद होने पर. आपकी अनुमति के बिना कोई भी अंदर नहीं जा सकता. आइए जानते हैं टेक्निकल लैंग्वेज में ओपन आई क्या है और यह कैसे कार्य करता है  |

OpenAI  क्या है  ?

OpenAI kay hai
OpenAI

क्या आप मेरे एक सवाल का जवाब दे सकते हैं,अगर आप  मानवता की भलाई के लिए कोई कार्य करना चाहते हैं. तब क्या आप. इसके लिए कोई पैसा लेंगे. आपका जवाब होगा नहीं. उसी तरह OpenAI जिसे आप ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  सकते हैं, एक तरह की. रिसर्च. प्रयोगशाला है,जिसका. गठन. सैन फ्रांसिस्को में 2015 में Sam Altman, Reid Hoffman, Jessica Livingston, Elon Musk, Ilya Sutskever, Peter Thiel  के द्वारा किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य. गरीबों की भलाई के लिए ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का निर्माण करना. जिसका उपयोग कर मानवता की भलाई की जा सके. |

ओपन एआई के गठन का मुख्य उद्देश्य क्या है  | What is the main objective of the formation of OpenAI  in Hindi

ओपन एआई  के गठन के मुख्य उद्देश्य को आप. पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं से समझ सकते हैं :–

मेडिकल क्षेत्र | Health sector

मेडिकल क्षेत्र स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र है, जिसमें  ओपन एआई  का उपयोग कर  advance software का  निर्माण. करने की आवश्यकता है,जिससे ऑपरेशन में होने वाली दिक्कतों को artificial intelligence द्वारा दूर किया जा सकता है,जहां एक हार्ड का ऑपरेशन करने में पूरी टीम की आवश्यकता होती है,वही आर्टिफिशियल इनेबल. इंटेलिजेंस मशीनों द्वारा एक ही डॉक्टर द्वारा किया जा सकता है,जिससे ऑपरेशन में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है,और गलती होने की संभावना भी कम होती है |

यातायात क्षेत्र | Transportation sector

यातायात क्षेत्र में OpenAI का उपयोग कर आर्टिफिशियल  इनेबल  transportation system का निर्माण किया जाएगा. जिससे दुर्घटनाओं  में कमी आएगी. और लोगों की जान की रक्षा होगी | ओपन एआई  इनेबल. सॉफ्टवेयर सिस्टम जो कि  cloud computing का उपयोग कर. हर जगह इंटरनेट के माध्यम से उपस्थित रहेंगे. जिसका उपयोग. ट्रांसपोर्ट सिस्टम में आसानी से किया जा सकेगा और इसकी लागत पहले से काफी कम होगी. 

शिक्षा का क्षेत्र |Education sector

भविष्य में एजुकेशन सेक्टर. सबसे महत्वपूर्ण. क्षेत्र होने वाला है, क्योंकि यहीं से निकलकर. एक्सपर्ट. वर्कफोर्स. हमें. मिलेंगे. यह तभी ही संभव है जब. अच्छी शिक्षा. बच्चों तक पहुंचे. चाहे वह किसी भी. वर्ग विशेष के हूं. यह तभी संभव है जब. हम. अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा. बेस लेवल तक. पहुंचा पाएंगे ओपन एआई आ जाने से. यह काम आसान हो जाएगा. क्योंकि इंटरनेट जो कि पहले से काफी सस्ता हो गया है. के द्वारा ओपन एआई इनेबल सॉफ्टवेयर बच्चों के घरों तक. पहुंच जाएंगे. जिससे वह अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा पा सकेंगे |

Open AI  कैसे कार्य करता है  ? | How Open AI works in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. की तरह ही ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. कार्य करता है,इसकी पूरी जानकारी आप मेरे पोस्ट what is artificial intelligence in hindi के द्वारा ले सकते है, यह  आपके पुराने अनुभवों को इकट्ठा कर भविष्य में होने वाली. घटनाओं की. गणना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कर लेता है |

ChatGPT क्या है  ? | What is ChatGPT in Hindi

ChatGPT एक ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस tools है,जो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर आपके सामने दिखाता है,इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,मान लीजिए आपको यह जानना है, कि computer चलाने के लिए आपको क्या क्या आना चाहिए ChatGPT सबसे सटीक जवाब आपके सामने प्रस्तुत कर देगा जबकि search engine हजारों websites के लिंक आपके सामने प्रस्तुत करेगा जिसमें से आपको  अपना उत्तर चुनना पड़ेगा जिसमें काफी समय लग सकता है,लेकिन  ChatGPT आपके सामने उत्तर प्रस्तुत करेगा |

ओपन एआई  और AI  में क्या अंतर है  | What is the difference between Open AI and AI in Hindi

AI और ओपन एआई में मुख्य अंतर इसका licence free होना है,इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं, कि जैसे आप Sql server  को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लाइसेंस फीस देना पड़ता है,लेकिन MySQL के लिए आपको कोई भी लाइसेंस फीस नहीं देनी पड़ती है. क्योंकि यह फ्री ऑफ कॉस्ट है, इसी तरह ओपन एआई भी कार्य करता है |

ओपन एआई का भविष्य क्या है ? | Future of OpenAI in Hindi

इसका भविष्य उज्जवल है, इसके द्वारा निर्मित app ChatGPT सबसे ज्यादा download किया जाने वाला app बन गया है. देखते हुए हम कह सकते हैं कि भविष्य में ओपन एआई द्वारा निर्मित mobile apps हर क्षेत्र में मौजूद होंगे. चाहे वह एजुकेशन हो या सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज हो या हेल्थ सेक्टर हो. इसके द्वारा निर्मित टूल का उपयोग कर. लोगों का समय बचेगा साथ हीं कार्य की लागत भी कम होगी  |

Top Five OpenAI Products | apps कौन-कौन से हैं | What are the Top Five OpenAI Products in Hindi

इसके Top Five  products  के बारे में जानकारी  नीचे  दी जा रही है  :-

DALL-E

इसका उपयोग  digital images generate करने के लिए होता है, जैसे कि  इस model को आपने बोला कि मुझे dancing elephant का image बना कर दो तब यह  एआई का उपयोग कर  digital images generate कर देगा. जो कि अन्य images से  अलग होंगी.

OpenAI Five

आपने शतरंज तो  खेला. ही होगा. अगर वही शतरंज. मशीनें खेलने लगे. और सामने आप हैं, तब आप बता सकते हैं, कि कौन जीतेगा. जो ज्यादा एडवांस और तेज होगा. उसी की विजय होगी OpenAI Five  एक  वीडियो गेम क्रिएटर   Computer program  है, जिसे ओपन एआई द्वारा डिवेलप किया गया है. |

GPT-3

इस का फुल फॉर्म Generative Pre-trained Transformer 3(GPT-3) है, जीसे 2020 में लॉन्च किया  गया  था , जिसका उपयोग लेटर राइटिंग  कंटेंट राइटिंग  किया जाता है, इसे आप के एक उदाहरण से समझ सकते हैं, जैसे कि किसी भी पेपर में समाचार लिखने के लिए हमें एक्सपोर्ट राइटर की जरूरत पड़ती है, अगर यही काम मशीन द्वारा किया जाने लगे तब ऐसे टूल को हम GPT-3 कह सकते हैं, जो कि आज संभव हो गया है |

ChatGPT

किसी भी  search engine द्वारा  query search करने पर  आपके सामने. बहुत सारे रिजल्ट आते हैं, जिसमें  से. आपको अपने उत्तर को चुनना पड़ता है, लेकिन ChatGPT  का उपयोग कर आप अपने रिजल्ट को  text form में. प्राप्त कर सकते हैं. |

OpenAI Codex

Computer program लिखने के लिए हमें  programmer  की आवश्यकता होती है, जो codes generate  करते हैं. जिससे software  का निर्माण होता है, अगर इन्हीं प्रोग्रामर की जगह. मशीनें ले ले और वह खुद ही कोड जनरेट करने लगे इस तरह के tool को OpenAI Codex कह सकते हैं, क्योंकि इसका भी काम codes generate करना है. इसका उदाहरण आप Visual Studio Code और  GitHub Copilot  में देख सकते हैं |

निष्कर्ष 

आज की पोस्ट में हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  के एक और आयाम  ओपन एआई के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसके प्रकार. और भविष्य में यह कैसे  हमारे जीवन को प्रभावित करेगा. के बारे में जानकारी प्राप्त की |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →