solar park भारत में ज्यादातर बिजली कोयले से प्राप्त होती है,और यह भी सीमित समय के लिए ही है,लेकिन क्या आप बता सकते हैं,ऊर्जा का एक ऐसा भी स्रोत है,जो अक्षय है,जिससे किसी भी तरह का वायु प्रदूषण नहीं होता है,इसका जवाब है,सूर्य से मिलने वाली सोलर एनर्जी जिसका उपयोग कर हम कितनी भी ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं,यह ऊर्जा सोलर पैनल के माध्यम से ही संग्रहित होती है,इन सोलर पैनल को लगाने के लिए हमें काफी भूमि की आवश्यकता होती है,इसी भूमि क्षेत्र को हम जहां पर लाखों के तादाद में सोलर पैनल लगे हो solar park , solar farm, solar power plant के नाम से जानते हैं,आईए जानते हैं,यह कैसे कार्य करता है और यह क्या है ?
सोलर पार्क क्या है ? What is solar park in Hindi
Contents
आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए solar panel जिसे grid connected photovoltaic power system कहते हैं,को solar park, solar farm, solar power plant कहा जाता है,जिसका मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर विद्युत का उत्पादन है |
solar park की क्या-क्या विशेषताएं हैं | What are the features of solar park ?
भारत में ज्यादातर घरों में बिजली थर्मल पावर प्लांट जो कि कोयले के द्वारा चलता है, प्राप्त होती है,जिसके कारण वायु ध्वनि अन्य तरीके के पॉल्यूशन होते हैं,आज हम जानते हैं,सोलर पार्क की क्या-क्या विशेषताएं हैं
वातावरण संतुलित होना | Balanced environment
सोलर पैनल के द्वारा बनी हुई बिजली से वातावरण प्रदूषित नहीं होता है,और वातावरण में संतुलन स्थापित होता है जिसके कारण हमें वायु पॉल्यूशन के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव होता है |
लागत में कमी होना | Cost reduction
थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने में हमें काफी धन खर्च करना पड़ता है,और हमें खदानों से कोयला मंगवाना पड़ता है,जिसमें भारी लागत आती है,जबकि सोलर पैनल का उपयोग करते समय हमें केवल बिजली के लिए सूर्य की रोशनी की आवश्यकता होती है,जो की असीमित है और फ्री है |
लगाने में आसान | Easy to apply
सोलर पैनल बनाने में हमें थर्मल पावर प्लांट बनाने से कम समय लगता है,और इसे कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है,मान लीजिए आपके घर की छत खाली पड़ी है, तब आप सोलर पैनल का उपयोग वहां पर लगाकर उसे बिजली प्राप्त कर सकते हैं, यह मुख्य विशेषताएं हैं जब हम सोलर पार्क बनाते हैं, तब हमें जानना जरूरी है |
भारत में शीर्ष 5 सौर शहर | Top 5 solar park
पावागडा सोलर पार्क, कर्नाटक क्षमता 2,050 मेगावाट
कुरनूल अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क, आंध्र प्रदेश क्षमता 1000 मेगावाट
नेप कुंटा – आंध्र प्रदेश क्षमता 978.5 मेगावाट
चरणका सोलर पार्क, गुजरात क्षमता 790 मेगावाट
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर, मध्य प्रदेश 750 मेगावाट
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर 750 मेगावाट दुनिया के सबसे बड़े एकल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक है,जो 1590 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।
Agrivoltaics क्या है | What is Agrivoltaics in hindi
सोलर सिटी या solar park ज्यादातर वह लगाए जाते हैं,जहां पर भूमि उपजाऊ नहीं है,लेकिन ऐसी जगह जहां पर सोलर पैनल लगाने के बाद भी खेती का कार्य किया जा सके Agrivoltaics कहा जाता है,एक अध्ययन से पाया गया है, कि यह उन फसलों के लिए वरदान है,जहां पर ज्यादा सूर्य की रोशनी की आवश्यकता नहीं होती है,वहां पर इस सिस्टम को लगाया जा सकता है |
सोलर सिटी कैसे स्थापित करें
अगर आप सोलर सिटी स्थापित करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ेगी :-
भूमि | Land
यह सबसे महत्वपूर्ण अवयव है सोलर सिटी स्थापित करने में भूमि ऐसी होनी चाहिए जो उपजाऊ ना हो और जहां 12 महीने सूर्य की रोशनी मिलती हो ऐसे स्थान का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है |
जरूरी उपकरण | Necessary equipment
सोलर सिटी स्थापित करने के लिए सबसे जरूरी उपकरण photovoltaic solar panel है,सोलर पैनल के बाद सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, Solar inverter जो सोलर पैनल से आने वाली एनर्जी को DC से AC में कन्वर्ट करें और उसको ग्रेड में भेजें जहां से उसकी सप्लाई पहले से तय जगह पर हो पाए |
Solar inverter क्या है ?
सोलर एनर्जी से प्राप्त हुई ऊर्जा को जो कि direct current के रूप में मिलती है,उसे utility frequency alternating current में बदलने वाले उपकरण को Solar inverter कहते हैं |
पोस्ट से हमने क्या जानकारी प्राप्त की
आज की सबसे बड़ी जरूरत बिजली है,क्योंकि इसके द्वारा ही हम कंप्यूटर हो या मशीन यह कंप्यूटर से चलने वाले सॉफ्टवेयर चला सकते हैं,और भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी भी इलेक्ट्रिसिटी से ही चलेगी सोलर एनर्जी भविष्य की एनर्जी है,और इसके उपयोग होने से किसी भी तरह का वायु प्रदूषण नहीं होता है |
आज के पोस्ट में हमने यही जाना अगर आपको यह पोस्ट लगी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |
धन्यवाद |